Blog by Sanjeev panday | Digital Diary

" To Present local Business identity in front of global market"

Meri Kalam Se Digital Diary Submit Post


 स्टॉर ऑफिस एक परिचय (Introduction to Star Office)


 स्टॉर ऑफिस-एक परिचय (Introduction to Star Office) सारांश इस अध्याय के अंत में आप निम्न विषयों से परिचित होंगे  स्टॉर ऑफिस लाँच करना स्टॉर आफिस के विभिन्न इन्टरफेसिंग एलिमेंट्स (Interfacing Elements)  स्टॉर ऑफिस के फीचर  स्टॉरराइटर (StarWriter) की सहायता से कार्य करना स्टॉरइम्प्रेस (StarImpress) की सहायता से कार्य करना स्टॉरकैल्क (StarCale) की सहायता से कार्य करना स्टॉर ऑफिस एक... Read More

 स्टॉर ऑफिस-एक परिचय (Introduction to Star Office)

सारांश

इस अध्याय के अंत में आप निम्न विषयों से परिचित होंगे

 स्टॉर ऑफिस लाँच करना

स्टॉर आफिस के विभिन्न इन्टरफेसिंग एलिमेंट्स (Interfacing Elements)

 स्टॉर ऑफिस के फीचर

 स्टॉरराइटर (StarWriter) की सहायता से कार्य करना

स्टॉरइम्प्रेस (StarImpress) की सहायता से कार्य करना

स्टॉरकैल्क (StarCale) की सहायता से कार्य करना

स्टॉर ऑफिस एक एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर है जिसे विभिन्न आपरेटिंग सिस्टम्स पर कार्य करने हेतु डिजाइन किया गया है। एक सामान्य परिवेष दर्शाने हेतु स्टॉर ऑफिस अपने स्वयं के डेस्कटॉप का उपयोग अथवा निर्माण करता है जिसे स्टॉर डेस्कटॉप (star desktop) कहते हैं। अतः स्टॉर ऑफिस द्वारा जो डेस्कटॉप प्रदर्शित किया जाता है वह माइक्रोसॉफ्ट विन्डोज़ आपरेटिंग सिस्टम (Microsoft Windows Operating System) के डेस्कटॉप से मिलता-जुलता है।

 

स्टार्ट बटन (start button), टॉस्कबॉर (taskbar) तथा विन्डोज डेस्कटॉप 

दर्शाये जाने वाले समस्त आईकॉन स्टॉर ऑफिस के डेस्कटॉप पर उपलब्ध है।

 

विन्डोज परिवेष में उपयोग किये जाने वाले आईकॉन की तरह इनका उपयोग कर सकते हैं।

स्टॉर ऑफिस डेस्क्टॉप विन्डो

स्टॉर ऑफिस के मूल तत्व और उनकी कार्यप्रणाली

 

(Basic Elements of Star Office and its functionality)

 

स्टॉर ऑफिस को शुरू करने के लिए स्टार्ट प्रोग्राम स्टॉर आफिस 5.1 (Start → Programs → Star Office 5.1) क्लिक करें।

स्टॉर ऑफिस डेस्कटॉप प्रदर्शित होता है। डिफॉल्ट के रूप में, इन्टेग्रेटेड डेस्कटॉप व्यू (Integrated Desktop view) निम्नरूप से प्रदर्शित होता है। इस व्यू में स्टॉर ऑफिस डेस्क्टॉप पूरी स्क्रीन पर छा जाता है।

इसे स्टॉर ऑफिस एक्स्टेन्डेड एक्स्प्लोरर विन्डो (Star Office Extended Explorer Window) कहते है।

 

स्टॉर ऑफिस के मूल एलिमेंट तथा उनके द्वारा सम्पादित किये जाने वाले कार्य निम्नवत हैं:

स्टॉर राईटर (Star Writer)

टेक्स्ट डाक्यूमेंट निर्माण करना (१७

create text document)

स्पेडशीट निर्माण करना (to create spreadsheets)

स्टॉरकैल्क (Star Cak)

स्टॉरइम्प्रेस (Star Impress) प्रदर्शन निर्माण करना चित्र खींचने (to draw) हेतु उपयोग किया

स्टॉरड्रा (Star Draw)

जाने वाला साफ्वेयर

स्टॉरबेस (Star Base)

डाटाबेस निर्माण करना (to create database)

वर्डप्रोसेसिंग के तत्व

 

(Elements of Word Processing)

 

स्टॉर ऑफिस खोले जाने पर कमाण्डों का एक समूह प्रदर्शित होता है जो आपको एप्लिकेशन के अन्दर दुतगति से नेविगेट (navigate) करने की क्षमता प्रदान करता है। इसे इन्टरफेस एलिमेंट भी कहते हैं। ये इन्टरफेस एलिमेंट स्टॉर ऑफिस में उपलब्ध सभी एप्लीकेशन जैसे, स्टार राईटर स्टार कैल्क इत्यादि के लिए एक रूप हैं। वे हैं मेन टूलबॉर, ऑब्जेक्ट बॉर, स्टेटस बॉर तथा रूलर (Main toolbar, Object bar. Status bar and Ruler).

ऑब्जेक्ट बॉर इस बॉर में टेक्स्ट फार्मेटिंग के विभिन्न विकल्पों को दर्शाया गया है। स्टाइल का उपयोग किये बिना, फार्मेटिंग में उपयोग किये जाने वाले फंक्शनों को ऑब्जेक्ट बॉर में प्रदर्शित किया जाता है। इस तरह के फार्मेटिंग को बॉर फार्मेटिंग (bar formating) कहते हैं।

रूलर (Ruler): रूलर पृष्ठों का विस्तार प्रदर्शित करता है तथा टैब, इन्डेन्ट, बॉर्डर एवं कॉलम (tabs, indents, borders and columns) की स्थिति दर्शाता है जिन्हें माउस की सहायता से बदल सकते हैं। फाइल ड्राप डाऊन मेन्यु से सेव एस विकल्प चुनने की अवस्था

 

 

डाक्युमेंट को बंद करना (Closing a Document)

 

कार्य समाप्त हो जाने के पश्चात. उपयोगकर्ता द्वारा डाक्युमेंट को बंद किया जाता है। इस कार्य को फाइल क्लोस (File Close) विकल्प का उपयोग करके कर सकते हैं। एक विद्यमान (उपलब्ध) डाक्युमेंट को खोलना। (Opening an Existing Document)

एक उपलब्ध डाक्यूमेंट को खोलना।

ओपन डायलॉग बॉक्स (Open Dialog box) का उपयोग करके आप पहले से विद्यमान अथवा उपलब्ध डाक्युमेंट को खोल सकते हैं। इस बॉक्स को फाइल ओपन (File Open) ड्राप डाऊन मेन्यु से सेलेक्ट (चुनकर) करके खोल सकते हैं।

कम्प्यूटराइज़ड वर्ड प्रोसेसिंग के लाभ (Benefits of Computerized Word Processing)

स्टॉर राईटर एक वर्ड प्रोसेसर है। वर्ड प्रोसेसर एक कम्प्यूटराइज्ड टाइपराईटर की तरह है। इसके माध्यम से आप टेक्स्ट को एन्टर, एडिट, व्यवस्थित तथा प्रिंट करते हैं। आप मेमो, पत्र, प्रतिवेदन अथवा अन्य किसी भी प्रकार के डाक्युमेंट निर्मित अथवा विकसित कर सकते हैं। डाक्युमेंट में टेक्स्ट, टेबल, ग्राफ, चार्ट, इक्वेशन (समीकरण), पिक्चर तथा ड्राइंग (text, tables,

 graphs, charts, equations, pictures and drawings) निवेश (insert) अथया निहित कर सकते हैं।

मुख्य मूल कमांड (Important Basic Commands)

एक डाक्युमेंट की एन्ट्री करना (Entry of a document)

टेक्स्ट इन्सर्ट करना (Inserting Text) सारे डाक्युमेंट को टंकित करने के पश्चात, आप यदि डाक्युमेन्ट के किसी

भाग के प्रारंभ, मध्य अथवा अंत में कुछ जोड़ना चाहते हैं तो इस कार्य को आसानी से कर सकते हैं। इस कार्य को सम्पादित करने के लिए, जिस स्थान पर टेक्स्ट को इन्सर्ट करना है वहाँ कर्सर को रखें तथा वांछित नये टेक्स्ट को टाईप करें। टाईप किया जा रहा टेक्सट बढ़ता जाता है तथा डाक्युमेंट में समाहित हो जाता है। जब आप किसी टेक्सट को डाक्युमेंट में इन्सर्ट करते हैं तो डाक्युमेंट 'इन्सर्ट मोड' (INSERT mode) में रहता है। स्टेटस बॉर (Status bar) वर्तमान इन्सर्ट मोड (INSERT) को दर्शाता है। 'ओवर मोड' (OVER) दर्शाये जाने की स्थिति में प्रदर्शित टेक्सट के ऊपर ही वर्तमान (नये टाईप किये जा रहे) टेक्स्ट ओवरराइट (Overwrite) हो जाते हैं।

Standard

100% INSERT STO

स्टेटस बॉर

टेक्स्ट चुनना (Selecting Text)

टेक्स्ट चुनने के विभिन्न तरीके हैं। वे निम्नवत हैं :

शब्द को चुनना शब्द पर कर्सर को रखें तथा डबल क्लिक करें।

शब्दों का समूह चुनना प्रथम शब्द पर डबल क्लिक करें तथा बाकी टेक्स्ट के ऊपर माउस ड्रैग करें। इस प्रकार आप वांछित टेक्सट को चुन सकते हैं।

विकल्प के रूप में, इस कार्य को करने के लिए कीबोर्ड का उपयोग कर सकते हैं। शिफ्ट की और कन्ट्रोल की को एक साथ दबायें तथा एरो-की की सहायता से शब्दों का चयन (select) करें।

 सम्पूर्ण टेक्स्ट को चुनना (Selecting all text)

डाक्युमेंट में उपलब्ध सम्पूर्ण टेक्स्ट को चयनित करने हेतु कन्ट्रोल+ए की (Ctrl + A) को एक साथ दबायें। त्रुटिपूर्ण चयनित टेक्स्ट को अनसेलेक्ट (unselect) अथवा मुक्त करने हेतु चुने गये टेक्स्ट के बाहर सिंगल क्लिक करें।

 

डाक्युमेंट फार्मेट करना (Formatting the document)

 

टेक्स्ट फार्मेटिंग (Text Formatting)

 

स्टॉर राईटर विभिन्न प्रकार के फार्मेटिंग विकल्प प्रदान करता है। सामान्य रूप से उपयोग किये जाने वाले फार्मेटिंग विकल्पों को नीचे दर्शाये गये टूल बॉर में दर्शाया गया है।

फार्मेटिंग के अनेक विकल्प हैं जैसे, बोल्ड, इटालिक, अन्डरलाइन, अलाइनमेंट, नंबरिंग ऑन/ऑफ, बुलेट ऑन/ऑफ, इन्डेन्ट को बढाना, इन्डेन्ट को कम करना, फॉन्ट, रंग इत्यादि (Bold, Italic, Underline, Alignment, Numbering On/Off, Bullets On/Off, Increase indent, Decrease indent, Font, color etc.)

Standard

Times New Roman

Bi

AA

टेक्स्ट फार्मेटिंग टूलबॉर

बोल्ड : चुने हए टेक्स्ट को बोल्ड अथवा काले अक्षरों में करने हेतु, जिस टेक्स्ट को काला (गहरा) फार्मेट करना है उसे सेलेक्ट करें तथा ऊपर दर्शाये

गये आईकॉन पर क्लिक करें।

 डाक्युमेंट को एडिट करना (Editing the document)

 

टेक्स्ट को मूव करना (Moving the Text)

स्टॉर राईटर द्वारा टेक्स्ट के किसी हिस्से को अथवा सम्पूर्ण टेक्स्ट को टाईप किये बिना एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थापित कर सकते हैं। टेक्स्ट को एक डाक्युमेंट से हटा कर किसी अन्य डाक्युमेंट में पेस्ट (paste) अथवा स्थानान्तरित कर सकते हैं।

टेक्स्ट को स्थानान्तरित करने हेतु निम्न प्रक्रिया अपनाइयें:

जिस टेक्स्ट को स्थानान्तरित अथवा मूव करना है उसे चयनित करें (एडिट कट) (Edit → Cut) की सहायता से।

जहाँ आप टेक्स्ट इन्सर्ट करना चाहते हैं वहाँ कर्सर को रखें तथा (एडिट पेस्ट) (Edit → Paste) अर्थात (Edit) ड्राप डाऊन मेन्यु से (Paste) आप्शन (विकल्प) पर क्लिक करें। उपरोक्त क्रिया की-बोर्ड की सहायता से निम्नानुसार सम्पन्न कर सकते हैं: टेक्स्ट को मूव करने के लिए शार्ट कट है - कन्ट्रोल + एक्स कट, कन्ट्रोल+वी पेस्ट। (Ctrl+X→Cut, Ctrl+V Paste.)

 

टेक्स्ट को कॉपी करना (Copying the Text)

 

स्टॉर आफिस में, टेक्स्ट को सक्रिय अथवा क्रियाशील डाक्युमेंट में विभिन्न स्थानों पर कापी तथा पेस्ट (copy and paste) कर सकते हैं। टेक्स्ट को कॉपी करने हेतु पहले उसकी एक प्रति बनायें पश्चात जहाँ कॉपी की जानी है उस स्थान पर चिपका (Paste) दें। टेक्स्ट को कॉपी तथा पेस्ट करने हेतु निम्न प्रक्रिया अपनाईये:

पैराग्राफ पंक्तिबद्ध करना (Paragraph Alignment)

 

स्टॉर राईटर में टंकण (टाईपिंग) प्रारम्भ करने के पश्चात पैराग्राफ की समाप्ति तक आप लगातार टाईप कर सकते हैं। एक पंक्ति (एक लाईन टेक्स्ट) पूर्ण होने के पश्चात स्टॉर राईटर स्वतः कर्सर को क्रमशः अगली पंक्ति में ले जाता है। सिर्फ पैरा की समाप्ति पर आपको एन्टर बटन दबाना है। पैराग्राफ की फार्मेटिंग हेतु निम्न चार विकल्प उपलब्ध है

1. किसी पैरा अथवा टेक्स्ट को बाँयी ओर पंक्तिबद्ध करना। 2. किसी पैरा अथवा टेक्स्ट को दाहिनी ओर पंक्तिबद्ध करना।

3. किसी पैरा अथवा टेक्स्ट को पृष्ठ के केन्द्र से सम्मिलन करना अथवा 4. किसी पैरा अथवा टेक्स्ट को दोनों ओर से पंक्तिबद्ध करना।

एलाइनमेन्ट अथवा पंक्तिबद्ध करने की प्रक्रिया निम्नवत है:

लेफ्ट चयनित टेक्स्ट को लेफ्ट मॉर्जिन की ओर एलाइन करने हेतु पंक्ति अथवा टेक्स्ट अथवा पैरा को सेलेक्ट करें। लेफ्ट एलाइन बटन को

क्लिक करें। सेन्टर : चयनित टेक्स्ट को डाक्युमेंट के दोनों मॉर्जिन से समान दूरी तक मूव करने हेतु : जिस पंक्ति अथवा टेक्स्ट अथवा पैरा को एलाइन करना है उसे

सेलेक्ट करें। सेन्टर एलाइन बटन को क्लिक करें।

राईट : चयनित टेक्स्ट को डाक्युमेंट के राईट मॉर्जिन तक मूव करने हेतु जिस पंक्ति अथवा टेक्स्ट अथवा पैरा को राईट एलाइन करना है उसे सेलेक्ट

