Donate now


Sanjeev pandey Blog


Meri Kalam Se Digital Diary Submit Post


Buy and Sell Your Content Websites List


Read More


Razorpay Payment Geteway For Your Business or E commerce wevsite


Read More


Amazon पर Seller बनकर Business कैसे करे | Become Seller To Start Amazon Business in Hindi


Read More

 

घर बैठे Amazon पर करें प्रोडक्ट्स बेचने का बिजनेस, ये है पूरा प्रोसेस

 

 

ई-कॉमर्स कंपनी Amazon के साथ घर बैठे अपना बिजनेस चला सकते हैं. आज हम आपको Amazon के साथ बिजनेस पार्टनर बनकर प्रोडक्ट बेचने की पूरी जानकारी दे रहे हैं.

भारत में ई-कॉमर्स कारोबार जोरदार तेजी से बढ़ रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में मौजूदा दौर में ई-कॉमर्स का करीब 16 अरब डॉलर का मार्केट है. 2021 तक इसके 64 अरब डॉलर के लेवल पर पहुंचने की संभावना है. मतलब अगले 4 साल में इसका मार्केट 4 गुना बढ़ने वाला है. ऐसे में कॉमर्स मार्केट ने भारत में कमाई के कई मौके भी पैदा किए हैं. आप ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ घर बैठे अपना बिज़नेस चला सकते हैं. आज हम आपको अमेजन के साथ बिजनेस पार्टनर बनकर प्रोडक्ट बेचने की पूरी जानकारी दे रहे हैं. सेलर बनने का मौका- इसके लिए आपको कंपनी के साथ कॉन्‍ट्रैक्‍ट करना होगा. कंपनी आपके प्रोडक्‍ट को अपनी बेसाइटट पर लगाएगी और बिकने के बाद पैसा आपके अकाउंट में पहुंच जाएगा.

ऐसे बनें अमेजन के सेलर्स

(1) इसके लिए आपको services.amazon.in पर क्लिक करना होगा.  

 


(2) सर्विस के टैब पर क्लिक करें- 
यहां आप सर्विस के टैब को क्लिक करें. इसके भीतर आपको sell-on-amazon के टैब को क्लिक करना होगा.
(3) ऐसे करें रजिस्‍ट-
आपके पास रजिस्‍टर का ऑप्‍शन आएगा. यहां आप नाम मेलआईडी और पासवर्ड के जरिए आपना अकाउंट जनरेट कर सकते हैं.
(4) अपनी फर्म और कंपनी की जानकारी दें-
 इसके बाद आपके पास नया पेज जाएगा, जहां आपको अपनी कंपनी और अकाउंट से जुड़ी डीटेल भरनी होगी.
(5) एक छोटा सा इंटरव्‍यू और बन गए सेलर-
 कुछ और जरूरी डीटेल भरने के बाद आपको अमेजन के साथ एक छोटा सा इंटरव्‍यू देना होगा. इसके बाद आपके पास डैशबोर्ड का ऑप्‍शन आएगा. यहां आप अपने सामान अपलोड करिए और बिजनेस शुरू.

सेलर बनने के बाद करें ऐसे बेचें अपने प्रोडक्टस

 

 

(1) पहला कदम : अमेजन.इन पर प्रोडक्‍ट को लि‍स्‍ट करें- रजि‍स्‍ट्रेशन प्रक्रि‍या पूरी करने के बाद आप अपने प्रोडक्‍ट्स एक-एक कर या बल्‍क में लि‍स्‍ट कर सकते हैं. आपको केवल वेब आधारि‍त टूल से बल्‍क में आइटम अपलोड करना होगा और आप सेल करने के लि‍ए तैयार हो जाएंगे. (2) दूसरा कदम : कस्‍टमर्स देखेंगे और आपके प्रोडक्‍ट्स खरीदेंगे- अपने प्रोडक्‍ट्स को लि‍स्‍ट करने के बाद लाखों कस्‍टमर्स अमेजन.इन पर आपके प्रोडक्‍ट्स को देख सकते हैं. शॉपिंग के हि‍साब से अमेजन प्रोडक्‍ट्स की खरीदारी और पेमेंट को आसान बना देगा.
(3) तीसरा कदम :
 हमें डि‍लि‍वर करने दें या आप खुद डि‍लि‍वर करें- अमेजन आपको ई-मेल के जरि‍ए जानकारी देगा कि‍ आपके प्रोडक्‍ट के लि‍ए ऑर्डर लि‍या गया है. आपको केवल अपना प्रोडक्‍ट पैक कर कस्‍टमर के पास पहुंचाना है. आप अमेजन के फुलफि‍लमेंट सर्वि‍स और अमेजन ईजी शि‍प या एफबीए का फायदा उठा सकते हैं. जहां अमेजन प्रोडक्‍ट पैक करके डि‍लि‍वर करेगी.

(4) चौथा कदम :
 अमेजन से मि‍लेगा आपको पेमेंट- अमेजन की फीस काटने के बाद आपका पेमेंट बैंक अकाउंट में डि‍पॉजि‍ट कि‍या जाएगा. पेमेंट की जानकारी आपको ई-मेल के जरि‍ए मि‍लेगी. अमेजन. इन वेबसाइट पर उपलब्‍ध जानकारी के मुताबि‍क, रेफरल फीस 8 फीसदी से लेकर 15 फीसदी प्रति‍ आइटम है. इसके अलावा, वि‍भि‍न्‍न प्रोडक्‍ट कैटेगरी के हि‍साब से 1 से 2 डॉलर की रेफरल फीस है.
(5) ऑनलाइन प्रोडक्‍ट सेल करने का फायदा- 
देश भर में कारोबार फैलाने का मौका. कस्‍टमर्स को शॉपिंग का बेहतर अनुभव मि‍लने से सेलर्स को अपनी ब्रांड वैल्‍यू बढ़ाने में मदद मि‍लती है. लाखों कस्‍टमर्स तक एक क्‍लि‍क से पहुंचने का मौका. सुरक्षि‍त और समय पेमेंट का भुगतान. प्रोडक्‍ट लि‍स्‍ट कराने के लि‍ए कोई फीस नहीं देनी होगी. आपको केवल प्रोडक्‍ट बेचने पर भुगतान करना होगा. (लि‍मि‍टेड पीरि‍यड ऑफर) वेबसाइट पर स्‍टोर्स खोलने के लि‍ए कोई अपफ्रंट कॉस्‍ट नहीं होता. ई-कॉमर्स कंपनी के वेयरहाउस का इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

