Blog by vanshika pal | Digital Diary
" To Present local Business identity in front of global market"
" To Present local Business identity in front of global market"
Digital Diary Submit Post
जैसे कि हम सभी जानते है कि आज कल व्यक्ति गलत संगत में पड़ता जा रहा है ।जैसे चोरी डकैती , जुआ सट्टा, ब्लैकमेलिंग और नशीलेपदार्थ का सेवन करने लगा है
आखिर ऐसा क्यों हो रहा है?
क्या आप जानते हैं इसकी वजह क्या हो सकती है?
रोजगार न मिलने के कारण व्यक्ति को अच्छा खाना कपड़ा मकान आदि की समस्या होती है।
अगर किसी व्यक्ति के पास जॉब नहीं है तो उसके पास खाना कपड़ा मकान और वह अपनी बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त नहीं करा पाता।
किसी व्यक्ति के पास जॉब नहीं होती तो उनके परिवार वालों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
जब स्किल्स और टेक्निकल पर्सन को जॉब नहीं मिल पाता और वह किसी वजह से किसी गलत संगत में पड़ जाता है तो वह टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके गलत साइबर अपराध करने लग जाता है।
और आपने देखा होगा कि अधिकतर लोग सरकारी नौकरी के पीछे भाग रहे होते हैं और उन्हें चार पांच साल तक तैयारी करने के बावजूद वह कंपटीशन में नहीं निकाल पाते है। इसके बाद वे दूसरी कोई जॉब भी नहीं कर सकते क्योंकि उन्हें कोई टेक्निकल स्किल्स नहीं आती होगी तो उनके आगे का जीवन बेकार हो जाता है। अगर किसी के पास जॉब नहीं है तो उसके मन में एक विचार आने लगता है जो कि आत्महत्या का होता है।
आपने देखा होगा कि आज कल महिलाओं को पुरुषों से कम समझा जाता हैं। अगर महिलाओं के पास रोजगार होता तो महिलाओं को पुरुष से कम ना समझा जाता अर्थात समाज में दोनों एक समान होते और महिला आत्मनिर्भर होती।
जैसे कि किसी महिलाओं को पापड़ बनाना ब्यूटीशियन का काम और सिलाई कढ़ाई आदि का काम आता हूं मगर उनके पास ऐसा कोई माध्यम ना हो जिससे वह अपने आप को रिप्रेजेंट कर सके।
अगर देश में लोगों को रोजगार नहीं मिलेगा तो देश में गरीबी की समस्या बढ़ जाएगी।
Read Full Blog...--icon----> --icon---->