करें। राईट एलाइन बटन को क्लिक करें। जस्टिफाई : वर्तमान पंक्ति के सभी वाक्यों को समान अन्तराल पर समायोजन करने हेतु : जिस पंक्ति अथवा टेक्स्ट अथवा पैरा को जस्टिफाई करना है उसे

चयनित करें। जस्टिफाई बटन को क्लिक करें।

 

डाक्युमेंट की रचना तथा प्रकाशन करना (Composing and Printing the document)

 

पेज फार्मेटिंग (Page Formatting) स्टॉर राईटर में ऐसे टूल्स उपलब्ध हैं जो आपको डाक्युमेंट के पृष्ठ के संरचना अथवा लेआउट को सम्बोधित करने की क्षमता प्रदान करते हैं। इन टूल्स का उपयोग करके आप, डाक्युमेंट में पृष्ठों की शैली/ बनावट को परिवर्तित कर सकते हैं। पेज डायलॉग बॉक्स (Page Dialog box) में उपलब्ध अवयवों की सहायता से आप इस कार्य को सम्पादित कर सकते हैं। फार्मेट मेन्यु में पेज (page) विकल्प का उपयोग करके आप पेज स्टाइल विन्डो (नीचे दर्शाया गया है) खोल सकते हैं।

Page Style Standard

Dignon Page Exigust

1.25

1.00

100

Heade Four Page levos

Column For

P

Nabeing

123

Prox Pamat Letter 85 x 11 in

Landrace

Regiszue Activate

Help

Bok Paper source

From priness settings

OK

Cancel

Bezel

पेज टैब (Page tab)

पेज डायलॉग बॉक्स पेज स्टाइल' विन्डो में उपलब्ध विभिन्न अवयव निम्नवत हैं:

आर्गेनाइजर (Organizer) में पृष्ठ स्टाइल से संबंधित सेटिंग की व्याख्या उपलब्ध है।

पेज (Page) - पेज टैब में पृष्ठ के चारों ओर के मॉर्जिन (ऊपर, नीचे, दाहिने तथा बाँये) परिभाषित / निर्दिष्ट कर सकते हैं। पेपर फार्मेट में विभिन्न साइजों (नाप) के पेपर में से आपके द्वारा छापे जाने वाले पेपर की साईज दर्शा सकते हैं। पोर्ट्रेट तथा लैण्डस्केप द्वारा आप पेज पर छपने वाली सामग्री क्रमशः लम्बाई अथवा चौड़ाई में छापी जानी है इसे दर्शाते हैं। नम्बरिंग में पृष्ठों पर अंकित (छपने वाली) पृष्ठ संख्या की सूचना आप कम्प्यूटर में दर्ज कर सकते

डाक्युमेंट प्रिन्ट अथवा छापना (Printing Documents)

 

हम डाक्यूमेंट को फाइल प्रिट (File Print) आप्शन द्वारा छाप सकते है हम रोवाक्यमेताने अथवा विकल्प चयनित करने पर निम्नानुसार एक प्रिंट डायलॉग बॉक्स (Print dialog box) प्रदर्शित होता है:

Propetjes

प्रिंट विन्डो

डाक्युमेन्ट के समस्त पृष्ठों को छापने हेतु ऑल पेजेस (All pages) विकल्प का चयन करें।

इसी प्रकार पेजेस टेक्स्टबॉक्स (pages textbox) में आवश्यक पृष्ठ संख्या अथवा पृष्ठ रेंज विनिर्दिष्ट करें। पश्चात नंबर ऑफ कॉपिस अर्थात छापे जाने वाले पृष्ठों की प्रतियाँ टेक्स्टबॉक्स (Number of copies textbox) में वांछित संख्या अंकित करें, ओके क्लिक कर वांछित प्रतियाँ प्राप्त करें।

प्रिंट पिव्यू (Print Preview)

प्रिंट प्रिव्यू विकल्प प्रकाशित करने के पहले, डाक्युमेंट कैसे दीख पड़ता है इसे जानने में सहायता करता है। इसे फाइल चुनकर File Page View/Print preview द्वारा कर सकते हैं।

डाक्युमेंट को प्रकाशित करने के लिए कन्ट्रोल+पी (Ctrl+P) एक शार्टकट है।

प्रेजेन्टेशन सॉफ्टवेयर के अवयव

(Elements of Presentation Software) स्टॉरइम्प्रेस (StarImpress)

स्टारइम्प्रेस स्क्रीन के मुख्य बिन्दु निम्नवत हैं: टाइटिल बॉर (Title bar)

 

 स्लाइड तथा प्रेजेन्टेशन निर्मित अथवा विकसित करना (Creating slides and its presentation)

 

प्रेजेन्टेशन तैयार करने की विधि निम्नवत है:

आटोपाइलट डायलॉग बॉक्स (AutoPilot Dialog box) से एम्प्टी प्रेजेन्टेशन (Empty presentation) चुनें।

क्रियेट (Create) बटन को क्लिक करें। मॉडिफाई स्लाइड डायलॉग बॉक्स (Modify Slide Dialog box) प्रदर्शित किया जाएगा जिसमें विभिन्न प्रकार के लेआउट की सूची प्रदर्शित होगी।

दर्शायी गयी सूची से वांछित लेआउट को चुनें।

* मॉडिफाई स्लाइड डायलॉग बॉक्स में प्रेजेन्टेशन को दिये जाने वाले नाम के लिए दर्शाये गये स्थान में प्रत्येक स्लाइड के लिए कोई नाम निर्धारित (असाईन) करें।

आटो लेआउट सूची (auto layout list) से विनिर्दिष्ट लेआउट को क्लिक करें, जिन्हें निर्माण किया जाना है, और फिर ओके क्लिक करें। नये स्लाइड का निर्माण किया जाता है। स्लाइड तैयार करने के पश्चात् स्लाइड पर वांछित विषय टंकित इन्सर्ट (टाईप) करें पश्चात ग्रॉफिक आब्जेक्ट्स प्रतिष्ठापित करें।

 प्रेजेन्टेशन को सेव करना (Saving the Presentation)

 

स्लाइड को तैयार करने तथा टेक्स्ट को एन्टर करने के बाद, प्रेजेन्टेशन के फाइल मेन्यु से सेव (save) option) क्लिक करके सेव आइकॉन या सेव एज विकल्प (save सकते हैं। सेव एज save a डायलॉग बॉक्स

स्टॉरइम्प्रेस टाइप 5.0 के फाइल टाइप को चुनें।

प्रेजेन्टेशन बंद करना (Closing presentation)

सेव करने के पश्चात प्रेजेन्टेशन को फाइल विकल्प का उपयोग करके बंद कर सकते हैं।

क्लोस (File→ Close

पूर्व में विकसित प्रेजेन्टेशन में नये स्लाइड जोड़ सकते हैं।

* स्लाइड इन्सर्ट करने के लिए इन्सर्ट स्लाइड विकल्प (Insert Slide option) चयनित करें। इन्सर्ट स्लाइड डॉयलॉग बॉक्स (Insert

slide Dialog box) दिखाई देगा।

नाम फील्ड में नये स्लाइड के लिए नाम एन्टर करें।

आटो लेआउट (Auto Layout) चुनें।

यहाँ वांछित स्लाइड लेआउट विकल्प चुनें तथा ओके क्लिक करें।

.

स्लाइड शो निर्मित अथवा विकसित करना तथा उसका कार्यान्वयन (Creation of Slide Show and its activation)

जब स्लाइड सभी इफेक्टों के साथ तैयार हो जाता है, हम उसे देखना शुरू कर सकते हैं। प्रेजेन्टेशन पूर्ण स्क्रीन में स्टैन्डर्ड मोड में प्रदर्शित होता है। एक

मिनट के अंतराल पर अथवा किसी की को दबाने पर अथवा माउस क्लिक करने पर दूसरा स्लाइड प्रदर्शित होगा (परिभाषित संक्रमण एफेक्ट के साथ)। अंतिम स्लाइड के प्रदर्शन के पश्चात आपको एक काली स्क्रीन दिखाई पड़ेगी। स्लाइड को देखने के लिए विभिन्न तरीके निम्नवत है:

प्रेजेन्टेशन स्लाइड (Presentation Slide show) शो चुनें। स्लाइड शो के लिए शार्टकट की है कन्ट्रोल+एफ2 (Ctrl + F2)

स्लाइड शो को शुरू करने के लिए वर्टिकल स्क्राल बॉर के ऊपर

स्लाइड शो व्यूयर बटन (Slide Show Viewer button) को क्लिक करें।

ट्रान्जिशन इफेक्ट्स (Transition Effects)

ट्रान्जिशन एक विशेष दृश्य इफेक्ट है, जिसे इलेक्ट्रानिक स्लाइड शो में एक स्लाइड बदलने के अवसर पर कार्यशील अथवा सम्मिलित किया जा सकता

प्रेजेन्टेशन सॉफ्टवेयर की मल्टीमीडिया क्षमता Multimedia Capability of Presentation Software आब्जेक्ट्स के साथ कार्य करना (Working with Objects)

प्रेजेन्टेशन के समस्त स्लाइड आब्जेक्ट्स, लाईन, आर्क, आकार, टेक्स्ट, चार्ट तथा ग्राफ से निर्मित होते हैं। स्टॉरइम्प्रेस में स्लाइड निर्माण / तैयार करने के लिए मूल इकाई है आब्जेक्ट। बॉक्स जहाँ आप टेक्स्ट टंकित करते हैं, आकार जो आप ड्रा करते (खींचते) हैं. अन्य स्थानों से लाये जाने वाले (इम्पोर्ट) पिक्चर इत्यादि आब्जेक्ट के विभिन्न प्रकार हैं। एक स्लाइड में विभिन्न आब्जेक्ट्स संयोजित किया जाना संभव है।

आब्जेक्ट में स्लाइड को जोड़ने हेतु, पहले आब्जेक्ट को चुनना है। एक बार लेने के पश्चात आप, उसे घुमा सकते हैं, उसका आकार और रंग बदल सकते हैं तथा अन्य स्थानों में स्थानान्तरित कर सकते हैं।

मूविंग आब्जेक्ट्स (Moving Objects)

आब्जेक्ट को चुनें। यदि आब्जेक्ट खींचे गये आब्जेक्ट या चित्र हों तो उसे चुनने के लिए बॉर्डर को क्लिक करें।

यदि आब्जेक्ट फील्ड है तो उसे चुनने के लिए आब्जेक्ट के अन्दर कहीं भी क्लिक कर सकते हैं।

नये क्षेत्र में, जहाँ आब्जेक्ट को स्थानान्तरित करना है, रेखाचित्र को ड्रैग करें।

फ्लिपिंग आब्जेक्ट्स (Flipping Objects)

आब्जेक्ट को हारिजान्टल तथा वर्टिकल रूप से पलट (फ्लिप कर) सकते हैं।

.

पल्टे (फ्लिप किये) जाने वाले आब्जेक्ट को चुनें। माउस का दाहिना बटन क्लिक करें पश्चात, फ्लिप विकल्प को चुनें।

हारिजान्टल अथवा वर्टिकल विकल्प को चुनें।

एक आब्जेक्ट को पुनःसाइज करना (Resizing an object) आब्जेक्ट रीसाइज हैंडल (Resize handle) को ड्रैग करके आब्जेक्ट के साइज या आकार को परिवर्तित कर सकते हैं।

 वर्कशीट में डाटा एन्ट्री और उसमें परिवर्तन (Data Entry in Worksheet and changes in it)

 

. *वछित सेल चयनित करें। सेल रेफरेन्स एरिया सेल नंबर को प्रदर्शित

करता है। सेल में मूल्य को (डाटा) टाईप करें।

* एक सेल नीचे करके वर्तमान सेल में कर्सर को मूव कर एन्टर की को दबायें।

ऐसे ही किसी भी सेल पर नेविगेशन का उपयोग करके मूव करें और डाटा को एन्टर करें।

सेल में नंबर एन्टर करना (Entering Numbers in cells) स्टॉर कैल्क निम्न अक्षरों को संख्या के रूप में स्वीकार करता है.

1234567890-/. Ee

आंशिक संख्याओं को एन्टर करने हेतु संख्या को एक दशमलव (.) के साथ एन्टर करें।

टेक्स्ट एन्टर करना (Entering Text)

टेक्स्ट एन्ट्री में वर्णाक्षर, संख्या और सिम्बल सम्मिलित हो सकते हैं। आंकलन के लिए जिन संख्याओं को स्वीकार नहीं करना है उसे एन्टर करने के लिए

नंबर के पहले ((') apostrophe (1)) टाईप करें।

एक सेल अथवा सेल के रेंज को चुनना

(Selecting a single Cell or a range of Cells)

एक विशिष्ट सेल पर क्लिक करके सिंगल सेल को चुन सकते हैं।

सेल के रेंज को चुनने, के लिए पहले सेल पर क्लिक करें और वांछित सेल तक माउस के बायें बटन को दबाते हुए ड्रैग करें।

रेंज ए1 से बी3 (Al to B3) तक चुनने हेतु

. सेल ए1 को पहले क्लिक करें।

बाँयीं बटन को दबाएं तथा माउस को सेल बीउ तक ड्रैग करें।

* ए1 से बीउ तक सेल क्षेत्र को हाइलाईट किया जाएगा।

* अब माउस बटन को रिलीस करें।

सेल रेफरेन्स एरिया द्वारा ए1: बीउ को चुने हुए रेंज के रूप में दर्शाया जाता

 स्प्रेडशीट में चार्ट को तैयार करना (To prepare chart in Spread Sheet)

 

डाटा उपयोगकर्ताओं को प्रषित/प्रस्तुत किया जाता है उसे विशेष तरीके (Graphical) से प्रस्तुत करने की सुविधा भी उपलब्ध है। इस कार्य हेतु डाटा के साथ काम करते वक्त प्रेजेन्टेशन आवश्यक है। प्रेजेन्टेशन प्रस्तुत करने का एक तरीका है चार्ट का उपयोग करना। चार्ट का एक ग्राफिकल टूल है. प्रदर्शित/उपलब्ध डाटा के अनुसार आधार पर सुचारू सुचारू रूप तरीके से खींचा (Draw) जाता है। दूल जिन्हें से आयोजित

स्प्रेडशीट से डाटा को चार्ट के रूप में (ग्राफिकल रूप में) प्रस्तुत कर सकते हैं। डाटा के स्ट्रक्चर को प्रस्तुत करने हेतु चार्ट और डॉयग्राम के कई प्रकारों में से किसी एक को चुन सकते हैं।

स्टॉरकैल्क में उपलब्ध विभिन्न तरह के चार्ट नीचे दर्शाये गये हैं:

Lines

Pies

Areas

XY Chart

Columns

Net

Bars

Stock Chart

चार्ट का निर्माण करने की विधि निम्नवत है:

चार्ट को इन्सर्ट चार्ट (Insert Chart) से निर्मित कर सकते हैं। आटोफार्मेट. चार्ट (1-4) दिखाई देगा।

आटोफार्मेट चार्ट (1-4) विन्डो (AutoFormat Chart (1-4) window) से सेलेक्शन एरिया (Selection area) में रेंज को चुनें।

फिर नेक्स्ट बटन को क्लिक करें। आटोफार्मेट चार्ट (2-4) विन्डो से चार्ट टाइप चुनें।


Read Full Blog...