 

buy supplies. For most small businesses, buying supplies

Latest Bollywood blockbusters, thousands of movies and TV shows, Unlimited FREE 1 day and 2 days shipping, Exclusive shopping deals & selection, Ad-free music 

subscription-driven audiobook service with a catalog of over 200,000 audiobooks and a mix of bestselling Indian and international authors. Whatever your passion, your interests, or favourite authors, there's a perfect audiobook for you. You can listen to A-list celebrities narrate their favourite stories, original & exclusive audiobooks, full-cast performances, and more. Browse through Great First Listens, Indian Audiobooks and get Personalized Recommendations.

 

 

 

Amazon पर Seller बनकर Business कैसे करे | Become Seller To Start Amazon Business in Hindi

Amazon एक बहुत ही प्रसिद्ध company है जिसको १९९४ में Jeff Bezos द्वारा बनाया गया था| अगर आप amazon के साथ Business करना चाहते है मतलब आप Amazon के ज़रिये अपने Products बेचना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए है| इस हम जानेंगे की Amazon Seller कैसे बनते है और अपने खुद के products को amazon के ज़रिये कैसे बेच सकते है|

How To Start Amazon Business in Hindi

जो लोग बहुत भारी मात्रा में अपने products का निर्माण करते है उनको ऐसा लगना ज़ाहिर से बात है की वो अपने products को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पोहोंचा सके| amazon पर seller बनने का और एक अच्छा फायदा है की आप अपने products को सिर्फ भारत में हे नही बल्कि बहुत सारे देशों में पोहोंचा सकते हो| अगर आप भारत के बहार भी अपना product बेचना चाहते हो तो आपको Import Export code की ज़रुरत पड़ सकती है तो आप पहले से ही इसके बारे में जानकारी ले ले| अब हम जानते है की amazon पर seller बनने के लिए क्या करना होगा उअर amazon पर seller बनने के फायदे क्या है|

Benefits of Become Amazon Seller

अब हम जानेंगे की amazon seller बनने के फायदे क्या है और amazon seller program आपको किस तरह से फायदेमंद होगा|

  • Big Amount of Customers –:

सबसे पहला और सबसे बेहतरीन फायदा यही है की आपका बनाया हुआ product ज्यादा से ज्यादा देशों के लोगों तक पोहोंचेगा मतलब product खरीदने वालो की संख्या भी बहुत बढ़ेगी, और अगर खरीदने वालो की संख्या बढ़ेगी तो आपकी Income भी बढ़ेगी|

  • Easy Process -:

अब आपको अपना product बेचने के लिए किसी Salesmen की ज़रुरत नहीं पड़ेगी और साथ ही साथ आपको अपने product की Advertisement करने की भी कोई ज़रुरत नहीं होगी| ये सब काम amazon अपनी तरफ से करता है इसके लिए आपको किसी दुसरे व्यक्ति की ज़रुरत नहीं पड़ती|

  • Brand will become popular -:

अगर आपका product अच्छा होगा और आपके customer को आपका product पसंद आएगा तो amazon review system की मदत से वो customer आपके product के बारे में अच्छा लिखेगा और जब भी कोई नया customer product खरीदने आएगा तब वो review देख कर आपके Brand पर भरोसा करके आपके पास से product खरीद लेगा|

How to Become Seller on Amazon

amazon पर seller बनने के लिए आपको दस्तावेजों की आवश्यकता हो सकती है तो कृपया आप इसके बारे में जान ले ताकि आपको आगे की प्रक्रिया करने में आसानी रहे| साथ ही साथ amazon पर seller बनने के लिए इन चीजों की भी ज़रुरत होगी|

Taxpayer Identification Number [TIN]

  • business प्रमाण पत्र
  • Pan कार्ड
  • business details
  • पहचान प्रमाण पत्र

1.अब आपको निचे दिए हुए लिंक पर जाना है और Register Now पर क्लिक करना है|

 

 

अब आपको अपना नाम, ईमेल और पासवर्ड डाल के "Create Your Amazon Account" पर क्लिक करना है.

 

2. अब आपको अपने "business" का नाम लिख के "continue" पर क्लिक कर देना है|

 

3. अब आपको अपना Mobile Number लिख के SmS द्वारा verify कर लेना है|

 

4. उसके बाद आपको अपनी Information, Tax Details और कुछ सवाल पूछे जायेंगे और इसके बाद आपका पूरा process ख़तम होगा| ये सब अगर आप ठीक से करते है तो आपका amazon seller account approve हो जायेगा और फिर आप अपने products ऑनलाइन बेच पायेंगे|


Read Full Blog...


What is gst in hindi फायदे और नुकसान पढ़ें


Read More

GST क्या है?

