कम्प्यूटर चालू करना
꧁ Digital Diary ༒Largest Writing Community༒꧂
꧁ Digital Diary ༒Largest Writing Community༒꧂
से पूर्व आपको कुछ बातों पर विशेष ध्यान देना होगा। पहले आप देख लें कि कम्प्यूटर तक पावर सप्लाई है कि नहीं। कम्प्यूटर के सारे तार अपनी जगह पर हैं।
अब आप कम्प्यूटर को चालू करने के लिए पावर सप्लाई के Switch को on करें। फिर आप नीचे दिए गए चित्र को देखकर क्रम से यू०पी०एस० (U.P.S.) के पावर बटन, सी०पी०यू० एवं मॉनीटर को चालू करें।
सी०पी०यू० को चालू करने पर कम्प्यूटर की स्क्रीन पर निम्नलिखित प्रकार का चित्र दिखाई देगा :
स्क्रीन पर उपर्युक्त चित्र दिखाई देने के बाद कम्प्यूटर का प्रयोग करें।
स्क्रीन को डेस्कटॉप भी कहते हैं। इस स्क्रीन के बाईं तरफ आप को छोटे-छोटे चिह्न दिखेंगे जिन्हें कम्प्यूटर की भाषा में आइकन्स (icons) कहते हैं। आप इस प्रोग्राम में से क्रिसी एक चिह्न/आइकन पर माउस के द्वारा डबल क्लिक करें। डबल क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर एक स्टार्ट मेन्यू दिखाई देगा जो अनेक विषयों को दर्शाता है जैसे- आल प्रोग्राम डाक्यूमेंट्स, फेवरिट्स सेटिंग आदि। इनमें से जिस पन आपको कार्य करना हो माउस की सहायता से उस पर क्लिक करें। अब आप अपना कार्य प्रारम्भ कर सक है।
कम्प्यूटर बन्द करना
जब आप कम्प्यूटर पर काम करना समाप्त करें तो कम्प्यूटर को बंद कर दें। कम्प्यूटर को बंद कर के लिए क्रम से निम्नलिखित प्रक्रिया अपनायें-
स्क्रीन पर सब से नीचे बाई तरफ स्टार्ट बटन पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद विकल्पों की एक सूची दिखाई देगी, उसे आप पढ़ें।
कम्प्यूटर की स्क्रीन पर विकल्पों की सूची में से टर्न आफ कम्प्यूटर (Turn off computer) विकल को सेलेक्ट करें।
थोड़ी देर के बाद कम्प्यूटर की स्क्रीन पर उपर्युक्त चित्र दिखाई देने के बाद आप मॉनीटर का पावर बटन बंद करें। मॉनीटर का पावर बटन बन्द करने के बाद क्रम से सीपीयू की पावर बटन तथा अंत में मेन पावर सप्लाई बंद करें।
इन क्रियाओं को ध्यान देकर तथा सभी प्रक्रियाओं को क्रस से करें। कभी भी कम्यूटर को बंद करते
के लिए सीधे मेन पावर सप्लाई को बंद न करें।
आइए जानें- डेस्कटॉप एवं आइकन्स (Desktop and Icons)
कम्प्यूटर चालू करना और उससे सम्बन्धित जरूरी सावधानियों से आप परिचित हो चुके हैं। आप जब कम्प्यूटर चालू करते हैं तो कम्प्यूटर स्क्रीन पर एक विंडोज एक्स०पी० (XP) लिखा हुआ दिखाई देता है। इस स्क्रीन को ही डेस्कटॉप (Desktop) कहते हैं।
ऊपर जो चित्र दिख रहा है यही डेस्कटॉप है। इस स्क्रीन के बाईं ओर सब से नीचे स्टार्ट बटन (Start button) एवं दाईं ओर सबसे नीचे घड़ी में (clock) समय देख सकते हैं। विंडोज के आगे के कार्यक्रम डेस्कटॉप से ही प्रारम्भ होते हैं। कम्प्यूटर पर कार्य करने की शुरूआत इसी से प्रारम्भ होती है।
आइकन्स (Icons)
डेस्कटॉप पर बाईं तरफ चौकोर आकृतियों में कुछ छोटे-छोटे चित्र दिखाई देते हैं, इन्हें ही आइकन्स कहा जाता है। ये आइकन्स किसी प्रोग्राम या फाइल से सम्बन्धित होते हैं। जिस प्रोग्राम या फाइल पर कार्य करना होता है, उस आइकन्स को चयन कर उसे खोला और प्रयोग किया जाता है।
टास्क बार (Task Bar)
यह डेस्कटॉप पर सबसे नीचे होता है। इसके बाईं ओर स्टार्ट बटन एवं दाईं ओर घड़ी होती है जो समय बताती रहती है। इसमें अनेक बॉक्स होते हैं, जो आप के द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों को दर्शाते हैं।
जो आप के
स्टार्ट मेन्यू (Start menu)
जब आप स्टार्ट बटन पर क्लिक करते हैं तो एक मेन्यू (Menu) दिखाई देता है। जिस पर अनेक विकल्प होते हैं। यह मेन्यू, (स्टार्ट मेन्यू) कहलाता है।
यह हमें कम्प्यूटर पर कार्य करने के लिए W आवश्यक कड़ियों (Links) से जोड़ता है।
We are accepting Guest Posting on our website for all categories.
I want to Hire a Professional..
Sanjeev panday
@DigitalDiaryWefru