लिनक्स का इतिहास (History of Linux)


 लिनक्स का इतिहास (History of Linux)   लिनक्स (जिसे लि-नक्स उच्चारित किया जाता है) एक मल्टि यूसर आपरेटिंग सिस्टम है जो एक ही समय कई यूजर्स के द्वारा उपयोग किया जा सकता है। वर्तमान में लिनक्स एक विख्यात तथा उपयोगी आपरेटिंग सिस्टम के रुप में जाना जाता है।  1969 में यूनिक्स (UNIX), आपरेटिंग सिस्टम का विकास किया गया था। यूनिक्स का विकास एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज द्वारा उत्पन्न किये जाने... Read More

 लिनक्स का इतिहास (History of Linux)

 

लिनक्स (जिसे लि-नक्स उच्चारित किया जाता है) एक मल्टि यूसर आपरेटिंग सिस्टम है जो एक ही समय कई यूजर्स के द्वारा उपयोग किया जा सकता है। वर्तमान में लिनक्स एक विख्यात तथा उपयोगी आपरेटिंग सिस्टम के रुप में जाना जाता है।  1969 में यूनिक्स (UNIX), आपरेटिंग सिस्टम का विकास किया गया था। यूनिक्स का विकास एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज द्वारा उत्पन्न किये जाने वाले वातावरण के अनुरुप किया गया है अर्थात्, एक प्रोग्राम के निर्माण किये जाने के समय जिस तरह की परिस्थितियाँ उत्पन्न होती है यूनिक्स में कार्य करते समय लगभग वैसी ही परिस्थितियाँ उत्पन्न होती हैं।

 

यूनिक्स का उपयोग शिक्षण संस्थानों, वैज्ञानिक अनुसंधान, प्रयोगशाला तथा उद्योगों में व्यापक रुप से किया गया है। फिनलैंड के लैनस टोरवॉल्ड नाम के एक विद्यार्थी ने यूनिक्स के आधार पर लिनक्स को विकसित किया तथा उसका सोर्स कोड इन्टरनेट पर भी उपलब्ध कर दिया। इस प्रकार विश्वभर के प्रोग्रामरों द्वारा मुफ्त आपरेटिंग सिस्टम के रुप में लिनक्स को अपनाया गया। लिनक्स आपरेटिंग सिस्टम के सोर्स कोड को इन्टरनेट पर उपलब्ध कराया गया है ताकि अन्य प्रोग्रामरों तथा उपयोगकर्ताओं द्वारा इसमें निरंतर सुधार लायी जा सके तथा सम्बन्धित युटिलिटिज का विकास किया जा सके।

 

लिनक्स की विशेषताएँ (Basic Property of Linux)

 

लिनक्स मुफ्त में उपलब्ध है (Linux is free)

लिनक्स आपरेटिंग सिस्टम तथा इसका सोर्स कोड इन्टरनेट के माध्यम से पूर्ण रूप से मुफ्त में डाउनलोड (download) कर सकते है। कोई पंजीकरण शुल्क नहीं, प्रति उपयोगकर्ता कोई लागत नहीं, मुफ़्त अपडेट तथा यदि आप अपने सिस्टम के अनुरुप इसमें कोई परिवर्तन अथवा परिमार्जन करना चाहते है तो मुफ्त में लिनक्स का सोर्स कोड उपलब्ध है जिसकी सहायता से आप इसमें वांछित परिवर्तन कर सकें ।

 

 

 

लिनक्स किसी भी हार्डवेयर प्लेटफार्म पर पोर्टबेल है (Linux is portable to any hardware platform)

 

एक विकेता नये प्रकार के कम्प्यूटर की बिक्री करना चाहता हैं तथा उसे ज्ञात नहीं है कि किस ओ एस से उसकी मशीन चलेगी (आपके कार अथवा वाशिंग मशीन में उपलब्ध सीपीयू) ऐसी अवस्था में वह लिनक्स केर्नल का उपयोग अपने हार्डवेयर में कर सकता है क्योंकि इस कार्य से संबंधित डाक्युमेन्टेशन भी (Documentation) मुफ्त में उपलब्ध है।

 लिनक्स के फीचर (Features of Linux) एक्स विन्डोज (X windows)

 

एक्स विन्डोज सिस्टम जिन्हें कहा जाता है. लिनक्स के साथ उपलब्ध है तथा इसे ग्राफिकल यूजर इन्टरफेस (Graphical User Interface) हेतु आधार प्रदान करता है। उपयोगकर्ता स्क्रीन पर दर्शाये गये विन्डो के माध्यम से कम्प्यूटर से इन्टरएक्ट कर सकता है, ग्राफिकल विवरण प्रदर्शित कर सकता है अथवा चित्रों को बनाने के लिए स्पेशल पर्पस एप्लीकेशन साफ्टवेयर का उपयोग कर सकता है।

यह एक ऐसा बृहद नेटवर्क समर्पित प्रोटोकॉल है जो एक उपयोगकर्ता को सुदूर स्थित कम्प्यूटर पर विन्डो खोलने की अनुमति / स्वीकृति प्रदान करता है।

 

विश्वसनीय नेटवर्क समर्थन (Reliable Network support)

 

लिनक्स नेटवर्किंग, विभिन्न प्रकारों के नेटवर्क में उपलब्ध रिमोट सिस्टम्स (remote systems) को एक्सेस करने की अनुमति प्रदान करने वाले कई बहुमूल्य युटिलिटियों (utilities) को समर्थन करता है। मेल सुविधा के माध्यम से अन्य सिस्टमों में उपलब्ध फाइल या डिस्क को, उपयोगकर्ता स्वयं के सिस्टम में उपलब्ध फाइल या डिस्क की तरह एक्सेस कर सकते हैं।

 

 

डेवलेप्मेंट परिवेष (Development Environment)

 

लिनक्स का अपना साफ्टवेयर डेवलेपमेंट परिवेष समद्ध तथा परिपूर्ण है। कम्प्यूटर लैंग्वेज के इन्टरप्रेटर तथा कम्पाइलर उपलब्ध हैं। लिनक्स os पर अनेक परिवेष में साफ्टवेयर विकास हेतु उपलब्ध लैंग्वेज हैं एडीए पॉस्कल, लिस्य, फोट्रान, (Ada, Pascal, Lisp. Fortran) आदि।

 

लिनक्स का जीयूआई पक्ष (GUI Face of Linux)

 

उपयोग में सुगम ग्राफिकल डेस्कटॉप न होने के सम्बन्ध में लिनक्स की आलोचना की जाती रही है, परन्तु अब सब कुछ बदल गया है। वर्तमान में ऐसे कई डेस्कटॉप तथा उन्नत विकल्प उपलब्ध हैं जो विशेषज्ञों, विकासकर्ताओं तथा उच्च गुणवत्ता के जी.यू.आई अनुरागियों पर लक्षित है। लिनक्स सिस्टम पर उपयोग किये जाने वाले सामान्य डेस्कटॉप हैं जीनोम तथा केडीई (GNOME and KDE)  जीनोम (GNOME)

लिनक्स के उपयोगार्थ दो विख्यात डेस्कटॉप परिवेष में एक, जीनोम है जिसे रेडहैट, डेबियन तथा विभिन्न अन्य विख्यात वितरकों द्वारा डेस्कटॉप के रूप में वितरित/प्रदान किया जा रहा है। ग्राफिकल परिवेष के रूप में, जीनोम उपयोगकर्ताओं को उच्च कस्टमाइजेबल यूजर (customizable) इन्टरफेस तथा मेन्यू, टूलबॉर और बटन जैसी विभिन्न जीयूआई विशेषताओं की उपलब्धता दक्षता प्रदान करता है।

नीचे दर्शाये गये चित्र में डिफॉल्ट जीनोम का डेस्कटॉप प्रदर्शित किया गया है। स्क्रीन की बायीं तरफ, खोले गये एप्लिीकेशन, फाइल अथवा यू आर एल (Open applications, files या URLs) को खोलने हेतु सहायक शार्टकट आइकॉन सबसे ऊपर दर्शाये गये हैं। दर्शाये गये आइकॉन (top icon) उपयोगकर्ता के होम फोल्डर (Homefolder) का लिंक है, जिसे डबल क्लिक (double click) करने पर, फोल्डर में निहित विषयों को प्रदर्शित करने हेतु फाइल मैनेजर (file manager) साफटवेयर को लॉच (launch) करता है।

et Footly

10101E10

जीनोम डेस्टकटॉप

एक बटन या आइकॉन जिन्हें आप एप्लीकेशन शुरू करने के लिए दबा सकते हैं, वह है लॉचर (launcher)। आप जैसे चाहें वैसे डेस्कटॉप के चारों ओर आईकॉन को ड्रैग (drag) और ड्राप कर सकते हैं अथवा उन्हें अपने रास्ते से हटाने के उद्देश्य से ट्रैश केन में माउस की सहायता से खींच कर ड्रैग डाल (डैग्र एण्ड ड्राप कर) सकते हैं।

 लिनक्स खोलना (Opening of Linux)

 

लॉगिंग इन (Logging in)

लिनक्स सिस्टम में प्रवेश करने की प्रक्रिया को लॉग-इन (login) कहते हैं। सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर द्वारा उपयोग कर्ता को एक लॉग-इन प्रदान किया जाता है। लिनक्स पॉसवर्ड (Password) द्वारा उपयोगकर्ता को सिस्टम सुरक्षा (system security) प्रदान करता है। इस पासवर्ड को छोटे अक्षर में ही दर्ज किया जाता है. क्योंकि लिनक्स केस सेन्सिटिव है। सुरक्षा कारणों से टाईप किया जाने वाला पासवर्ड प्रदर्शित नहीं किया जाता है। लिनक्स सिस्टम में प्रवेश की प्रक्रिया को लॉग इन (login) कहते हैं। यदि आपने अपने लॉग-इन नाम और पॉसवर्ड ठीक से टंकित किया है. तो एक मेसेज दिखाई देगा जिसे मेसेज ऑफ द डे कहा जाता है. उसके बाद. एक प्राम्प्ट ($) दिखाई देगा। कम्प्यूटर को निर्देष प्रेषित करने हेतु जो कमांड टाईप किया जाता है वह इसी प्राम्प्ट पर किया जाता है। प्राम्प्ट इस तरह

दिखाई देता है:

 

यदि आप पहले ही निर्णय ले चुके हैं कि आप ग्राफिकल स्क्रीन का उपयोग करना चाहते हैं तो स्क्रीन पर आप नीचे दर्शाया गया टेक्स्ट लाईन बार अथवा विन्डो में जाकर क्लिक करें पश्चात् लाग इन टाईप करें।  लिनक्स बंद करने का तरीका (Closing method)

लॉगिंग आउट Logging out

एक बार उपयोगकर्ता एक सेशन को पूर्ण कर लें तो उन्हें वर्तमान लॉगिन क लॉगआउट (logout) करने की आवश्यकता होती है। ऑपरेटिंग सिस्टम स लॉगआउट करने हेतु प्राम्प्ट पर सिस्टम कमांड 'लॉगआउट' या 'एक्सिट' (exit) टाईप करें। प्राम्प्ट में दे सकते हैं। अथवा, कीबोर्ड शार्टकट <Cul>< को दबा सकते हैं।

उपयोगकर्ता द्वारा अपने कार्य को समाप्त करने के पश्चात कम्प्यूटर सिस्टम से लाग-आऊट करना चाहिये। इस कार्य को सम्पन्न करने के हेतु प्राम्प्ट पर लाग आउट, एक्जिट टाईप किया जाता है अथवा 'कन्ट्रोल' तथा 'd' <ctrl>+<d> को संयुक्त रुप से दबाया जाता है। इस प्रकार आपके द्वारा सम्पादित किया जा रहा कार्य समाप्त हो जाता है।

 

Welcome,

localhost login:

बंद करना (Shutting down)

सिस्टम को स्विच ऑफ (switch off) करने से पूर्व, 'शट डाउन' (shut down) प्रक्रिया को सम्पादित किया जाता है। यह सिस्टम में वर्तमान में चालित समस्त प्रक्रियाओं को बंद करेगा। सभी उपयोगकर्ता सिस्टम को शट डाउन नहीं कर सकते हैं। यह कार्य सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर (system administrator) के अधिकार प्राप्त उपयोगकर्ता मात्र ही कर सकते हैं। सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर के लिए डिफॉल्ट लॉगिन है रूट (root).

प्राम्ट पर 'शटडाउन नाउ' (shutdown now) कमांड टाईप करने पर सिस्टम बंद किया जा सकता है।

shutdown now

सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के पश्चात सिस्टम निम्न मेसेज दर्शाएगा 'पावर

डाउन' (power down) सिस्टम को अब स्विच ऑफ कर सकते हैं। अगर आप ग्राफिकल इन्टरफेस का उपयोग करते है, आप चित्र में दर्शाये गये मेन्यू में से 'लॉग आउट विकल्प को चुन सकते हैं। ऊपर दर्शाये गये विकल्पों में से वांछित विकल्प ' Logout' चुन कर आप अपना सेंशन समाप्त कर सकते हैं।

लिनक्स में माउस उपयोग करने की विधि (Methods of using Mouse in Linux)

माउस (Mouse...!?) माउस हथेली में समा सकने वाला एक पाइंटिंग डिवाइज (pointing device)

है, जिसमें एक या अधिक बटन होते है। कर्सर या माउस पाइंटर को डेस्कटॉप पर इधर से उधर घुमाने के लिए माउस का उपयोग किया जाता है। इसके अतिरिक्त सम्पादित किये जाते हैं। माउस का उपयोग करके अन्य अनेक कार्य माउस पर स्थित बटन को दबाने (क्लिक करने) की प्रक्रिया को सामान्यतः ग्राफिकल यूसर इन्टरफेस (जीयूआई) Graphical user interface (GUI) मे, क्लिक करना कहा जाता है (क्लिक करते हुए एक ऑनस्क्रीन बटन को दबाना)।

 

तरीके (Methods)

 

le clicking) कम्प्यूटर उपयोगकर्ता द्वारा स्क्रीन पर एक विशिष्ट क्षेत्र में (आईक…
[ क्लिक तथा ड्रैग (Click-and-drag) माउसिंग सर्फेस में माउस को मूव करते वक्त एक उपयोगकर्ता माउस बटन को दबाते हुए नीचे की ओर होल्ड करता है क्योंकि इसमें माउस क्लिक करने के अतिरिक्त माउस को इधर उधर मूव करना भी सम्मिलित है। किसी आइकॉन अथवा ऑब्जेक्ट को सिंगल क्लिक करके चयनित करने के पश्चात माउस बटन को दबाये हुए यदि माउस को आप मूव करते है तो इस किया को क्लिक एण्ड ड्रैग कहा जाता है। इस किया से आइकॉन अथवा ऑब्जेक्ट को माउस पांइटर के साथ-साथ घुमाया जा सकता है।

 

एप्लिीकेशन साफ्टवेयर उपयोग करना (Using Application Software)

 

केडीई परिवेष में कार्य करने हेतु वृहद् संख्या में एप्लिीकेशन, वर्डप्रोसेसर आफिस एप्लीकेशन्स (office applications) से लेकर सिस्टम युटिलिटीज, सी डी राइटर्स (system utilities, CD-writers) उपलब्ध हैं। उपरोक्त का उदाहरण है केस्पेल (kspell). जो एक स्वनिर्मित केडीई स्पेल चेकर (Spell checker) है। यह किसी भी केडीई एप्लीकेशन में उपलब्ध है।

एप्लीकेशन खोलना (Opening an application)