GST यानी 'Sale एवं Service Tax' एक अप्रत्यक्ष कर प्रणाली है जिसमें वस्तुओं के Sale-Purchage  पर और सेवा क्षेत्र में पूरे देश में एक समान कर लागू होगा। इसके लागू होने से 17 प्रकार के केंद्रीय और राज्य स्तर पर लगाए जाने वाले करों से मुक्ति मिल जाएगी।

इसमें विभिन्न वस्तुओं पर 0% से 28% तक का टैक्स लगेगा जो देश के हर कोने में सामान रूप से लागू होगा। यह प्रणाली भारतीय अर्थव्यवस्था में एक राष्ट्रीय बाजार की अवधारणा पर आधारित है।

क्या हैं जीएसटी के फायदे  (benefits of Gst)

1) वस्तुओं और सेवाओं पर लगने वाले कुल 40 प्रकार के अप्रत्यक्ष कर और सेस से मुक्ति मिल जाएगी। इसके बदले हमें सिर्फ वस्तु एवं सेवा कर(Gst) देना होगा।

2) Service Tax, Sale Tax, मनोरंजन कर, Purchase Tax, सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी, लग्जरी टैक्स आदि अब नहीं देना होगा।

3) Gst के लागू होने से जरूरी चीजे सस्ती होंगी,जिसके कारण मुद्रा स्फीति में गिरावट आएगी।

4) 81% प्रतिशत वस्तुओं पर Gst की दर 18% या उससे कम होगी। Gst के तहत गुड़, दूध, अंडा, दही, नमक जैसी रोजमर्रा की जरुरी चीजों में कोई भी कर देय नहीं होगा।

5) Gst को ऑनलाइन कनेक्टिविटी  से जोड़ा गया है, जिसके कारण कारोबार में पारदर्शिता आएगी और भ्रष्टाचार या कर चोरी करना असंभव हो जायेगा।

6) 20 लाख से कम की वार्षिक बिक्री वाले छोटे व्यापारियों को Gst से छूट दी जाएगी।

अगर आप एक Businessman है और GST को बहुत अच्छे से समझना चाहते है कैसे आप अपने कारोबार को GST के नियम फॉलो करके बड़ा कर सकते है 

क्या हैं जीएसटी के नुकसान

1) बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं को 15% स्लैब से निकाल कर 18% कर दिया जायेगा जिसके कारण यह सेवाएं महंगी हो जाएंगी|

2) इसमें केंद्र और राज्य दोनों सरकार द्वारा हर कारोबार पर नियंत्रण होगा, जिसके तहत कंप्लायंस कीमत में वृद्धि होगी।

3) भुगतान की क्रिया ऑनलाइन कनेक्टिविटी के द्वारा होगी, इस प्रणाली से अभ्यस्त न होने के कारण छोटे व्यापारियों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

4) कुछ अर्थशास्त्रियों का कहना है कि जीएसटी के लागू होने से रियल स्टेट बाजार पर बुरा असर पड़ेगा। नये मकानों की कीमत में 8% तक की वृद्धि होगी।

5) उड्डयन उद्योग को इससे नुकसान होगा। हवाई सफर पर लगने वाले 6-9% तक के सर्विस टैक्स की जगह अब जीएसटी के तहत 15% या उससे अधिक कर देय होगा।

6) कार, एयरकंडीशनर, रेफ्रीजिरेटर, चाकलेट और हर प्रकार की औद्योगिक इंटरमीडिएटरी पर 28% की दर लगेगी जो विश्व में किसी भी देश द्वारा लगायी गयी सबसे ज्यादा दर है।

अगर अभी भी GST से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते है दोस्तों हमें उम्मीद है कि अगर कोई आपसे जीएसटी के बारे में पूछेगा तो आप घुमा फिराकर या फिर जवाब देने से बचेंगे नहीं। बल्कि हमारे आज के विषय को पढ़कर लोगों को भी Gst के प्रति जागरूक करेंगे।


Read Full Blog...


Startup idea in hindi कैसे चुने स्टार्टअप आइडिया


Read More

कैसे करे अपने startup idea का सही चुनाव, कैसे आप अपने आइडिया से लोगो को हेल्प दे सकते है कैसे काम करना चाहिये आपका बिज़नेस idea ये सब बात आपके साथ इस post में करेंगे.

आज का समय इंडिया में startup का समय है हर कोई अपना बिज़नेस, अपनी कंपनी, अपनी वेबसाइट बनाना चाहता है. बहुत अच्छी बात है सबको करना चाहिए जिससे हमारा भारत देश पुरे संसार में आगे बढ़ सके और पूरी दुनिया में इंडिया अपना लोहा मनवा सके इसके लिए भारत सरकर भी बहुत सपोर्ट कर रही है Startup India के माध्यम से.

बहुत सारे लोग रोजाना 1000 काम करते है, बिज़नेस स्टार्ट करते है, वेबसाइट लांच करते है, कंपनी खोलते है किन्तु उन हजारो में से 1 या 2 की लोग सफल हो पाते है. बाकी लोग फैल हो जाते है क्यूँ?

ऐसा क्यूँ होता है. इस आर्टिकल में हम आपको point to point समझाने की पूरी कोशिश करेंगे की आप अपनी business, startup, company में फैल ना हो, अगर आप अपने startup में फैल नहीं होना चाहते है तो हमारे बताये गये पॉइंट्स के according अपने बिज़नेस, स्टार्टअप का सिलेक्शन करे हमे पूरी आशा है फिर आप fail नहीं होंगे.

आइये, बात करते है उन बिंदु पर जो मदद करेंगे आपको आपका business idea खोजने में.

यहाँ एक बात आपको बताना चाहते है आप कोई भी idea का selection करे, अपने आस पास हो रही गति-विधि से मिलता जुलता example ले ताकि आपको सारी चीजे अच्छे से clear रहे क्या problems है और क्या solutions क्योंकि idea वही होता है जो दिक्कतों को हल करे.

1) पेन पॉइंट क्या है What is the pain point

जब कोई भी founder किसी भी नये idea को लेकर मार्किट में आता है तो उसके पीछे एक दर्द भरी दास्तान होती है जो खुद फाउंडर ने झेली होती है क्योंकि कोई भी आइडिया बिना लॉजिक के काम नहीं करता है. कोई भी खोजकर्ता जब किसी idea की खोज करता है जो लॉजिक उसके आइडिया में होता है तो उस टाइम वो इंसान उस प्रॉब्लम से जूझ रहा होता है उस वक़्त उसको जो पेन/दर्द होता है उससे एक आइडिया निकल कर आता है.

Friends, इसी प्रकार जब आप किसी startup idea के बारे में सोचते हो तो आपके दिमाग में उससे जुड़े पेन point होने चाहिये फिर आप कैसे उन्हें हल करेंगे ये सब आपके concept के लिए बहुत जरुरी है.

2) ये किन लोगो के काम आयेगा Who is this for

आप जो आइडिया अपने mind में सोच रहे है ये idea किस तरह के लोगो के काम आयेगा. क्या मेरा आइडिया businessman लोगो के काम आयेगा, क्या मेरा आइडिया सिर्फ बहुत अधिक पढ़े लिखे लोगो के काम आयेगा, मेरा आइडिया सिर्फ city वालो के लिये है, मेरा आइडिया सिर्फ 35 साल से ऊपर के लोगो के लिये है इत्यादि.

ये आपको फिगर आउट करना होगा कि मेरा startup idea कैसे लोगो के काम आयेगा. हो सके तो ऐसा idea सोचे जो हर age, group, गांव, शहर सबके काम आये.

3) आपका सॉल्यूशन क्या है What is the Solution

जो भी आपका आइडिया होगा वो मार्किट में क्या सॉल्यूशन देगा, किस तरह देगा ऑनलाइन देगा या ऑफलाइन देगा. लोगो को घर-घर जाकर solutions देगा या जिस तरह से आप उसे डिजाईन करना चाहते है वो picture आपके दिल और दिमाग को बहुत साफ़-साफ़ दिखाई देनी चाहिये.

4) कोई इस काम को पहले से कर रहा है Before doing any

अपने startup को start करने से पहले आपको एक मार्किट research करनी होगी, कि जो idea आप लॉच करने जा रहे है कही वो पहले से मार्किट में तो नहीं है ये बहुत जरुरी है आपकी अपनी समझ के लिये. इसके लिये आप अपने कुछ trustable लोगो से बात करे internet पर सर्च करे newspaper में देखे आपको एक idea हो जायेगा की जो काम आप शुरू कर रहे है वो मार्किट है या नहीं.

5 क्या आपका सॉल्यूशन दुसरो से अलग है Is your solution different

एक important बात कभी भी किसी के idea की copy ना करे ऐसा करना आपको फायदा का सौदा नहीं रहेगा क्योंकि जब कोई idea design होता है तो उसे design करने वाला ही उसकी सारी जानकारी रखता है. आप जो बिज़नेस आइडिया या कंपनी स्टार्ट करने की सोच रहे है उसके लिये बेहद जरुरी है कि आपकी company या business आइडिया दूसरे लोगो के idea से अलग कैसे लोगो को सॉल्यूशन देगा फिर अगला step ले.

6) क्या में ग्राहक से पैसे चार्ज कर सकता हूँ What can I charge

ये आपके startup idea पर depend करता है आपका business idea मार्किट में कैसे काम करता है कैसे लोगो के काम आ रहा है उनकी दिक्कतों को कितना solve कर रहा है, आपका idea customers को पसंद आ रहा है या नहीं उनके काम को easy बना रहा है या नहीं. अगर आपका बिज़नेस idea ये सब कंडीशन customers की fulfil करता है तो आप बड़े आराम से ग्राहकों से पैसे चार्ज कर सकते है.

कितने पैसे चार्ज कर सकते है? ये आपके बिज़नेस एरिया पर निर्भर करता है आपका मार्किट कैसा है लोग कैसे है उस एरिया की फाइनेंसियल कंडीशन कैसी है इन सबके हिसाब से पैसे चार्ज करे.

हमे पूरी आशा ये जो 6 पॉइंट्स हमने आपको बताये है की कैसे आपके startup idea को choose करने में आपके बहुत काम आयेंगे. यदि आपके दिमाग में आपभी कोई idea चल रहा है जो आप start करना चाहते है तो अभी इन 6 points के according कैलकुलेट करे आपका काम आसान हो जायेगा.

हमे कमेंट करके बताये How to Get Startup Idea कैसे चुने स्टार्टअप आइडिया, पोस्ट आपको कैसी लगी आपके कितना काम आयी ये सब हमे आपकी कमेंट देखकर बहुत ख़ुशी मिलती है. धन्यवाद


Read Full Blog...


अगर आप ने इस तरीके से बिजनेस चालू किया या करेगे तो आप को अपना बिज़नेस कभी बंद नहीं करना पड़ेगा


Read More

Marketing

    consumer behaviour
    consumer market
    Business market
    Brand managment
    Product Management
    New Product development
    Product life cycle
    Sales & Distribution
    Advertising & Promotion

 

 

Step 1: व्यवसाय योजना लिखें Write your Business Plan

यदि आप कोई भी बिजनेस करने जा रहे हैं उसके लिए सबसे पहले आप के पास एक प्लान होना चाहिए. हो सकता है अभी तक वह प्लान आपके दिमाग में ही चल रहा है परंतु जितना जल्दी हो सकता है उसे एक पेपर पर लिख लीजिए क्योंकि हम इंसानों का दिमाग किसी भी चीज को बहुत लंबे समय तक याद नहीं रख सकता. इसीलिए अभी अपनी डायरी में अपने कारोबार का बिजनेस प्लान नोट करें.

Step 2: व्यापार स्थान चुनें Choose a Business Location

किसी भी बिजनेस/व्यापार को शुरू करने के लिए एक अच्छे स्थान की जरूरत होती है, क्योंकि कोई भी बिजनेस, प्रोडक्ट या सर्विस तभी अच्छी चल पाती है जब वह एक अच्छे स्थान पर या कह सकते हैं उसकी बिजनेस लोकेशन बहुत अच्छी हो क्योंकि अगर ग्राहक आपके पास नहीं आएंगे तो आपका बिजनेस चलने में मुश्किल हो सकती है इसीलिए अपने कारोबार को शुरू करने से पहले एक सही स्थान सुनिश्चित करें.