लिनक्स परिवेष में एप्लीकेशन को खोलने हेतु आपको मेन्यू पैनेल से 'एप्लीकेशन' (application) विकल्प को पाइंट करना है मेन्यू पैनेल डेस्कटॉप के निछले भाग में स्थित है। एप्लीकेशन को पांइट करने पर एक अन्य विन्डो के अंदर सिस्टम में इन्सटाल किये गये समस्त एप्लीकेशनों की सूची प्रदर्शित होती है। आप जिस एप्लीकेशन को चाहते हैं उसे चुन सकते हैं। चित्र 4.6 केडीई के मेन्यू को दर्शाता है।
दो एप्लीकेशन के बीच मूव करना (Movement between two Applications) लिनक्स एक मल्टि टॉस्किंग आपरेटिंग सिस्टम (Multi tasking operating

system) है, आप एक ही समय में एक से अधिक एप्लीकेशन खोल सकते हैं।

सभी एप्लीकेशन जो वर्तमान में खुले हैं,

को डेस्कटॉप के निचले भाग में स्थित

पैनेल में दर्शाया जाता है। जिस एप्लीकेशन को पूरी स्क्रीन पर देखना चाहते हैं उसे आप मात्र सिंगल क्लिक कर सकते हैं। चित्र 4.8 में वर्तमान में खुले दो एप्लीकेशन पैनेल में दर्शाया गये हैं।

Two applications in Panel

पैनेल जिसमें दो एप्लीकेशन खुले

विकल्प के रूप में, दो एप्लीकेशन के बीच मूव करने के लिए आप कीबोर्ड से <All>+ <Tab> को संयुक्त रुप से (एक साथ) दबाकर भी कर सकते हैं।

लिनक्स और डॉस के बीच भिन्नता (Difference between Linux and DOS)

लिनक्स (Linux)

डॉस (DOS)

मल्टियूसर आपरेटिंग सिस्टम

सिंगल यूसर आपरेटिंग सिस्टम

कमांड लाइन इन्टरफेस, सीयूआई और ग्राफिकल यूसर इन्टरफेस (सीयूआई) दोनों को समर्थन करता है।

कैरेक्टर यूसर इन्टरफेस (सीयूआई) Character User Interface (CUI) मात्र उपलब्ध

एक बार में एक से अधिक प्रोसेस कार्यशील रह सकते हैं

एक बार में मात्र एक प्रोसेस कार्यशील रह सकता है।

बैकग्राउंड प्रोसेसिंग (Background Processing) को समर्थन करता है।

बैक-ग्राउन्ड प्रोसेसिंग संभव नहीं

रूट डायरेक्टरी (Root directory) को '' से संदर्भित किया जाता है।

रूट डायरेक्टरी (Root directory) को • से संदर्भित किया जाता है।

केस सेन्सिटिव (Case sensitive)

केस सेन्सिटिव नहीं है (Not case sensitive)


Read Full Blog...


ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)


ऑपरेटिंग सिस्टम &nbsp;(Operating System) अध्याय 3 और अत्यंत विस्तृत रूप से उपयोग किया जाने वाला सॉफ्टवेयर ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) है। ऑपरेटिंग सिस्टम एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो उपयोगकर्ता और हार्डवेयर के बीच संवाद का कार्य (Interface) करता है। आपरेटिंग सिस्टम (OS) कई नियमित कार्य करते हैं जो आप के लिए कम्प्यूटर पर कार्य करना आसान बनाते हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ युटिलिटी प्रोग्राम्स् (utility programs)... Read More

ऑपरेटिंग सिस्टम  (Operating System)

अध्याय 3

और अत्यंत विस्तृत रूप से उपयोग किया जाने वाला सॉफ्टवेयर ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) है। ऑपरेटिंग सिस्टम एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो उपयोगकर्ता और हार्डवेयर के बीच संवाद का कार्य (Interface) करता है। आपरेटिंग सिस्टम (OS) कई नियमित कार्य करते हैं जो आप के लिए कम्प्यूटर पर कार्य करना आसान बनाते हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ युटिलिटी प्रोग्राम्स् (utility programs) का एक समूह भी होता है जिसकी सहायता से हार्डवेयर संसाधनों का आप समुचित उपयोग कर सकते हैं। आपरेटिंग सिस्टम (OS) आपको एक ऐसा प्लेटफार्म (platform) प्रदान करता है जिस पर आप कई अन्य सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सकते हैं। कई प्रकार ऑपरेटिंग के सिस्टम्स उपलब्ध हैं जिनमें MS-DOS, UNIX, LINUX, OS2, MAC-OS प्रमुख हैं।

 

 

सिस्टम बूटिंग (System Booting)

बूटिंग कम्प्यूटर को क्रियाशील करने की वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा कम्प्यूटर में आपरेटिंग सिस्टम लोड होता है। जब हम कम्प्यूटर का पावर ऑन (Power On) करते हैं (Energize) तब कम्प्यूटर द्वारा अपने RAM (Read Only Memory) में बूट सीक्वेंस इन्स्ट्रकशन (Boot Sequence Instructions) जो माइक्रो इन्स्ट्रकशन का एक समूह होता है, का कार्यान्वयन (Execution) प्रारम्भ किया जाता है। यही माइक्रो इन्स्ट्रकशन, जो और कुछ नही बल्कि सॉफ्टवेयर कोड होते हैं, कम्प्यूटर में उपलब्ध समस्त संसाधनों की उपस्थिति निर्धारित (पहचान) करते हैं। माइक्रो इन्स्ट्रकशन सेट कम्प्यूटर सिस्टम में लगे ROM में पाये जाते हैं तथा आपरेटिंग सिस्टम (सॉफ्टवेयर) हार्डडिस्क, लाईव सी.डी. अथवा यू.एस.बी. फ्लैश ड्राईव इत्यादि में पाये जाते हैं।

 

 

बूटिंग (Booting)

प्राइमरी स्टोरेज अथवा मेन मेमोरी अथवा RAM में सम्पादित की जाने वाली क्रियाएँ कम्प्यूटरों द्वारा सम्पादित की जाने वाली तीव्रतम कियाएँ होती है। अतः यह प्रयास किया जाता है कि सर्वाधिक उपयोगी अनुदेश (Instrunctions) एवं डाटा मेन मेमोरी में उपलब्ध रहें। आपरेटिंग सिस्टम के इन्सट्रक्शन्स सर्वाधिक उपयोगी इन्सट्रक्शन होते हैं। फलस्वरूप, कम्प्यूटर आन (ON) करने के पश्चात आपरेटिंग सिस्टम साफ्टवेयर को RAM में स्थापित (उपलब्ध) किय जाता है। ऑपरेटिंग सिस्टम प्रोग्राम को सेकेण्डरी स्टोरेज डिवाइस (Secondary Storage Device) से RAM में कॉपी (copy) करने की प्रक्रिया बूटिंग कहलाती है। एक बार बूटिंग प्रक्रिया सम्पन्न होने के पश्चात् स्क्रीन (screen पर एक मेसेज (message) प्रदर्शित होता है जो उपयोगकर्ता को यह संके करता है कि सिस्टम अब उपयोग के लिए तैयार है। आप जैसे ही कम्प्यूट को चालू अथवा पावर ऑन (Power On) करते हैं बूटिंग प्रक्रिया स्वत हो। है।

ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार और कार्य (Types and work of the Operating System)

1. बैच सिस्टम (Batch Systems)

2. इंटर-एक्टिव सिस्टम (Interactive Systems)

3. मल्टीप्रोग्रामिंग (Multiprogramming)

4. टाइम-शेयरिंग कम्प्यूटिंग (Time-sharing computing)

5. मल्टीप्रोसेसिंग (Multiprocessing)

6. मल्टीटास्किंग (Multitasking)

7. मल्टी यूसर ऑपरेटिंग सिस्टम (Multi user Operating System)

आपरेटिंग सिस्टम के कार्य (Work of the Operating System)

ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) विशिष्ट प्रोग्रामों का समूह अथवा समेकित सेट

जिसका उपयोग कम्प्यूटर के समस्त संसाधनों का समुचित रूप से दो

करने तथा कम्प्यूटर के समस्त क्रियाओं को सम्पादित करने हेतु किया 

है। आपरेटिंग सिस्टम (os) एप्लीकेशन प्रोगाम्स को कॉल (call) करके, 

 

 

 

द्वारा निर्धारित सेवाओं का लाभ प्रदान करता है।  उपयोगकर्ता से हार्डवेयर को पृथक करने के लिए चित्र में OS के स्थान को दर्शाया गया है। उपयोगकर्ता निर्दिष्ट एप्लीकेशन प्रोग्राम के माध्यम से OS से सम्पर्क स्थापित करता है तथा वांछित इनपुट (डाटा) प्रदान करता है। एप्लीकेशन प्रोग्राम द्वारा दिये जाने वाले इन्स्ट्रकशनों (अनुदेशों) को तथा इनपुट डाटा को OS स्वीकार करता है तथा परिणाम में आउटपुट प्रदान करता है। परन्तु कम्प्यूटर सिस्टम के हार्डवेयर विशेषताओं से अथवा किसी दिए गये कार्य को हार्डवेयर किस प्रकार सम्पादित करेगा ऐसी क्रियाओं से उपयोगकर्ता को निरपेक्ष रखता है।

एक ऑपरेटिंग सिस्टम घटनाक्रमानुसार निम्नलिखित कार्य करता है।

Device Management

Disk Management

Memory Management

OPERATING SYSTEM

Input Output Management

File Management

डी ओ एस ऑपरेटिंग सिस्टम के अवयव (Constituent of DOS Operating System)

उदाहरण के लिए, आप फाइल्स की एक सूची (List) स्क्रीन पर प्रदर्शित सकते हैं अथवा अनावश्यक फाइल्स को कम्प्यूटर से हटा (delete) कर सक है. किसी फाइल को कॉपी कर सकते हैं इत्यादि। इन क्रियाओं को सम्पाक्षि करने हेतु आपको तत्संबंधित कमाण्ड को निष्पादित करना चाहिए। इ कमाण्ड्स को DOS कमाण्ड्स कहते हैं।

DOS कमाण्ड्स को दो वर्गों में विभाजित किया गया है।

आंतरिक कमाण्ड (Internal Commands)

वाह्य कमाण्ड (External Commands)

आंतरिक कमाण्ड्स command.com फाइल के अंग हैं। वाह्य कमाण्ड्स

फाइल अथवा प्रोग्राम के रूप में पृथक रूप से संग्रहीत किए जाते हैं। कम्प्यूटर फाइल्स के प्रकार (Types of Computer files)

कम्प्यूटर स्टोरेज डिवाइस अथवा डिस्क (disk) में जो कुछ भी स्टोर अथवा संग्रहीत किया जाता है उसे किसी फाइल के नाम से ही संग्रहीत किया जाना चाहिए। कोई फाइल नाम अथवा पहचान दिए   कम्प्यूटर फाइल्स को एक्सीक्यूटेबल फाइल्स (executable files) और डाटा फाइल्स (data files) में विभाजित किया जाता है। DOS और Windows में एक्सीक्यूटेबल फाइल्स एक्स्टेन्शन exe अथवा com होते हैं। कुछ विशेष प्रकार के एक्सीक्यूटेबल फाइल्स dll और sys के एक्स्टेन्शन के साथ भी होते हैं। ये फाइल्स exe या com फाइल्स द्वारा कॉल करके एक्सीक्यूट किए जाते हैं।

डाटा फाइल्स के विभिन्न एक्स्टेन्शन होते हैं। उदाहरण के लिए txt, doc, xls, dbf, mdb, bmp, wav, jpg आदि कुछ फाइल एक्स्टेन्शन हैं। ये एक्स्टेन्शन उपयोगकर्ता द्वारा फाइल के प्रकार को पहचानने में सहायक होते हैं।

डायरेक्टरीस और सबडायरेक्टरीस (Directories and Sub Directories)

सामान्यतः संबंधित फाइलों को एक साथ मिलाकर एक अलग स्थान पर संग्रहीत किया जाता है। इस स्थान को डायरेक्टरी कहते हैं। डायरेक्टरी का निर्माण किसी भी संख्या…
 वाइल्ड कार्ड कैरेक्टर्स और उनका उपयोग (Wild-Card Characters and its uses)

मान लीजिए हमें किसी फाइल के नाम का ज्ञान नहीं है परन्तु उसक एक्सटेन्शन (extension) की जानकारी है. अर्थात फाइल के टाईप की जानकारी है। उदाहरणार्थ, फाइल का (extension) dbf टाईप है। ऐसी किसी फाइलक हम किसी डायरेक्ट्री में कैसे ढूंढ सकते हैं अथवा देख सकते हैं (जिसके नाम का हमें ज्ञान न हो)। ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए वाइल्ड कार्ड कैरेक्टर का उपयोग किया जाता है। ऐसी किसी फाइल को लिस्ट अथवा डिस्प्ले के लिये हम dir .dbf कमाण्ड DOS पर टाईप कर OS को request प्रेषित कर सकते हैं। परिणामस्वरूप सम्बन्धित डायरेक्ट्री में dbf extension के साथ जितनी भी फाइलें होंगी DOS उन्हें list अथवा display करेगा।

उसी प्रकार, यदि हमें किसी फाइल के नाम की अपूर्ण जानकारी हो, उदाहरणार्थ फाइल के नाम की जानकारी है परन्तु extension वाले भाग में तीन अक्षरों में से मात्र दो अक्षरों की जानकारी है, जैसे kumar.db?। उपरोक्का फाइल के नाम का अंतिम अक्षर शायद ५' है अथवा '' है अथवा '' है इसमें सन्देह होने पर निम्न कमाण्ड से हम DOS से ऐसी समस्त फाइलों के प्रदर्शन हेतु निवेदन कर सकते हैं।

dir kumar.db?

प्रत्युत्तर में DOS ऐसी समस्त फाइलों को प्रदर्शित कर देता है जिनके नाम kumar' हों तथा extension 'dba', 'dbb', dbc', 'dbD', 'dbA'... इत्यादि हों। इन वाइल्ड कैरेक्टर्स का उपयोग नाम अथवा extension के किसी भी भाग में

किया जा सकता है।

शेल (shell) फाइल नेम एक्स्पैन्शन वाइल्ड कार्ड कैरेक्टर ('wild-card characters) या मेटा कैरेक्टर ('meta' characters) के साथ मैच होता हुआ

फाइल नेम के साथ काम करना सरल बनाता है: • किसी भी कैरेक्टर स्ट्रिंग से मेल / मैच (string) करता है (कैरेक्टरों का क्रम)

किसी भी एक कैरेक्टर को मेल / मैच करता है

DOS और विन्डोज़ (Windows) केस इन्सेन्सीटिव (case insensitive) होता है

Dir.gif

".gif" या ".GIF" एक्स्टेन्शन वाली समस्त फाइलों को

प्रदर्शित करता है

"a" या "A" से शुरू

होने वाले समस्त GIF फाइल्स

 

 


Read Full Blog...