Startup Idea कैसे चुने

Step 3: पार्टनर चुनें Choose your partners

अगर आप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और आप अकेले हैं तो सबसे पहले उस बिजनेस के लिए कुछ विश्वसनीय पार्टनर ढूंढें और उन्हें बिजनेस के बारे में सब कुछ सही-सही बता कर क्या प्लान है, कहां करना है, कैसे करना है यह सब बता कर उन्हें पार्टनर बनने के लिए ऑफर करें. इन लोगों में आपके फ्रेंड हो सकते हैं आपके परिवारवाले हो सकते हैं या आपके रिश्तेदार भी हो सकते हैं. दोस्तों बिजनेस पार्टनर बनाने से बहुत फायदे होते हैं क्योंकि हर इंसान के पास एक अलग-अलग तरीके का एक्सपीरियंस होता है तो इसलिए बहुत सारे एक्सपीरियंस को मिलाकर एक अच्छा एक्सपीरियंस बन जाता है जो आपके कारोबार के लिए अच्छा सावित हो सकता है.

Step 4: टीम बनाये Build your team

किसी भी बिजनेस को बड़ा करने के लिए एक टीम की जरूरत होती है क्योंकि अकेला इंसान बहुत कुछ ज्यादा नहीं कर सकता परंतु एक टीम बहुत बड़ा काम कर सकती है. इसीलिए अपने बिजनेस के लिए एक टीम बनाई और उस टीम में उन लोगों को जगह दें जो आपके विश्वसनीय लोग हैं.

Step 5: स्थानीय मदद खोजें Find Local Assistance

दोस्तों, इस दुनिया में किसी भी काम को करने के लिए शुरुआत में किसी की भी मदद लेनी पड़ सकती है इसीलिए जहां भी आप बिजनेस करते हैं जिस तरह का भी बिजनेस करते हैं वहां की स्थानीय मदद लेने के लिए कुछ ऐसे स्रोत ढूंढे जो आपकी सहायता कर सकते हैं जैसे वहां के स्थानीय लोग हो सकते हैं जो आपको आपके बिजनेस में कुछ हेल्प कर सकें.

Step 6: कारोबार के लिए पैसे Finance Your Business

किसी भी कारोबार को करने के लिए शुरुआत में पैसे आपको अपने पास से ही लगाने होते हैं परंतु आपके पास भी एक सीमित अमाउंट होता है, जिसे आप कुछ समय तक लगाते रहते हैं. उसके बाद आपको उम्मीद होती है कि जिस बिजनेस को आप कर रहे हैं उससे आपको कुछ इनकम मिलेगी परंतु यह भी हो सकता है कि आपको इनकम इतना जल्दी ना मिले इसके लिए आपको पहले से पैसों का इंतजाम करके रखना चाहिए.

Step 7: अपनी बिज़नेस के लिए डोमेन नाम पंजीकृत करें Register a Business Name and Domain name

आज का समय इंटरनेट का समय है यदि आप कोई भी बिजनेस करने जा रहे हैं हो सकता है वह इंटरनेट की दुनिया में हो सकता है, हो सकता है वह ग्राउंड लेवल का हो परंतु एक ऑनलाइन पहचान के लिए आपको अपने बिजनेस के नाम का एक डोमेन रजिस्टर जरुर करना चाहिए क्योंकि लोगों के पास इतना समय नहीं होता कि वह आपके ऑफिस जाकर के आपसे कुछ जानकारी लें.

Startup कैसे शुरू करें

वह सिर्फ इंटरनेट Google पर आते हैं और आपके बारे में जानकारी सर्च करना शुरु करते हैं यदि आपकी वेबसाइट बनी होगी तो उस पर वह पढ़ सकते हैं और आप से कांटेक्ट भी कर सकते हैं जो आपके बिजनेस को बढ़ाने के काम आ सकती है.

Step 8: टेक्नोलॉजी का चयन करें Select your technology

यदि आप प्रॉपर इंटरनेट की दुनिया में अपना बिजनेस करना चाहते हैं और आने वाले समय में एक अच्छी पहचान और एक बड़ा कारोबार करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक अच्छी टेक्नोलॉजी का चयन करना होगा जैसे आपको बिजनेस की वेबसाइट बनवाने के लिए कौनसी कोडिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल करना है आपको वेबसाइट के लिए होस्टिंग कहां से लेनी है. इसके लिए आप किसी इस तरह के सर्विस प्रोवाइडर कंपनी से बात कर सकते हैं.

Step 9: राज्य और स्थानीय करों के लिए पंजीकृत करें Register for State and Local Taxes

यदि आप भारत के किसी भी राज्य में अपना बिजनेस करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको राज्य और स्थानीय टैक्स के लिए पंजीकृत कराना आवश्यक है क्योंकि शुरुआत में हो सकता है आपको दिक्कत ना आए परंतु जैसे-जैसे आपका बिजनेस बढ़ेगा, आपके सामने टैक्स पे करने की समस्याएं आने लगेगी उस समस्या से बचने के लिए आपको पहले से इस काम को निपटा लेना चाहिए.

Step 10: व्यवसाय का कानूनी ढांचा निर्धारित करें Determine the Legal Structure of Your Business

दोस्तों, इस दुनिया में या यूं कहिए हमारे देश में बहुत सारे लोग बिजनेस शुरू करते हैं कुछ लोगों के बिजनेस बहुत जल्दी बंद हो जाते हैं और कुछ लोगों के कारोबार बहुत अच्छे चलते हैं परंतु इनमें से बहुत सारे लोग अपने लीगल स्ट्रक्चर को मजबूत नहीं बनाते कुछ समय बाद जब बिजनेस की ब्रांडिंग की बात आती है तो ऐसे लोग फंस जाते हैं.

GST ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

क्योंकि जो आपके बिजनेस का नाम है हो सकता है वह किसी ने पहले से ही रजिस्टर करा रखा हो और जब आप उसे रजिस्टर कराने जाएं तो आपको वह ना मिले इसलिए जो आपकी करी कराई मेहनत है वह बेकार जा सकती है इसीलिए अपने व्यवसाय के लिए कानूनी ढांचा जरूर तैयार कराएं.

Step 11: Employer जिम्मेदारियों को समझें Understand Employer Responsibilities

अगर आप एक अच्छे बिजनेसमैन हैं और आपका कारोबार बहुत अच्छा चल रहा है तो आपको अपनी जिम्मेदारियां बहुत अच्छे से समझनी चाहिए उनमें सबसे पहली होती है कि आपके जितने भी कर्मचारी हैं उन पर आपको सबसे ज्यादा ध्यान देना है उन्हें यदि कोई समस्या है तो उसका समाधान तुरंत करें. इसके साथ और भी कई सारी जिम्मेदारियां होती हैं एक कंपनी की उन सभी जिम्मेदारियों को आप समय पर और ठीक प्रकार से समझें और उन्हें पूरा करें.

Step 12: बीमा पॉलिसी खरीदें Purchase an insurance policy

जिस प्रकार लोग अपना इंश्योरेंस करवाते हैं बीमा पॉलिसी खरीदते हैं अपना भविष्य सिक्योर करने के लिए ठीक वैसे ही आपको अपने बिजनेस के लिए बीमा पॉलिसी खरीदने की जरूरत होती है क्योंकि भविष्य में यह बीमा पॉलिसी आपके कारोबार को बड़ा करने में सहयोग करेगी.

Step 13: रखरखाव सूची बनाएं Create a maintenance list

जब कई सारे लोग एक टीम में मिलकर किसी भी बिजनेस को बढ़ाने के लिए काम करते हैं तो उनके रखरखाव के लिए कुछ चीजों की आवश्यकता होती है जिनका ध्यान एक कंपनी को एक बिजनेसमैन को ठीक समय पर करना चाहिए और यह ठीक समय पर तभी हो सकता है जब इसकी लिस्ट आपके पास हो या इसकी जानकारी आपके पास हो पर यह जानकारी कहां से आएगी जब आप इस सूची को बनाकर अपने पास रखेंगे या इसकी जिम्मेदारी किसी एक ऐसे जिम्मेदार को देंगे जो आपको सही समय पर दे सके.

Step 14: भविष्य के लक्ष्यों को निर्धारित करें Set future goals

किसी भी कारोबार को बड़ा करने के लिए बढ़ाने के लिए भविष्य के लक्ष्य निर्धारित किए जाते हैं, फ्यूचर के लिए गोल सेट किए जाते हैं कि हमें अगले महीने या हमें अगले 6 महीने, या अगले 2 साल में अपने बिजनेस को कहां ले जाना है हमें क्या अचीव करना है. आप भी इस तरह के कुछ लक्ष्य निर्धारित करें अपने बिजनेस के लिए और उसी के हिसाब से काम करना शुरु कर दें.

Step 15: अपना व्यवसाय बढ़ाएं Grow your business

दोस्तों, ऊपर बताए गए 14 स्टेप ऐसे हैं जो हमने काफी रिसर्च करने के बाद बहुत ही सरल भाषा में लिखे हैं जो शायद आपको समझने में आसानी होगी. अब अंतिम स्टेप में हम आपको सिर्फ इतना ही कहेंगे कि बस अब लग जाइए और अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए काम करें और यदि आपने बिजनेस शुरू करना ही है तो बस शुरू कर दीजिए इसके लिए किसी भी चीज का इंतजार ना करें क्योंकि इस समय जो आपके अंदर काम को करने की इच्छा है, हो सकता है वह कुछ समय बाद ना रहे.

बिज़नेस को बढ़ाने के 4 तरीके

 

दोस्तों, यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपका कोई सवाल है तो भी कमेंट करके पूछ सकते हैं हम पूरी कोशिश करेंगे आपके सवाल का जवाब देने की. अभी तक आपने सक्सेस इन हिंदी का सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है तो अभी अपनी ईमेल ID डालकर सब्स्क्राइब कर ले क्योंकि भविष्य में आने वाली पोस्ट आपको आपके इनबॉक्स में पहुंच जाएगी यह बिल्कुल फ्री है.

आपसे विनती है इस पोस्ट को आप WhatsApp में उन लोगों के साथ शेयर करना ना भूलें जो लोग बिजनेस करना चाहते हैं या जिन्होंने अभी-अभी अपना कारोबार शुरु किया है. धन्यवाद


Read Full Blog...


#tag for Wefru


Read More

Wefru Keyword: 

#WefruFreeWebsiteBuilder #WefruFreeWebsite #WefruDigitalMarketing #WefruMarketing #WefruSocialMediamarketing #WefruSocialmedia #seo #WefruBusiness #WefruBranding #WefruMarketingdigital #WefruOnlineMarketing #contentmarketing #marketingtips #advertising #marketingstrategy #startup #digital #WefruWebsite #WefruWebdesign #web #marketing #smo #WefruSocialmedia #WefruWebdevelopment #WefruOnlineBussiness #business #entrepreneur #marketing #motivation #success #entrepreneurship #startup #smallbusiness #inspiration #work #digitalmarketing #WefruRealeStateBusiness #WefruBusinessowner #WefruSocialmedia 


Read Full Blog...