इनपुट आउटपुट यूनिट्स (Input Output Units)


इनपुट यूनिट्स (Input Units) एक इनपुट डिवाइस (input device) वह उपकरण है जिसका उपयोग कम्प्यूटर (computer) में डाटा (data) को फीड (feed) करने के लिए किया जाता है। कम्प्यूटर जगत में विभिन्न प्रकार के इनपुट डिवाइसेस उपलब्ध हैं। कीबोर्ड (Keyboard) कीबोर्ड (Keyboard) अत्यंत सामान्य इनपुट डिवाइस (input device) है। इसमें अनेक छोटे बटन (button) होते हैं जो कीज़ (keys) कहलाते हैं। यह उपयोगकर्ता द्वारा अक्षर,... Read More

इनपुट यूनिट्स (Input Units)

एक इनपुट डिवाइस (input device) वह उपकरण है जिसका उपयोग कम्प्यूटर (computer) में डाटा (data) को फीड (feed) करने के लिए किया जाता है। कम्प्यूटर जगत में विभिन्न प्रकार के इनपुट डिवाइसेस उपलब्ध हैं।

कीबोर्ड (Keyboard)

कीबोर्ड (Keyboard) अत्यंत सामान्य इनपुट डिवाइस (input device) है। इसमें अनेक छोटे बटन (button) होते हैं जो कीज़ (keys) कहलाते हैं। यह उपयोगकर्ता द्वारा अक्षर, संख्या और कमाण्ड command) को इनपुट किए जाने हेतु उपयोग किये जाते है।

कीबोर्ड विभिन्न साइजों एवं नमूनों में आते हैं तथा कीबोर्ड पर दी गयी (अतिरिक्त) कीज़ की संख्या के आधार पर उनका वर्गीकरण किया जाता है। सामान्यतः अधिकतर कीबोर्ड में 101 कीज़ और विन्डोज़ (windows) कीबोर्ड में 104 अथवा 105 कीज़ होते हैं।

कीज़ इस प्रकार विभाजित किए जा सकते हैं

1. अल्फ़ान्यूमेरिक कीज़ (Alphanumeric Keys)

ये कीबोर्ड का मुख्य हिस्सा होती हैं जिनमें:

  • अक्षर (A-Z): छोटे (a-z) और बड़े (Shift के साथ A-Z)

  • नंबर्स (0-9): शीर्ष पंक्ति में

  • विशेष करैक्टर: !, @, #, $ आदि (Shift + संख्या Keys)

 

2. फंक्शन कीज़ (F1-F12)

प्रत्येक Function Key का विशेष उपयोग:

  • F1: हेल्प मेनू खोलना

  • F2: चयनित आइटम का नाम बदलना

  • F3: सर्च बॉक्स खोलना

  • F4: एड्रेस बार दिखाना (Windows Explorer में)

  • F5: पेज रिफ्रेश करना

  • F6: ब्राउज़र में एड्रेस बार पर जाना

  • F7: वर्ड में स्पेल चेक

  • F8: सेफ मोड में बूट करना

  • F9: आउटलुक में ईमेल सेंड/रिसीव

  • F10: मेनू बार एक्टिवेट करना

  • F11: फुलस्क्रीन मोड

  • F12: Save As डायलॉग बॉक्स

3. कंट्रोल कीज़ (Control Keys)

  • Ctrl (Control):

    • Ctrl+C: कॉपी

    • Ctrl+V: पेस्ट

    • Ctrl+Z: अंडू

    • Ctrl+A: सबसेलेक्ट

  • Alt (Alternate):

    • Alt+Tab: विंडो स्विच

    • Alt+F4: प्रोग्राम बंद

  • Shift:

    • कैपिटल लेटर्स

    • विशेष करैक्टर

  • Windows Key:

    • स्टार्ट मेनू खोलना

    • Win+E: एक्स्प्लोरर

    • Win+D: डेस्कटॉप दिखाना

4. नेविगेशन कीज़

  • एरो कीज़: ऊपर, नीचे, दाएं, बाएं

  • Home: लाइन की शुरुआत

  • End: लाइन का अंत

  • Page Up/Down: पेज स्क्रॉल

  • Insert: टेक्स्ट मोड बदलना

  • Delete: आगे का करैक्टर डिलीट

5. न्यूमेरिक कीपैड

  • Num Lock ऑन होने पर:

    • 0-9: नंबर्स

    • +, -, *, /: गणितीय संक्रियाएं

    • Enter: कैलकुलेशन

  • Num Lock ऑफ होने पर:

    • नेविगेशन की तरह काम

6. मल्टीमीडिया कीज़

  • वॉल्यूम +/-: आवाज़ नियंत्रण

  • म्यूट: आवाज़ बंद

  • मीडिया कंट्रोल:

    • Play/Pause

    • Next/Previous Track

  • ब्राइटनेस: स्क्रीन की रोशनी

  • कैलकुलेटर: सीधे खोलना

7. विशेष कीज़

  • Esc (Escape): कार्य रद्द

  • Print Screen: स्क्रीनशॉट

  • Scroll Lock: स्क्रॉलिंग लॉक

  • Pause/Break: प्रोग्राम रोकना

8. मॉडिफायर कीज़

  • Caps Lock: कैपिटल लेटर्स

  • Num Lock: नंबर कीपैड

  • Scroll Lock: स्क्रॉलिंग

कीबोर्ड लेआउट के प्रकार

  • QWERTY: सबसे आम लेआउट

  • AZERTY: फ्रेंच कीबोर्ड

  • DVORAK: तेज टाइपिंग के लिए

  • टच टाइपिंग के लिए टिप्स

    • होम रो पर उंगलियां रखें:

      • बाएं हाथ: A (कनिष्ठा), S (अनामिका), D (मध्यमा), F (तर्जनी)

      • दाएं हाथ: J (तर्जनी), K (मध्यमा), L (अनामिका), ; (कनिष्ठा)

    • अंगूठे: स्पेस बार

    कीबोर्ड कनेक्टिविटी

    • USB: सबसे आम

    • PS/2: पुराने कंप्यूटर

    • ब्लूटूथ: वायरलेस

    • वाई-फाई: स्मार्ट कीबोर्ड

     

    स्केनर (Scanner)

    स्कैनर (Scanner) एक इनपुट डिवाइस है जिसके माध्यम से कागज के डॉक्युमेन्ट (document), इमेज और माइक्रो फाइल (micro-files) से सूचना प्राप्त कर कम्प्यूटर में सुरक्षित (स्टोर) किया जाता है। किसी भी टेक्स्ट (Text), ग्राफिक (Graphic), अथवा चित्र को स्कैनर के द्वारा कम्प्यूटर में लाया (फीड किया) जा सकता है। स्कैनर के विभिन्न प्रकार हैं- हैण्डहेल्ड स्कैनर (Hand-held Scanner), फ्लैटबेड स्कैनर (Flatbed Scanner), डेस्कटॉप फिल्म स्कैनर (Desktop Film Scanner), माइक्रो फिल्म स्कैनर (Micro Film Scanner) आदि।

    ओ एम आर (ऑपटिकल मार्क रीडिंग एन्ड रिकग्नीशन) (OMR (Optical Mark Reading and Recognition)

    बहु विकल्पीय प्रश्नों के उत्तर हेतु विशेष प्रकार के बाक्स वाली उत्तर पुस्तिकाओं, जिसमें गहरे रंग के पेन्सिल या स्याही से चिन्ह बनाकर भरा जाता है, को पढ़कर कम्प्यूटर में फीड करने वाले उपकरण को ओ.एम.आर. अथवा आप्टिकल मार्क रीडर कहते हैं। ये उपकरण प्रकाश किरणों की सहायता से गहरे रंग के चिन्हों को पहचान कर (recognise) कर उन्हें इलेक्ट्रिकल पल्सेस (electrical pulses) में परिवर्तित करते हैं। इस प्रकार के डाक्यूमेन्ट उन क्षेत्रों में प्रयुक्त होते हैं जहाँ दिए गए विकल्प कम हैं एवं उनमें से एक ही विकल्प उसका उत्तर है तथा प्रोसेस किए जाने वाले डाटा की मात्रा अधिक है। उदाहरण के लिए परीक्षाओं में वितरित की जाने वाली बीच वैकल्पिक उत्तर पुस्तिका जिसमें बड़ी संख्या में प्रवेशार्थी भाग लेते हैं

    # बाज़ार सर्वेक्षण, जनगणना सर्वेक्षण आदि

    # आदेश फार्मस जिसमें कम विकल्प के विषय हों

    # कारखाने के मज़दूरों द्वारा कार्य प्रारम्भ एवं समाप्ती समय को अंकित करने वाली टाइम शीट (Time sheets)

    ओ सी आर (ऑपटिकल कैरेक्टर रिकग्नीशन) (OCR (Optical Character Recognition)

    ऑपटीकल स्कैनर वह उपकरण है जो एक इमेज (image) को रीड (read) करके उसे 0's और 1's में परिवर्तित करके कम्प्यूटर के मेमोरी (memory) में संग्रहीत करने के लिए उपयोग किया जाता है। इमेज हाथ से लिखा, टाइप किया हुआ या प्रिन्ट (pirmt) किया हुआ डाक्युमेन्ट या चित्र हो सकता है।

    एम आइ सी आर (मेगनेटिक इंक कैरेक्टर रिकग्नीशन) (MICR (Magnetic Ink Character Recognition))

    इस तरीके में विशेष विद्युतीय स्याही के उपयोग से चेक (cheque) जैसे डाक्युमेन्ट पर मानव द्वारा पढ़ने योग्य कैरेक्टरों को प्रिन्ट किया जाता है। यह चेक एक विशेष इनपुट यूनिट के उपयोग से पढ़ा जा सकता है जो विद्युतीय स्याही के अक्षरों को पहचान सकता है। इस तरीके में डाटा को 

    चेक से फ्लॉपी में डालने की आवश्यकता नहीं है। समय की बचत के साथ यह तरीका सही डाटा एन्ट्री (data entry) को सुनिश्चित करता है तथा अत्यधिक सुरक्षित उपाय है।

    माउस (Mouse)

    माउस (Mouse) एक छोटा उपकरण है जो हाथ में लेकर समतल सतह पर दबाया जाता है। यह कर्सर बनतेवतद्ध को किसी भी दिशा में घुमा/चालित कर सकता है। माउस के अंदर एक छोटा गेंद रखा होता है और वह गेंद माउस के नीचे के छेद से पैड (pad) को छूता है। जब माउस हिलाया जाता है तब गेंद लुढ़कता है। गेंद की यह चाल इलेक्ट्रानिक सिग्नल्स में परिवर्तित करता है और कम्प्यूटर को भेजता है।

    विन्डोज़ और ग्राफिकल यूज़र इन्टरफेस (Graphical User Interface (GUI)) एप्लीकेशन्स (applications) का उपयोग करने वाले आधुनिक कम्प्यूटरों में माउस बहुत ही प्रसिद्ध है।

    लाइट पेन (Light Pen)

    लाइट पेन (Light Pen) एक प्वाइंटिंग डिवाइस है जिसका उपयोग स्क्रीन से किसी फाइल फोल्डर अथवा आइकॉन (icon) को प्वाइंट (point) करके चुनने के लिए किया जा सकता है। यह सीधे स्क्रीन पर चित्र बनाने में भी उपयोग किया जाता है। यह मेन्यू पर आधारित एप्लीकेशन्स के लिए बहुत ही उपयोगी है।

     

    जॉय स्टिक (Joy Stick)

    जॉयस्टिक (joystick) कई वीडियो गेम्स (video games) के लिए नियंत्रण उपकरण है। माउस की तरह यह दो दिशाओं में गति को पहचानता है तथा उन्हे सिग्नलों से जोड़ता है। स्टिक वहनीय शैफ्ट (shaft) के द्वारा केबल (cable) में लगा रहता है। यह नीचे समकोण में होते हैं। दो इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सिग्नल भेजते हैं जो कर्सर को चलाते हैं। ये सिग्नल शैफ्ट और केबल की स्थिति के आधार पर बदलते हैं।

    वेब केमरा (Web Camera)

    वेब केमरा (Web camera) स्थिर तथा चलित तस्वीरों को खींचने वाला एक उपकरण है तथा डिजिटल फोटोग्राफिक इमेज (digital photographic image) को संग्रहीत करता है जिसे कम्प्यूटर रीड कर सकता है। इसके बाद आप अपने कैमरे से सीधे इमेजेस को अपने कम्प्यूटर पर भेज सकते हैं। यह इंटरनेट पर वीडियो कॉनफ्रेन्सिंग (video conferencing) के लिए भी उपयोग किया जाता है।

    ध्वनि को इलेक्ट्रिकल सिग्नलों (electrical signals) में परिवर्तित करने का उपकरण है जो ध्वनि को रेकार्ड (record) करने के लिए उपयोग होता है। यह अपना प्रभाव विभिन्न तरीकों में उत्पन्न करता है, उदाहरण के लिए विद्युतीय प्रवाह के तीव्रता में परिवर्तन, संवहनीय वस्तु के संपर्क क्षमता में भिन्नता, विशेषतः ध्वनिक कंपन क्रिया के अधीन अनुचित संवहनीय वस्तुएँ।

    आउटपुट यूनिट्स (Output Units)

    प्रेषित अथवा दिए गये अनुदेशों के अनुसार कम्प्यूटर डाटा को प्रॉसेस करता है। डाटा प्रॉसेसिंग का परिणाम आउटपुट कहलाता है। विभिन्न आउटपुट डिवाइसेस हैं।

    वी डी यू (मोनीटर या वीडियो डिस्प्ले यूनिट) (V.D.U (Monitor or Video Display Unit)

    मॉनीटर्स (Monitors) डाटा को प्रत्यक्ष प्रस्तुत करते हैं। यह एक टेलिविजन की तरह दिखाई देता है। प्रारंभ में केवल मोनोक्रोम (monochrome) अथवा श्वेत श्याम मॉनीटर्स थे। धीरे-धीरे ऐसे मॉनीटर विकसित किये गये जो रंगों को प्रदर्शित कर सकते हैं। मॉनीटर्स कई प्रकार के हैं तथा उनकी प्रदर्शन क्षमता भिन्न भिन्न हैं। ये क्षमता एडाप्टर कार्ड (Adapter card) नाम के विशेष सर्किट (circuit) पर आधारित होते हैं। कुछ एडाप्टर कार्ड इस प्रकार हैं-:

    कलर ग्राफिक्स एडाप्टर (Color Graphics Adapter (CGA)

    एक्स्टेन्डेड ग्राफिक्स एडाप्टर (Extended Graphics Adapter(EGA)

    वेक्टर ग्राफिक्स एडाप्टर (Vector Graphics Adapter (VGA)

    सूपर वेक्टर ग्राफिक्स एडाप्टर (Super Vector Graphics Adapter (SVGA)

     मॉनीटर पर जो सबसी छोटी बिंदु प्रदर्शित की जाती है पिक्सल (pixel) कहलाती है। वर्टिकली (vertically) और हारिजॉन्टली (horizontally) प्रदर्शित किए जाने वाले पिक्सल मॉनीटर को अधिकतम रिजोल्यूशन (resolution) प्रदान करते हैं। मॉनीटर का रिजोल्यूशन प्रदर्शन के गुण का निर्णय करते हैं। रिजोल्यूशन अधिक होने से प्रदर्शन का गुण भी बेहतर होता है। कुछ प्रसिद्ध रिसोल्यूशन 800 x 640 पिक्सल्स, 1024 x 768 पिक्सल्स, 1280x1024 पिक्सल्स हैं।

    टर्मिनल (Terminal)

    कीबोर्ड (डाटा इनपुट के लिए) और विजुअल डिस्प्ले यूनिट (वीडीयू डाटा के आउटपुट के लिए) का संघटन टर्मिनल कहलाता है। मल्टी-यूज़र सिस्टम में कई टर्मिनल एक अकेले सी पी यू से कनेक्ट होते हैं।

    प्रिन्टर्स (Printers)

    मॉनीटर पर दर्शाया गया आउटपुट दूसरे स्थान में ले जाकर भविष्य के लिए संग्रहीत करना संभव नहीं है। प्रोसेस की गयी सूचना को कागज पर प्रिन्ट करने के लिए प्रिन्टर का उपयोग किया जाता है। कागज़ पर प्रिन्ट किया गया सूचना आउटपुट की हार्ड कॉपी

    (Hard Copy) कहलाती है। प्रिन्टर अक्षर, संख्या और इमेज को प्रिन्ट कर सकते हैं। प्रिन्ट करने के तकनीकी के आधार पर प्रिन्टर को इम्पैक्ट प्रिन्टर (impact printer) और नॉन-इम्पैक्ट प्रिन्टर (non-impact printer) में विभाजित किया जा सकता है।