देश फिर से गुलाम बनने जा रहा है


Read More

देश फिर से गुलाम बनने जा रहा है बस फर्क इतना है पहले इंग्लैंड के गुलाम थे अब अमेरिका के जिस तरीके से california की कंपनी हमारे देश से Data Collect (ContactNo, Email, बैंक बैलेंस, Persoal Details ) क़र रही है, थोड़ी सी Free Services दे क़र

जैसे: 

फ्री wifi फ्री(गूगल फ्री विफई रेलवे स्टेशन ) ईमेल सर्विसेज फ्री socalmedia जैसे वेबसाइट दे के डाटा कलेक्ट करके अपने produts को सेल और मार्केटिंग करते है, वो दिन दूर नहीं जब हम उनके पूर्ण रूप से गुलाम होंगे अगर हमारी Government और IT Industries और entrepreneur, ने Focus नहीं किया या देश बहुत जल्द गुलाम बन जाएगा,

 

कैंसर जैसी बिमारी

देश को कैंसर जैसी बिमारी whatsapp , facebook, tik tok, जैसी बिमारी दे के youth का भविष्य ख़राब क़र रही है whatsapp और facebook, जैसी बीमारियों के वजह से कंपनी और employee का loss होता है Normal दिन में जॉब करने वाले लोग 2 से 4 घंटे, और आम जनता 5 से 6 घंटे इनके जरिए टाइम पास करता है, और free में इतने सारे Contact No और अपना Personal Data शेयर करते है जिससे का उपयोग ये मार्केटिंग में करते है और हम लोगो को क्या मिलता है बस टाइम पास,

देश की youth आज बस tik tok जैसी app पर विडिओ बनाने में busy है इन्हे जहा अपने देश और अपना फ्यूचर बनाने पर ध्यान देना चाहिए केवल Government Job  के ही भरोसे नहीं रहना चाहिए बल्कि PST(प्रॉब्लम सॉल्विंग तकनीक) पर Startup लाये तो देश आगे बढ़ेगा

चीन ने जैसे एंटी बैरियर क्रिएट किया है, वहाँ Google का प्रयोग नहीं किया जाता वहाँ पर उनका सर्च इंजिन Baidu है, वहा व्हाट ऍप नहीं उनका खुद का snapchat चलता है यहाँ तक यूटुब भी नहीं चलता उनका खुद का है, इससे उनको ये फायदा होता देश का डाटा देश में रहता है दूसरे देश में नहीं जा पता जिससे दूसरे देश के कंपनी वहाँ पर मार्केटिंग बहुते कम क़र पाती है और देश आर्थिक रूप से मजबूत होता है

ऐसा नहीं है हम पीछे है सायेद आप पता न हो विश्व के सबसे पहेली फ्री ईमेल सर्विसेज प्रोवाइडर कंपनी इंडियन ही थे और आप नाम भी अच्छे से जानते है हम बात क़र रहे HotMail की जिसके फाउंडर Sabeer Bhatia थे लेकिन December 1997  माइक्रोसॉफ्ट ने खरीद लिया, हमारे देश अच्छे सर्च इंजन भी थे और कुछ अभी भी है 

निवेदन 

हमारी Government, Youth और IT Industries और entrepreneur, PST(प्रॉब्लम सॉल्विंग तकनीक) पर Startup लाये तो हम और हमारा देश आगे बढ़ेगा और देश में नौकरी और बिज़नेस के कमी नहीं होगा 

डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी मेरा विचार है, मेरा उद्देश्य महज मेरे विचार को साझा करना है, इसे महज सूचना समझकर ही लें।


Read Full Blog...


इंसान के टैलेंट कैसे से जयादा हो गयी इन कागजी डिग्रीयो की औकात...


Read More

हमारे देश में भी Howard जैसी University हो जाये तो हम भी विकसित देशो में सामिल हो जायगे जिनकी स्टूडेंटों की सोच होते है की JOB पाने से अच्छा है job का invent करना,

वहा के स्कूल कॉलेज इंस्टिट्यूट नई सोच, नई आईडिया पे काम करते है, और हमारे यहां रोबोट बनाये जाते है जो उनके आईडिया पे परफेक्ट फिक्स्ड होते है नौकरी करने और नौकर बनने के लिए , या हमारे के युथ गोवेरमेंट जॉब, प्राइवेट जॉब पाना चाहते है बस वो लोग employer और हम लोग employee, हम लोग अपने देश के इस सोच को बदलना चाहते है, अपने यहाँ के दिग्गज कंपनी बिरला, टाटा, रिलायंस ग्रुप्स के इतने सारे बिज़नेस है लकिन ये लोग फिर भी Business नयी-2  oppurchanuty ढूंढ़ते रहते है,

यही बात हमारे यहाँ के छोटे बिजनेसमैन नहीं समझते, हमरे यहाँ PG करने के बाद भी Student को पता नहीं होता है आगे क्या करना है, जब तक समझे आती है तब तक family का बोझ आ जाता है। अगर हमारे यहाँ के स्कूल कालेज, इंस्टुट अपनी सोच बदल दे, और partical एजुकेशन प्रोवाइड करायें, तो कम से कम टेलेंट, जॉब मिल सकेगा, या स्टूडेंट बिज़नेस के बारे मे भी सोच सकेगा, डिग्री हो या न हो मगर प्रैक्टिकल नॉलेज होना चाहिए |

 

मेरी अंतिम राय इस लेख पे कैसा लगा मेरा ये लेख मुझे तभी पता चलेगा जब आप निचे कमेंट करेंगे. उमीद है ये लेख पसंद आया होगा, कैसा लगा आप जरुर निचे comment कर के बताइए. अगर अभी बी  कोई सुझाव देना चाहते हो तो जरुर दीजिये जिस्से हम आपके लिए कुछ नया कर सके. हमारे Blog को अभी तक अगर आप Subscribe नहीं किये हैं तो जरुर Subscribe करें. चलो बनायें Digital India जय हिंद, जय भारत, धन्यबाद.

 

 

डिसक्लेमर-

इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/इंटरनेट/किताबो से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। इस लेख में निहित किसी भी  जानकारी मेरा विचार है, मेरा उद्देश्य महज मेरे विचार को साझा करना है, इसे महज सूचना समझकर ही लें।

 


Read Full Blog...


देश को लुटती विदेशी कंपनिया


Read More

गूगल द्वारा किए गये सर्वे में हमारा देश इंटरनेट प्रयोग में दूसरे नम्बर पर है। इंटरनेट पर वस्तुओं की खरीद बेच का चलन बढ़ रहा है यहाँ तक की राजमर्रा की चीजों से लेकर कम्प्यूटर तक में आन लाइन की खरीद का प्रचलन बढ़ा है। फिर भी, हम पिछड़ रहे हैं। कारण है, हमारा ध्यान विदेशी वस्तुओं की खरीद पर अधिक है। यदि हम विदेशी वेबसाइट पर विदेशी वस्तुओं की खरीद करते रहेंगे तो मेक इन इंडिया को प्रोमोशन कैसे मिलेगा। ऐसे में विदेशी मार्केटिंग व मैन्यूफैक्चरिंग दोनों कंपनियों का व्यापार ही बढ़ेगा। परन्तु लक्ष्य होना चाहिए कि हमारे गाँव व शहर के बनने वाले प्रोडक्टस बिकें तभी हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ मजबूत होगी।

 

हम तो स्वदेशी खरीदें ही और अपने देश में बनी वस्तुओं की इंटरनेट से विदेशों में मार्केटिंग करें। Digital Marketing में हम न केवल अपने देश के प्रोडक्ट को बेच कर राष्ट्रउन्नति का नया पथ खोलेंगे वरन्‍ हमारी आय भी अच्छी हो सकती है।

Google के सर्वे में यह भी कहा गया कि 2025 तक भारत में इण्टरनेट मोर्केटिंग की क्रेज बहुत बढ़ेगा। आज दुनिया की बड़ी-बड़ी क‍म्पिनयाँ एक से एक लुभवाने ऑफर वे रही है। जैसे- amazon लगातार हमारे देश में यही कर रहे हैं। ऐसा नहीं है कि हम लोग पीछे है।

इनका live example – flipkart, snapdeal, paytm, आदि उदाहरण है जो विदेशी कम्पानियों को टक्कर दे रही है। अगर हमारे देश के कारोबारी online(Digital Marketing)पर ध्यान दें तो हमारा देश भी उन्नति करेगा। हमारे देश की वस्तुएँ भी विदेशी में निर्यात होंगी और girta rupyaa विदेशी मुद्रा हमारे देश में आएगी। जिससे हमारी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी व मान-सम्मान बढ़ेगा।

देश के युथ आगे आये और देश को मजबूत करे। नए नए आईडिया के साथ आये और स्टार्टअप्स करे (केवल गोवेर्मेंट जॉब के बारे में न सोचे, JOB पाने से अच्छा है job का invent करना ।) जो रुपया 1947 में एक डालर के बराबर था वही 1952 में एक डालर की कीमत 7 रूपये हो गयी थी और अब 67 रूपये | अब आप सोच रहे होंगे कि डालर की कीमत बढ़ने से उनको क्या फायदा है ?? अब हम अगर विदेश में माल बेचते है तो हमे 67 रूपये का माल केवल 1 रूपये में बेचना पड़ता है और विदेश से जो माल खरीदते है वो हमको 1 रूपये के बजाय 67 रूपये में खरीदना पड़ता है | मतलब हम माल को बेचते सस्ता है और खरीदते महंगा है इसलिए हमारा देश ओर ज्यादा कर्ज में डूबता जा रहा है |

क्या आपको पता है?

आजादी के बाद हम 5000 विदेशी कंपनियों के चंगुल में फंस गये | इस तरह इन 5000 कंपनियों ने अब तक भारत से करोड़ो रूपये मुनाफे में लेकर गये |

1. जूते बनाने वाली एक कम्पनी बाटा कनाडा की कम्पनी है जिसे भारत ने बाटा इंडिया के नाम से बेचा जाता है | हम समझते है कि ये स्वदेशी कम्पनी है लेकिन ये विदेशी कम्पनी है जो पिछले कई सालो से देश को लुट रही है | ये कम्पनी देश से बने जुते खरीदती है उस पर अपना मार्का लगाकर फिर भारत में बेचती है | वो भारत से 100 रूपये का जूता खरीदते है उसको मार्का लगाकर देश में 600 रूपये में बेचती है और इस तरह एक जुते पर ये 500 रूपये का मुनाफा कमाती है | इस कम्पनी ने देश में 70 लाख रूपये से व्यापार शुरू किया था और आज ये कम्पनी देश से एक साल में लगभग 300 करोड़ रूपये से भी ज्यादा कमा लेती है |

 

2.यूनिलीवर है जिसने भारत में अपना नाम हिंदुस्तान यूनिलीवर रख दिया इस कम्पनी ने भारत में मात्र 24 लाख रूपये से धंधा शुरू किया था और आज ये कम्पनी भारत से 1 साल में 2000 करोड़ रूपये लुटकर ले जा रही है |

 

3.कोलगेट पामोलिव है जिसने भारत में 15 लाख से धंधा शुरू किया था और आज ये कम्पनी 300 करोड़ रूपये सालाना भारत से लुटती है |

 

आप विदेशी वस्तुओ का बहिष्कार करे और स्वदेशी वस्तुए अपनाए तभी भारत का पैसा भारत में रह सकता है और भारत उन्नति कर सकता है | देश के युथ आगे आये और देश को मजबूत करे। नए नए आईडिया के साथ आये और स्टार्टअप्स करे (केवल गोवेर्मेंट जॉब के बारे में न सोचे, JOB पाने से अच्छा है job का invent करना ।) जय हिन्द जय भारत

निवेदन :कृपया अपने comments के through बताएं की ये POST आपको कैसी लगी ।

डिसक्लेमर-

इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/इंटरनेट/किताबो से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। इस लेख में निहित किसी भी जानकारी मेरा विचार है, मेरा उद्देश्य महज मेरे विचार को साझा करना है, इसे महज सूचना समझकर ही लें।


Read Full Blog...



Wefru Services

I want to Hire a Professional..