    लेजर प्रिन्टर (Laser printers) अत्यन्त उच्च कोटि के आउटपुट उत्पन्न करते हैं, कीमत अधिक होने पर भी यह खामोश और तेज़ होते हैं। यह एक नॉन-इम्पैक्ट प्रिन्टर है।

    इंकजेट प्रिन्टर (Ink-jet printers) सस्ते हैं, काले और सफेद (श्वेत श्याम) या रंगीन प्रिन्ट प्रदान करते हैं जिसमें गुणवत्ता तथा गति कम होती हैं। यह भी एक नॉन-इम्पैक्ट प्रिन्टर है।

    डॉट-मैट्रिक्स प्रिन्टर (Dot-matrix printers) आजकल ज्यादा उपयोग में नहीं हैं। तुलनात्मक रुप से वे शोर अधिक करते हैं और गुण भी कम है लेकिन चलाने के लिए सस्ते हैं और प्रारूप प्रतियाँ निकालने के लिए उचित हैं। यह एक इम्पैक्ट प्रिन्टर है।

    प्लॉटर्स (Plotters)

     

    प्लॉटर्स (Plotters) का उपयोग आकृति तथा ग्राफ (graphs) प्रिन्ट करने के लिए होता है। इन्हें उच्च गुणवत्ता के, सही और स्पष्ट, A3 या उससे बड़े आकार के चित्र बनाने में उपयोग किए जा सकते हैं। इनका उपयोग मकान या कार के पुर्जे बनाने के प्लॉन को प्रिन्ट करना जैसे कम्प्यूटर एडेड डिजाइन (ComputerAided Design(CAD) और कम्प्यूटर एडेड मैन्यूफैक्चर (Computer Aided Manufacture (CAM) के लिए होता है। दो प्रकार के प्लॉटर हैं। वे

    # ड्रम प्लॉटर (Drum Plotter)

    # फ्लैट बेड प्लॉटर (Flat Bed plotter)

    अन्य आउटपुट डिवाइसेस (Other output devices)

    #माइक्रोफिल्म और माइक्रोफिक (Microfilm and Microfiche) ग्राफिक डिस्प्ले डिवाइस (Graphic Display device)

    स्पीच आउटपुट यूनिट (Speech output unit)

    रोबोट आर्म (robot arm) की तरह के डिवाइस (device) के लिए आउटपुट अनुदेश के रूप में भी हो सकते हैं।

    स्टोरेज डिवाइसेस (Storage Devices)

    फ्लॉपी और फ्लॉपी डिस्क ड्राइव (Floppy and Floppy Disk Drive (FDD))

    फ्लॉपी एक लचीला 3.5 इन्च व्यास का वृत्तीय डिस्क है जो प्लास्टिक (plastic) से लेपा हुआ है और चुंबकीय वस्तु से बना है। यह एक वर्गाकार के प्लास्टिक जैकट (jacket) में रखा जाता है। प्रत्येक फ्लॉपी डिस्क लगभग डेढ़ मिल्लियन कैरेक्टर संग्रहीत कर सकता है।

    फ्लॉपी डिस्क पर रेकार्ड किया हुआ डाटा फ्लॉपी डिस्क ड्राइव (floppy disk drive (FDD)) नाम के डिवाइस के उपयोग से कम्प्यूटर मेमोरी में रीड राईट तथा संग्रहीत किया जाता है। फ्लॉपी डिस्क को एफडीडी के एक स्लॉट (slot) में इन्सर्ट (insert) किया जाता है। डिस्क सामान्यतः प्रति मिनट 300 चक्कर काटता है। एक रीडिंग हेड (reading head) ट्रैक (track) को छूता हुआ रखा गया है। चुंककीय स्थान हेड के नीचे चलने पर हेड पर लगे कॉयल में एक वोल्टेज उत्प्रेरित होता है। उत्प्रेरित वोल्टेज की ध्रुविता हेड के नीचे के स्थान के चुंबकत्व की दिशा पर निर्भर करता है। 1 को रीड करते समय वोल्टेज की उत्प्रेरणा ० को रीड करते समय वोल्टेज की उत्प्रेरणा के विपरीत है। हेड कॉयल द्वारा महसूस किए वोल्टेज प्रवर्धित होकर उचित सिग्नल में परिवर्तित होकर कम्प्यूटर के मेमोरी में संग्रहीत होती है।

    EVERONH

    5%" फ्लॉपी डिस्क

    3½" फ्लॉपी डिस्क (आगे और पीछे का व्यू)

    फ्लॉपी डिस्क विभिन्न क्षमता के साथ आते हैं जिसे नीचे दर्शाया गया है 54" drive-360 KB, 1.2 MB (1 KB-210-1024 bytes)

    3½" drive-1.44 MB, 2.88 MB (1 MB-220 bytes)

    डिस्क ड्राइव (Hard Disk Drive (HDD))

    हार्ड फ्लॉपी डिस्क जो लचीला और निकाला जा सकता है उसके विवरीत, पी सी में उपयोग किया जाने वाला हार्ड डिस्क है जो स्थाई रूप से लगा रहता है। एक हायर एन्ड पीसी (higher end PC) में उपयोग होने वाले हार्ड डिस्क में अधिकतम संग्रहण क्षमता वर्तमान में 80 GB अथवा अधिक हो सकती है। (Giga Byte; 1 GB 1024 MB = 230 bytes). सीपीयू और हार्डडिस्क ड्राइव के मध्य डाटा स्थानांतरण दर सीपीयू और फ्लॉपी के मध्य डाटा स्थानांतरण की तुलना में बहुत अधिक है। सीपीयू द्वारा डाटा और प्रोग्राम को लोड (load) करने तथा डाटा को संग्रहीत करने के लिए भी हार्ड डिस्क का उपयोग किया जा सकता है। हार्ड डिस्क महत्वपूर्ण इनपुट/आउटपुट डिवाइस है। हार्ड डिस्क ड्राइव के अनुरक्षण अथवा मेन्टेनेन्स पर कोई विशेष 

    ध्यान देने की आवश्यकता नहीं होती है उसे मात्र धूलरहित और ठंडे वातावरण में चलाया जा चाहिए। (शीतानुकूल वातावरण अपेक्षित है)।

    हार्ड डिस्क का बाह्य दृश्य

    हार्ड डिस्क का आंतरिक दृश्य

    सारांश में, कम्प्यूटर सिस्टम विभिन्न प्रकार के मेमोरीज के समतुल्य रचना-विन्यास से आयोजित है। प्रमुख मेमोरी (RAM) का उपयोग कम्प्यूटर द्वारा निष्पादित किये जाने वाले प्रोग्राम को संग्रहीत करने के लिए होता है। डिस्क का उपयोग बड़े डाटा और प्रोग्राम फाइल्स को संग्रहीत करने के लिए होता है। टेप्स सीरियल एक्सेस मेमोरीज (serial access memories) हैं तथा उनका उपयोग डिस्क से फाइल्स का बैकअप (backup) निकालने के लिए होता है। सी डी रॉम (CD- ROMs) का प्रयोग यूज़र मैन्युअल (manuals), बड़े टेक्स्ट, आडियो और वीडियो डाटा को संग्रहीत करने के लिए होता है।

    सीडी और सीडी ड्राइव (CD and CD Drive)

    सीडी- रॉम (CD-ROM) कॉम्पैक्ट डिस्क रीड ओन्ली मेमोरी (Compact Disk Read Only Memory) डिस्क के स्पाइरल ट्रैक (spiral tracks) में डाटा को रेकार्ड और रीड करने के लिए लेजर बीम (laser beam) का उपयोग करता है। एक डिस्क में 650 एमबी सूचना को संग्रहीत किया जा सकता है। सीडी रॉम को सामान्यतः बहुत बड़े टेक्स्ट डाटा (जैसे एन्साइक्लोपीडिया) को संग्रहीत करने के लिए उपयोग किया जाता है जो स्थाई रूप में रखा जाता है और कई बार पढ़ा जाता है। आजकल सीडी राइटर्स (CD writers) बाज़ार में मिलते हैं। सीडी राइटर के उपयोग से बहुत सारी जानकारी सीडी रॉम पर लिखी जा सकती हैं और भविष्य के लिए संग्रहीत की जा सकती हैं।

    डी. वी. डी (D.V.D)

    डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क (Digital Versatile Disk) का आकार भी सी डी के ही समान है परन्तु सीडी से सात गुणा ज्यादा डाटा को संग्रहीत करने की क्षमता है। डीवीडी भी दो तरफा या दुगने परत के हो सकते हैं। आजकल अधिकतर डीवीडी पूरी लंबी वाणिज्यिक चलचित्र, अन्य वस्तु जैसे आउटटेक्स (outtakes), निर्देशक की टिप्पणी, पिक्चर की ट्रेलर आदि प्रदर्शित करने के लिए प्रयुक्त होते हैं।

    मैग्नेटिक टेप्स (Magnetic Tapes)

    चुंबकीय टेप सुप्रसिद्ध संग्रहण माध्यम है जो बड़े कम्प्यूटर सिस्टम में उपयोग होते हैं। डाटा को चुंबकीय टेप पर संग्रहीत करके क्रमशः रीड किया जाता है। चुंबकीय टेप कई रीलों में उपलब्ध हैं। आजकल चुंबकीय टेप छोटे कैसेट के रुप में भी मिलते हैं जो कार्टिज कहलाते हैं।

    चुंबकीय टेप ड्राइव का उपयोग एक चुंबकीय टेप से डाटा को रीड और उसमें डाटा को राइट करने के लिए होता है।

    टेप ड्राइव (Tape drive)

    टेप ड्राइव (Tape drive) एक कम्प्यूटर पेरिफेरल (peripheral) है जो चुंबकीय टेप से रीड और उसमें राइट करता है। ड्राइव एक खुले रील पर टेप या छोटा बंद टेप काट्रिज का उपयोग कर सकता है। प्रत्येक बार किसी फाइल को ढूँढ़ने के लिए टेप मैनेजमेन्ट सॉफ्टवेअर को टेप के शुरू से देखना पड़ता है, प्राइमरी संग्रहण सिस्टम के रूप में उपयोग करने के लिए टेप बहुत ही धीमी है लेकिन अक्सर टेप का उपयोग हार्ड डिस्क का बैक अप करने के लिए किया जाता है।

    पेन ड्राइव (Pen Drive)

    पेन ड्राइव (pen device) एक यूएसबी फ्लैश मेमोरी ड्राइव (USB flash memory drive) है। पेन ड्राइव यूएसबी फ्लैश डिस्क एक प्लग एण्ड प्ले (plug and play) play) डिवाइस है। किसी भी यूएसबी पोर्ट में प्लग कीजिए और कम्प्यूटर अपनेआप उसे एक रीमूवेबल ड्राइव (removable drive) के रुप में पहचानेगा। पेन ड्राइव आकार में बहुत ही छोटे होते है। इसकी विभिन्न संग्रहण क्षमता है जैसे

    16MB, 32MB, 64MB आदि

    इस ड्राइव के उपयोग से आप अपने हार्ड डिस्क से पेन ड्राइव और पेन ड्राइव से हार्ड डिस्क में

    डाटा को रीड, राइट, कॉपी, डिलीट (delete) और मूव (move) कर सकते हैं। हम सीधे पेन ड्राइव से एप्लीकेशन, वीडियो, एमपी३ फाइल्स, उच्च गुणवत्ता के डिजिटल फोटो चला सकते हैं।

     


    Read Full Blog...


    अगर आप Business कर रहे है या करना चाहते है तो केवल 2 मिनट का समय दे कर ये पोस्ट पढ़े 99% आप का बिज़नेस free में growth करेगा और Sales भी आयेगा Total Free


    नोट इसमें दी गए सारी सर्विस Free&nbsp; है इसमें हम आप की सहायता करंगे, और और बताये गये निर्देशों का पालन आप करंगे, आप और हम मिल कर आप के बिज़नेस को 4x, 10x बढ़ाने के कोशिश करंगे |&nbsp; जरा सोचिये&nbsp; जब हमे किसी वस्तु खरीदना होता है तो हम गूगल पर सर्च करते है इसी तरीके से अगर कोई गूगल पर हमारे बिज़नेस या प्रोडट्स और सर्विस के बारे में सर्च करे तो हमारा भी प्रोडट्स या सर्विस देखेगा तो उसका फायदा ह... Read More

    नोट इसमें दी गए सारी सर्विस Free  है इसमें हम आप की सहायता करंगे, और और बताये गये निर्देशों का पालन आप करंगे, आप और हम मिल कर आप के बिज़नेस को 4x, 10x बढ़ाने के कोशिश करंगे | 

    जरा सोचिये 

    जब हमे किसी वस्तु खरीदना होता है तो हम गूगल पर सर्च करते है इसी तरीके से अगर कोई गूगल पर हमारे बिज़नेस या प्रोडट्स और सर्विस के बारे में सर्च करे तो हमारा भी प्रोडट्स या सर्विस देखेगा तो उसका फायदा हमे होगा 

    तो क्या गूगल आप को ढूढ़ पाता है यानी कोई गूगल पर जाकर आप जिस प्रोडक्ट या सर्विस में डील करते है  उसे ढूढ़े तो क्या आप का नाम पहले पन्ने पर आता है अगर आता है तो  Automaticaly  उसपर लोग क्लिक करंगे आप के बारे में  जानेगे और  लोग आप के प्रोडक्ट्स और सर्विस के बारे में  जाने गए लोग और पसंद आने पर ख़रीदीदेंगे लोग जरा सोचिये अगर जब गूगल आप को ढूढ़ नहीं पता तो आप कस्टमर कैसे ढूढ़ पायेगा   

     

    क्या आप जानते हैं?

    पांच में से चार ग्राहक ऐसे होते हैं जो बिजनेस की जानकारी के लिए सर्च इंजन (Google) का उपयोग करते हैं

    क्या आप जानते हैं?

    70% ग्राहक online searching के बाद खरीदारी करने के लिए एक स्टोर पर जाते हैं।

    क्या आप जानते हैं?

    85% व्यक्ति अपने लिए कोई भी सामान Purchase करने से पहले online review देखते हैं। 

     

                                                                                                       OR

    वेबसाइट वो नहीं होती जिसका URL मतलब  लोगो को ये बताना पड़े हमारी वेबसाइट www.xyz.com है, बल्कि ये होना चाहिए अगर कोई गूगल पर आप के प्रोडट्स या सर्विस को सर्च करे तो वहा पर आप के बारे में पता चल जाए और वो आप को कॉल या Msg कर पाए   

     

    ? आपके व्यवसाय की ऊँचाइयों को 10 गुना बढ़ाने का राज़ अब सामने है! ?

    क्या आप भी चाहते हैं कि आपका व्यवसाय ऑनलाइन में विकसित हो, ग्राहकों की भरमार में हो, और आप अधिक उत्साही दर्शकों को अपनी सेवाओं और उत्पादों से जोड़ सकें? तो हमारा नया वर्कशॉप "बिजनेस बढ़ाओ 10 गुना ऑनलाइन!" आपके लिए है! 

    समाधान 

    ज्यादातर लोग वेबसाइट बनवाते है और 1 साल चलने के बाद उसका Renual भी नहीं करते क्युकी वेबसाइट से कोई enquiry नहीं आती,

    ज्यादातर वेबसाइट enquiry नहीं देती क्युकी वो SEO फ्रेंडली नहीं होती मतलब वो Google और अन्य Search Engine और सोशल मीडिया के अनुकूल नहीं होती है | लोगो को वेबसाइट का मतलब ये पता होता है वेबसाइट बनते हे उनका बिज़नेस और प्रोडट्स और सर्विस के एंक्वेरी आने लगेगी लेकिन ऐसा नहीं होता वेबसाइट में जब तक SEO नहीं होता तो वो गूगल के सर्च रिजल्ट में नहीं आती इस प्रोसेस में 3 से 6 माह का समय लग जाता है  लोग ड्रैग एंड ड्राप वाली या किसी ने ऑफर किया 2500, 5000 में  बना या बनवा लेते है, जैसी वेबसाइट वैसे Price, जो की किसी काम के नहीं होती, जब तक उसका SEO नहीं होता 

      लेकिन अब हम इन डिजिटल मार्केटिंग के बारीकियों के बारे में जानेगे और समझेगे और और अपने बिज़नेस और प्रोडट्स और सर्विस को भी गूगल और सोशल मीडिया के सर्च में लाएंगे जब अमेरिका में बैठे अमेज़न वाले इण्डिया में व्यापार कर  सकते है तो हम भी कर सकते है 

    हमने  प्रोग्राम बनाया है जिसको हमने 21+90=111 दिनों बाटा है यह 3 भागो में बटा हुआ है 

    Step - 1 :   जिसमे 7 दिन और 7 तरीको का प्रयोग करेंगे और कोशिश होगी हम अपने बिज़नेस का एक Strong डिजिटल कैटलॉग तैयार करे जो के गूगल , अन्य सर्च इंजिन के नियम और Social मीडिया के नियम  को पालन करते हुए करंगे |

     

    डिजिटल कैटलॉग के फायदे 

    # 24*7 और साल के 365 दिन कभी भी अगर कोई आप के बिज़नेस और  प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को सर्च करेगा तो आप की प्रोडक्ट्स और सर्विस के सारे इन्क्वारी उसे मिल जायेगी 

    # ये आप के प्रोडट्स का शोकेस है 

    # ये आप के ऑनलाइन दूकान है जो हमेशा खुली रहेगी यानी आप सोते रहें हो या कही घूमने गए हो फिर  भी कोई आप के प्रोडट्स को देख पायेगा और एंक्वेरी दे पायेगा 

    और भी बहुत फायदे है... 

    # गूगल और अन्य सर्च इंजन और सोशल मीडिया में भी सर्च करने पर आयेगा 

    # 4 से  5  तरके के डिजिटल बिज़नेस कार्ड भी मिलेगा 1 वेबसाइट भी इसे आप अपने खुद के डोमेन पर भी चला सकते है 

    Step 2  - इस स्टेप में हम ने 14  दिनों में बाटा है जिसमे हमने डिजिटल कटोलग का रिव्यु करंगे और अपने कैटेलॉग को सर्च इंजिन में सब्मिट करंगे और सोशल मीडिया यानी यहाँ से हम अपने seo  की सुरुवात करेंगे 

    Step 3 - इस स्टेप में हम ने 90 दिनों में बाटा है इसमें हम seo के साथ साथ अपने Sals लाने के तरीको पर काम करंगे जो की 101 तरीके के है 


    Read Full Blog...


    List of free best tools for Website speed test.


    GTmetrix &nbsp; Pingdom PageSpeed&nbsp;Insights https://pagespeed.web.dev/&nbsp; Byte&nbsp;Check &nbsp; Read More

    GTmetrix

     

    Pingdom

    PageSpeed Insights

    https://pagespeed.web.dev/ 

    Byte Check

     


    Read Full Blog...


    101 Digital Product Ideas


    Content-Based: 1. Ebooks (novels, self-help books, cookbooks) 2. Online courses (coding, cooking, language learning) 3. Stock photos (landscapes, cityscapes, nature) 4. Stock videos (travel, nature, city life) 5. Music (instrumental, vocal, sound effects) 6. Podcasts (true crime, comedy, news) 7. Graphic design templates (logos, business cards, flyers) 8. Website templates (e-commerce, portfolio,... Read More

    Content-Based:
    1. Ebooks (novels, self-help books, cookbooks)
    2. Online courses (coding, cooking, language learning)
    3. Stock photos (landscapes, cityscapes, nature)
    4. Stock videos (travel, nature, city life)
    5. Music (instrumental, vocal, sound effects)
    6. Podcasts (true crime, comedy, news)
    7. Graphic design templates (logos, business cards, flyers)
    8. Website templates (e-commerce, portfolio, blog)
    9. Social media templates (Instagram posts, Facebook ads, Twitter banners)
    10. Lightroom presets (landscape, portrait, vintage)
    11. Photoshop actions (retouching, colour grading, special effects)
    12. Procreate brushes (calligraphy, painting, sketching)
    13. Fonts (serif, sans-serif, script)
    14. Printable art (wall art, greeting cards, colouring pages)
    15. Printable planners (daily planner, meal planner, budget planner)
    16. Printable stickers (planner stickers, decorative stickers, labels)
    17. Printable party decorations (banners, cupcake toppers, invitations)
    18. Knitting patterns (sweaters, scarves, blankets)
    19. Sewing patterns (dresses, bags, home decor)
    20. Crochet patterns (amigurumi toys, hats, blankets)
    21. Embroidery patterns (floral designs, quotes, animals)
    22. Quilting patterns (traditional blocks, modern designs, applique)
    23. Scrapbooking templates (layouts, embellishments, journaling cards)
    24. Digital paper packs (floral designs, geometric patterns, textured papers)
    25. Clipart sets (floral elements, cute animals, holiday themes)
    26. Digital stamps (sentiments, images for colouring, backgrounds)
    27. Digital art prints (abstract art, illustrations, photography)
    28. Digital stickers for planners and journals (cute animals, motivational quotes, habit
    trackers)
    29. Digital colouring pages for adults and children (mandalas, animals, landscapes)
    30. Digital journaling kits with prompts and templates (gratitude journaling, travel
    journaling, daily reflection)
    31. Digital cookbooks with recipes and meal plans (vegan, gluten-free, international
    cuisine)
    32. Digital workout plans with exercises and schedules (HIIT, yoga, strength training)
    33. Digital travel guides with itineraries and recommendations (city guides, adventure
    travel, cultural experiences)
    34. Digital language learning materials with lessons and exercises (grammar lessons,
    vocabulary lists, conversation practice)
    35. Digital sheet music for various instruments (piano, guitar, violin)
    36. Digital sound libraries for music production (drum samples, synth presets, sound
    effects)
    37. Digital video tutorials on various topics (makeup tutorials, cooking tutorials, DIY
    tutorials)
    38. Digital magazines on various topics (fashion, travel, technology)
    39. Digital comics and graphic novels (superheroes, manga, indie comics)
    40. Digital art tutorials and lessons (drawing tutorials, painting tutorials, digital art
    tutorials)
    41. Digital writing prompts and exercises (creative writing prompts, journaling prompts,
    writing exercises)
    42. Digital meditation and mindfulness guides (guided meditations, mindfulness
    exercises, relaxation techniques)
    43. Digital yoga classes with videos and instructions (beginner yoga classes, advanced
    yoga classes, yoga for stress relief)
    44. Digital tarot readings with personalized interpretations (love tarot readings, career
    tarot readings, general tarot readings)
    45. Digital astrology charts with personalized interpretations (natal charts, compatibility
    charts, transit charts)
    46. Digital dream interpretation guides with symbols and meanings (common dream
    symbols, dream analysis techniques, dream journaling prompts)
    47. Digital guided journaling prompts for self-discovery (personal growth prompts,
    self-reflection prompts, goal-setting prompts)
    48. Digital vision board templates for goal setting (career goals vision board template,
    personal goals vision board template, relationship goals vision board template)
    49. Digital gratitude journal templates for daily reflection (daily gratitude journal
    template, weekly gratitude journal template, monthly gratitude journal template)
    50. Digital habit tracker templates for personal development (daily habit tracker
    template, weekly habit tracker template, monthly habit tracker template)

    51. Digital affirmations for daily inspiration (positive affirmations, self-love affirmations,
    success affirmations)

     

    Functionality-Based:
    1. Mobile apps for productivity (to-do list apps, calendar apps, note-taking apps)
    2. Mobile apps for fitness tracking (step tracker apps, calorie counter apps, workout
    tracker apps)
    3. Mobile apps for language learning (vocabulary builder apps, grammar practice apps,
    conversation practice apps)
    4. Mobile apps for meditation (guided meditation apps, mindfulness exercise apps,
    relaxation technique apps)
    5. Mobile apps for budgeting (expense tracker apps, savings goal apps, debt payoff
    planner apps)
    6. Mobile apps for meal planning (recipe organizer apps, grocery list apps, meal prep
    planner apps)
    7. Mobile apps for photo editing (filter and effect apps, retouching and enhancement
    apps, collage maker apps)
    8. Mobile apps for video editing (trimming and cutting apps, transition and effect apps,
    text and captioning apps)
    9. Mobile apps for social media management (post-scheduling apps, analytics and
    insights apps, content creation tools)
    10. Mobile apps for habit tracking (daily habit tracker app, goal setting app, progress
    tracking app)
    11. SaaS products for project management (task assignment tools, timeline and
    milestone tools, collaboration and communication tools)
    12. SaaS products for team collaboration (file-sharing tools, real-time messaging tools,
    video conferencing tools)
    13. SaaS products for customer relationship management (contact management tools,
    sales pipeline tools, customer service tools)
    14. SaaS products for email marketing (newsletter creation tools, subscriber management
    tools, campaign analytics tools)
    15. SaaS products for social media marketing (post-scheduling tools, audience targeting
    tools, engagement analytics tools)
    16. SaaS products for search engine optimization (keyword research tools, on-page
    optimization tools, backlink analysis tools)
    17. SaaS products for website analytics (traffic analysis tools, conversion tracking tools,
    behaviour analysis tools)
    18. SaaS products for e-commerce management (product listing tools, order
    management tools, payment processing tools)
    19. SaaS products for inventory management (stock level tracking tools, order fulfilment
    tools, supplier management tools)
    20. SaaS products for human resources management (employee record-keeping tools
    payroll processing tools benefits administration tools)
    21. Marketplaces for freelance services (graphic design services, writing services,
    programming services)
    22. Marketplaces for handmade goods (jewellery, clothing, home decor)
    23. Marketplaces for vintage items (clothing, furniture, collectables)
    24. Marketplaces for digital art (printable art, digital illustrations, digital paintings)
    25. Marketplaces for stock photos and videos (landscape photos, cityscape photos,
    nature videos)
    26. Marketplaces for music licensing (instrumental music, vocal music, sound effects)
    27. Marketplaces for website templates and themes (e-commerce templates, portfolio
    templates, blog templates)
    28. Marketplaces for graphic design assets (logo templates, business card templates,
    flyer templates)
    29. Web-based games with in-app purchases (puzzle games, strategy games, adventure
    games)
    30. Web-based virtual reality experiences (virtual tours, virtual art exhibits, virtual
    concerts)
    31. Web-based augmented reality experiences (virtual try-on tools, virtual home design
    tools, virtual product demos)
    32. Web-based educational platforms with interactive lessons (math lessons, science
    lessons, history lessons)
    33. Web-based language learning platforms with AI tutors (grammar lessons,
    vocabulary lessons, conversation practice)
    34. Web-based art creation platforms with collaborative features (drawing tools,
    painting tools, animation tools)
    35. Web-based music creation platforms with collaborative features (instrument
    samples, synth presets, collaboration tools)
    36. Web-based writing platforms with AI assistance (grammar-checking tools,
    style-checking tools, writing prompts)
    37. Web-based design platforms with AI assistance (logo design tools, business card
    design tools, flyer design tools)
    38. Web-based video editing platforms with AI assistance (trimming and cutting tools,
    transition and effect tools, text and captioning tools)
    39. Web-based photo editing platforms with AI assistance (filter and effect tools,
    retouching and enhancement tools, collage maker tools)
    40. Web-based project management tools with AI assistance (task assignment tools,
    timeline and milestone tools, collaboration and communication tools)
    41. Web-based team collaboration tools with AI assistance (file-sharing tools, real-time
    messaging tools, video conferencing tools)
    42. Web-based customer relationship management tools with AI assistance (contact
    management tools, sales pipeline tools, customer service tools)
    43. Web-based email marketing tools with AI assistance (newsletter creation tools,
    subscriber management tools, campaign analytics tools)
    44. Web-based social media marketing tools with AI assistance (post-scheduling tools,
    audience targeting tools, engagement analytics tools)
    45. Web-based search engine optimization tools with AI assistance (keyword research
    tools, on-page optimization tools, backlink analysis tools)
    46. Web-based website analytics tools with AI assistance (traffic analysis tools,
    conversion tracking tools, behaviour analysis tools)
    47. Web-based e-commerce management tools with AI assistance (product listing tools,
    order management tools, payment processing tools)
    48. Web-based inventory management tools with AI assistance (stock level tracking
    tools, supplier management tools, order fulfilment tools), supplier management tools)
    49. Web-based human resources management tools with AI assistance (employee
    record-keeping tools, payroll processing tools, benefits administration tools)
    50. Web-based virtual event platforms with interactive features (virtual conference tools,
    virtual trade show tools, virtual networking tools)

     


    Read Full Blog...


    How we increase Click through rate on my website


    Increasing the click-through rate (CTR) on your website involves optimizing various elements to make your content more appealing and engaging to users. Here are several strategies to help you improve your CTR: 1. Optimize Your Headlines and Meta Descriptions Headlines: Create compelling, clear, and concise headlines that grab attention. Meta Descriptions: Write engaging meta descriptions that accu... Read More

    Increasing the click-through rate (CTR) on your website involves optimizing various elements to make your content more appealing and engaging to users. Here are several strategies to help you improve your CTR:

    1. Optimize Your Headlines and Meta Descriptions
    Headlines: Create compelling, clear, and concise headlines that grab attention.
    Meta Descriptions: Write engaging meta descriptions that accurately describe the content and include a call to action.
    2. Improve Your Content Quality
    Relevance: Ensure your content is relevant to the search queries it targets.
    Value: Provide valuable information that solves problems or answers questions.
    Readability: Make your content easy to read with short paragraphs, bullet points, and subheadings.
    3. Use Strong Calls to Action (CTAs)
    Visibility: Place CTAs in prominent positions on your pages.
    Clarity: Use clear and action-oriented language.
    Design: Make CTAs visually stand out with contrasting colors and buttons.
    4. A/B Testing
    Headlines and CTAs: Test different versions of headlines and CTAs to see which ones perform better.
    Layout and Design: Experiment with different layouts and designs to find the most effective ones.
    5. Optimize for Mobile
    Responsive Design: Ensure your website is mobile-friendly and looks good on all devices.
    Speed: Optimize page load times for mobile users.
    6. Improve Page Load Speed
    Compression: Use image compression and minimize CSS, JavaScript, and HTML.
    Hosting: Choose a reliable hosting provider with good server response times.
    Caching: Implement browser caching and a content delivery network (CDN).
    7. Use Rich Snippets and Structured Data
    Schema Markup: Add schema markup to your pages to enhance search results with rich snippets (e.g., star ratings, product info).
    Attractive Snippets: Use images, videos, and other media to create attractive search snippets.
    8. Enhance User Experience
    Navigation: Make your website easy to navigate with a clear menu and internal linking.
    Engagement: Use interactive elements like quizzes, polls, and videos to increase engagement.
    9. Leverage Social Proof
    Reviews and Testimonials: Display customer reviews and testimonials to build trust.
    Social Shares: Show social share counts and use social proof badges (e.g., "As seen on").
    10. Target Relevant Keywords
    Long-Tail Keywords: Focus on long-tail keywords that are highly relevant to your content.
    Keyword Placement: Use keywords naturally within your content, headlines, and meta descriptions.
    11. Personalize Content
    Dynamic Content: Use dynamic content to personalize the user experience based on their behavior and preferences.
    Segmentation: Segment your audience and tailor content to different user groups.
    12. Monitor and Analyze Performance
    Analytics Tools: Use tools like Google Analytics to track CTR and user behavior.
    Heatmaps: Implement heatmaps to see where users click and how they interact with your site.
    Feedback: Collect user feedback to identify areas for improvement.
    By implementing these strategies, you can significantly increase your website's CTR and overall engagement. Regularly monitor your performance metrics to identify what works best for your audience and continuously optimize your approach.


    how we Write SEO Friendly CTR Meta Description?

    ChatGPT
    Writing SEO-friendly meta descriptions that enhance click-through rates involves crafting concise, compelling summaries of your webpage content that include relevant keywords and a call to action. Here are some tips and examples to help you write effective meta descriptions:

    1. Keep It Concise and Within the Character Limit
    Aim for 150-160 characters to ensure the full description appears in search results.
    2. Include Relevant Keywords
    Use keywords that match the search intent and are relevant to the content of the page.
    3. Provide a Clear and Compelling Summary
    Summarize the content of the page clearly and concisely.
    Highlight the unique value or benefits of your content.
    4. Use Active and Persuasive Language
    Incorporate action verbs and persuasive language to encourage clicks.
    5. Incorporate a Call to Action (CTA)
    Use phrases like "Learn more," "Find out how," "Discover," "Get started," or "Shop now."
    6. Ensure It Matches the Content
    Make sure the meta description accurately reflects the content on the page to avoid misleading users.
    7. Highlight Unique Selling Points (USPs)
    Mention any unique features, benefits, or offers to attract attention.
    8. Optimize for Mobile Users
    Ensure your meta description looks good and reads well on mobile devices.
    Examples
    For a Blog Post on Healthy Eating Tips
    Example 1:
    "Discover 10 simple and effective healthy eating tips to boost your energy and well-being. Learn how to make nutritious choices every day. Read more!"

    Example 2:
    "Struggling to eat healthy? Our guide provides easy and practical tips for nutritious meals that you'll love. Find out how to get started today!"

    For an E-commerce Product Page
    Example 1:
    "Shop the latest collection of eco-friendly yoga mats. Durable, non-slip, and perfect for every practice. Free shipping on orders over $50. Buy now!"

    Example 2:
    "Upgrade your yoga routine with our premium eco-friendly mats. Comfort, style, and sustainability in one. Explore our range and order yours today!"

    For a Service Page on Digital Marketing
    Example 1:
    "Boost your online presence with our expert digital marketing services. From SEO to social media, we help you grow your business. Get a free consultation now!"

    Example 2:
    "Maximize your digital impact with our tailored marketing solutions. SEO, PPC, content marketing, and more. Contact us for a free strategy session!"

    For a Travel Blog Post
    Example 1:
    "Explore the top 10 must-visit destinations for your next adventure. Get travel tips, guides, and inspiration for your journey. Read more!"

    Example 2:
    "Planning your next trip? Discover the best travel spots and tips to make your adventure unforgettable. Start exploring today!"

    Tips for Different Types of Pages
    Homepage
    "Welcome to [Brand Name]! Explore our wide range of [products/services] designed to meet your needs. Discover more and start shopping now!"

    About Us Page
    "Learn about [Brand Name]'s mission, values, and team. See how we're dedicated to providing the best [products/services] to our customers. Find out more!"

    Contact Us Page
    "Get in touch with [Brand Name]. We're here to help with any questions or support you need. Contact us today and let's connect!"

    Final Checklist
    Character Count: Ensure the meta description is within 150-160 characters.
    Keywords: Include primary keywords naturally.
    Relevance: Make sure it accurately reflects the page content.
    Call to Action: End with a clear call to action.
    Uniqueness: Each meta description should be unique to avoid duplication penalties from search engines.
    By following these guidelines, you can create SEO-friendly meta descriptions that not only improve your search engine rankings but also increase your click-through rates.

    how we write "click through Rate" friendly meta description

    ChatGPT
    Writing a "click-through rate" (CTR) friendly meta description involves crafting a compelling, concise summary that encourages users to click on your link from search engine results. Here are detailed steps and tips to create an effective meta description:

    1. Understand the User Intent
    Identify what users are looking for and address their needs directly in the meta description.
    2. Highlight Key Benefits or Unique Selling Points
    Emphasize what makes your content, product, or service stand out.
    3. Use a Strong Call to Action (CTA)
    Include phrases like "Learn more," "Discover," "Find out," "Get started," or "Shop now."
    4. Keep It Within the Character Limit
    Aim for 150-160 characters to ensure the full description is displayed in search results.
    5. Incorporate Relevant Keywords Naturally
    Use keywords that match the user's search query but avoid keyword stuffing.
    6. Make It Readable and Engaging
    Use active voice and engaging language to draw the reader in.
    7. Align with the Page Content
    Ensure the meta description accurately reflects the content of the page to meet user expectations.
    Examples of CTR-Friendly Meta Descriptions
    For a Blog Post on Healthy Eating Tips
    "Discover 10 easy and effective healthy eating tips to boost your energy and well-being. Start your journey to a healthier lifestyle today!"

    For an E-commerce Product Page
    "Shop our latest collection of eco-friendly yoga mats. Durable, non-slip, and perfect for your practice. Enjoy free shipping on orders over $50. Buy now!"

    For a Service Page on Digital Marketing
    "Boost your online presence with our expert digital marketing services. From SEO to social media, we help you grow your business. Get a free consultation today!"

    For a Travel Blog Post
    "Explore the top 10 must-visit destinations for your next adventure. Get travel tips, guides, and inspiration to make your journey unforgettable. Read more!"

    Checklist for Creating CTR-Friendly Meta Descriptions
    Character Count: Keep it between 150-160 characters.
    Keywords: Include primary keywords naturally.
    Benefits: Highlight key benefits or unique selling points.
    CTA: End with a strong call to action.
    Relevance: Ensure it matches the content of the page.
    Engagement: Use active and engaging language.
    Final Tips
    Test Different Versions: Use A/B testing to see which meta descriptions perform best.
    Monitor Performance: Use tools like Google Search Console to monitor click-through rates and adjust your meta descriptions as needed.
    Update Regularly: Keep meta descriptions up to date to reflect any changes in content or user preferences.
    By following these guidelines, you can write meta descriptions that are not only SEO-friendly but also optimized to increase your click-through rates.

    example of Effective Meta Descriptions

    ChatGPT
    Here are several examples of effective meta descriptions tailored to different types of web pages. These examples follow the best practices for writing meta descriptions that are concise, keyword-rich, engaging, and include a strong call to action.

    Example Meta Descriptions by Page Type
    Blog Post on Healthy Eating Tips
    "Discover 10 easy healthy eating tips to boost your energy and well-being. Start making nutritious choices today and transform your lifestyle!"

    E-commerce Product Page for Eco-Friendly Yoga Mats
    "Shop our premium eco-friendly yoga mats. Durable, non-slip, and perfect for every practice. Enjoy free shipping on orders over $50. Buy now!"

    Digital Marketing Services Page
    "Boost your online presence with our expert digital marketing services. From SEO to social media, we help grow your business. Get a free consultation today!"

    Travel Blog Post on Must-Visit Destinations
    "Explore the top 10 must-visit destinations for your next adventure. Get travel tips, guides, and inspiration to make your journey unforgettable. Read more!"

    Homepage of an Online Clothing Store
    "Discover the latest fashion trends at [Brand Name]. Shop our new arrivals and exclusive collections. Enjoy free shipping on orders over $100. Start shopping now!"

    About Us Page
    "Learn about [Brand Name]'s mission and values. Meet our team and see how we're dedicated to providing the best [products/services] to our customers. Find out more!"

    Contact Us Page
    "Get in touch with [Brand Name]. We're here to help with any questions or support you need. Contact us today and let's connect!"

    Software Product Page
    "Enhance your productivity with our powerful project management software. Easy to use, customizable, and perfect for teams of all sizes. Try it free for 30 days!"

    Restaurant Website
    "Experience the best dining in [City] at [Restaurant Name]. Enjoy our gourmet menu, cozy ambiance, and exceptional service. Book your table now!"

    Real Estate Listing Page
    "Find your dream home in [Location] with our latest listings. Beautiful properties, competitive prices, and expert guidance. Explore now and schedule a visit!"

    Tips for Crafting Effective Meta Descriptions
    Character Limit: Keep it between 150-160 characters to ensure the full description is displayed in search results.
    Keywords: Incorporate relevant keywords naturally to improve SEO.
    Clear Summary: Provide a concise and clear summary of the page content.
    Unique Selling Points: Highlight what makes the content, product, or service unique.
    Call to Action: End with a compelling call to action to encourage clicks.
    Alignment with Content: Ensure the meta description accurately reflects the page content to meet user expectations.
    By implementing these strategies and using these examples as a guide, you can write effective meta descriptions that enhance your website's click-through rate and overall search engine performance.

    example of Effective Meta Descriptions for contact page

    ChatGPT
    Here are several examples of effective meta descriptions tailored specifically for a contact page. These examples follow best practices by being concise, engaging, and encouraging users to reach out:

    Example Meta Descriptions for a Contact Page
    General Business Contact Page
    "Get in touch with [Company Name] for inquiries, support, or feedback. We're here to help you! Contact us today and let's connect."

    Customer Service-Oriented Business
    "Need assistance? Contact [Company Name]'s customer support team for help with orders, returns, and more. We're ready to assist you!"

    Local Business
    "Reach out to [Company Name] in [City, State] for all your needs. Call, email, or visit us today for friendly, local service."

    Tech Company
    "Contact [Company Name] for technical support, sales inquiries, or product information. Our team is here to help you 24/7. Get in touch now!"

    Professional Services (e.g., Law Firm)
    "Contact [Law Firm Name] for expert legal advice and services. Schedule a consultation with our experienced attorneys today."

    E-commerce Business
    "Have questions about your order? Contact [E-commerce Site Name] for support, returns, and more. We're here to help!"

    Healthcare Provider
    "Contact [Healthcare Provider Name] to book appointments, ask questions, or get medical support. We're here for your health needs."

    Restaurant
    "Get in touch with [Restaurant Name] to make a reservation, ask about our menu, or leave feedback. We'd love to hear from you!"

    Educational Institution
    "Contact [School/University Name] for admissions, program information, or general inquiries. We're here to answer your questions!"

    Non-Profit Organization
    "Reach out to [Non-Profit Name] for volunteer opportunities, donations, or information on our programs. Contact us to get involved!"

    Tips for Crafting Effective Meta Descriptions for a Contact Page
    Character Limit: Keep it between 150-160 characters to ensure the full description is displayed in search results.
    Clear and Concise: Provide a clear and concise summary of what users can expect when they visit the contact page.
    Encouraging Engagement: Use a friendly and inviting tone to encourage users to reach out.
    Call to Action: Include a call to action, such as "Contact us today," "Get in touch now," or "We're here to help."
    Relevant Keywords: Use keywords that users might be searching for, such as "contact," "support," "help," "inquiries," or "customer service."
    By using these examples and tips, you can create effective meta descriptions for your contact page that will help drive user engagement and improve your website's click-through rate.

    example of Effective and call to action Meta Descriptions for contact page

    ChatGPT
    Here are examples of effective meta descriptions for a contact page that include a strong call to action:

    Examples of Effective Meta Descriptions with Call to Action
    General Business Contact Page
    "Have a question or need support? Contact [Company Name] today! We're here to assist you with any inquiries. Reach out now!"

    Customer Service-Oriented Business
    "Need help? Contact [Company Name]'s customer service team for immediate assistance with orders, returns, and more. Get in touch today!"

    Local Business
    "Looking to connect with us? Contact [Company Name] in [City, State] for all your needs. Call or visit us today and let's connect!"

    Tech Company
    "Get technical support, product info, or sales inquiries answered fast. Contact [Company Name] now and speak with our expert team!"

    Professional Services (e.g., Law Firm)
    "Need legal advice? Contact [Law Firm Name] to schedule a consultation with our experienced attorneys. Get expert help today!"

    E-commerce Business
    "Have a question about your order? Contact [E-commerce Site Name] for prompt support and assistance. We're here to help - reach out now!"

    Healthcare Provider
    "Book an appointment or ask a question. Contact [Healthcare Provider Name] today for all your health needs. We're here to help you!"

    Restaurant
    "Want to make a reservation or have a question? Contact [Restaurant Name] now. We'd love to hear from you - call or email us today!"

    Educational Institution
    "Interested in our programs? Contact [School/University Name] for admissions info and inquiries. Connect with us today to learn more!"

    Non-Profit Organization
    "Get involved with [Non-Profit Name]! Contact us for volunteer opportunities, donations, or program information. Reach out today!"

    Tips for Crafting Effective Meta Descriptions for a Contact Page
    Character Limit: Keep it between 150-160 characters to ensure the full description is displayed in search results.
    Clear and Concise: Provide a clear and concise summary of what users can expect when they visit the contact page.
    Encouraging Engagement: Use a friendly and inviting tone to encourage users to reach out.
    Call to Action: Include a strong call to action, such as "Contact us today," "Get in touch now," or "We're here to help."
    Relevant Keywords: Use keywords that users might be searching for, such as "contact," "support," "help," "inquiries," or "customer service."
    By incorporating these elements into your meta descriptions, you can effectively encourage users to click through to your contact page and engage with your business.

     

     

     

     


    Read Full Blog...


    Itemlist Schema


    { "@context": "https://schema.org/", "@type": "ItemList", "itemListElement": [ { "@type": "ListItem", "position": 1, "name": "", "url": "" }, { "@type": "ListItem", "position": 2, "name": "", "url": "" }, { "@type": "ListItem", "position": 3, "name": "", "url": "" } ] } Read More

    { "@context": "https://schema.org/", "@type": "ItemList", "itemListElement": [ { "@type": "ListItem", "position": 1, "name": "", "url": "" }, { "@type": "ListItem", "position": 2, "name": "", "url": "" }, { "@type": "ListItem", "position": 3, "name": "", "url": "" } ] }


    Read Full Blog...


    Image Marketing कैसे हमारे बिज़नेस को बढ़ाने में सहायता करता है


    अक्सर हमारी आखे, यूट्यूब वीडियो का Thumbnails&nbsp; , फेसबुक अन्य सोशल media के, किसी न किसी इमेज पर रुक जाती है |&nbsp; और हम उसपर क्लिक कर के देखने लगते है |&nbsp; वो इमेज इतना impressive&nbsp; होता है, की&nbsp; हम रुक कर उसे देखने लगते है बतलब यह एक जरिया है जिसके दवारा हम अपनी मार्केटिंग अच्छे&nbsp; से कर सकते है, जितना अच्छा हमरा इमेज होगा उतनी हे अच्छा हमे likes और कस्टमर engagement बढ़ा सकते... Read More

    अक्सर हमारी आखे, यूट्यूब वीडियो का Thumbnails  , फेसबुक अन्य सोशल media के, किसी न किसी इमेज पर रुक जाती है |  और हम उसपर क्लिक कर के देखने लगते है |  वो इमेज इतना impressive  होता है, की  हम रुक कर उसे देखने लगते है बतलब यह एक जरिया है जिसके दवारा हम अपनी मार्केटिंग अच्छे  से कर सकते है, जितना अच्छा हमरा इमेज होगा उतनी हे अच्छा हमे likes और कस्टमर engagement बढ़ा सकते है ,

    यानी हम यह कह सकते है की हम अपने वेबसाइट या ब्लॉग या विडिओ पर अच्छा इमेज लगा कर अच्छा ट्रैफिक ला सकते है    


    Read Full Blog...



    Wefru Services

    I want to Hire a Professional..

    <--icon---->