Blog by Sanjeev panday | Digital Diary

" To Present local Business identity in front of global market"

Meri Kalam Se Digital Diary Submit Post


हैशटैग क्या है हैशटैग का USE कैसे करे  best hashtags for instagram linkedin tiktok.


अगर आप को अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर ज्यादा view चाहिए तो hastag का उपयोग करे यहाँ हम सबसे populer hastag की लिस्ट दे रहे है best hashtags for instagram, linkedin, tiktok. वैसे यह हैशटैग है क्या ? हैशटैग का USE कैसे करे    हैशटैग जानते से पहले यह जान लेते हैं की हैश किसको कहते हैं दरअसल हैश (#) एक चिन्ह है जिसको कुछ लोग पाउंड भी कहते हैं जो आपको अपने mobile के कीपैड और comp... Read More

अगर आप को अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर ज्यादा view चाहिए तो hastag का उपयोग करे यहाँ हम सबसे populer hastag की लिस्ट दे रहे है

best hashtags for instagram, linkedin, tiktok.

वैसे यह हैशटैग है क्या ? हैशटैग का USE कैसे करे 

 

हैशटैग जानते से पहले यह जान लेते हैं की हैश किसको कहते हैं दरअसल हैश (#) एक चिन्ह है जिसको कुछ लोग पाउंड भी कहते हैं जो आपको अपने mobile के कीपैड और computer keyboard मे भी दिख जायेगा, जिनको इसके बारे में पता नहीं है उनके लिए तो यह mobile में balance check करने के अलावा किसी काम का नहीं पर जो लोग social media पर active रहते हैं और hashtag का मतलब जानते हैं उनके लिए यह बहुत काम का symbol है

 आपने ट्विटर से लेकर फेसबुक पर कई बार किसी खास शब्द के पूर्व में '#' चिन्ह देखा होगा. यह दिए गए शब्द को लिंक में परिवर्तित करने का कार्य करता है और सारा खेल यहीं से शुरू होता है!

सोशल मीडिया पर किसी भी सामग्री को साझा करने का मुख्य उद्देश्य यही होता कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों के समक्ष पहुँच सके. सोशल मीडिया पर हैशटैग का सही उपयोग आपके सन्देश को प्रभावी बनाता है

तो अब बात करते हैं हैश टैग की hashtag सबसे पहले 2007 में इस्तेमाल किया गया था पर उस समय इस पर किसी ने इतना खासा ध्यान नहीं दिया था लेकिन 2013 से यह बहुत trending बन चुका है और अब तो facebook पर किसी की पोस्ट में बहुत सारे hashtag # नज़र आते हैं तो acutally  social media पर किसी शब्द के आगे # लगा दिया जाये तो वह उस word को redirect करता है यानी वह शब्द जिसके आगे अपने # यह चिन्ह लगाया वह एक लिंक में बदल जाता है जो कोई भी उस hashtag पर क्लिक करेगा तो उस word से related  सारी पोस्ट आपको दिख जाएँगी तो इस तरह यह आपकी पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचने के कम में आता है

 

Use of hashtag

सोशल मीडिया पर जब भी कोई टॉपिक ट्रेंडिंग होता है तो आप देखते होंगे की उसके आगे hashtag लगा होता है. और जैसे ही उस पर आप क्लिक करते है तो आप को उस टॉपिक से जुडी हुई सारी कमेंट, लिंक और आर्टिकल एक साथ ही आप देख सकते है. बहुत से लोग किसी ट्रेंडिंग hashtag के साथ अपने किसी ऐसे आर्टिकल को जोड़ देते है जिसका उस से कोई सम्बन्ध नहीं होता है. इस विधि से यह बहुत से लोगो तक पहुच तो जाता है लेकिन  इससे आपके blog या वेबसाइट की इमेज खराब होती है और लोग उससे जुड़ना नहीं चाहते है और यह समझते है की यह एक स्पैम पोस्ट है.

hashtag use कैसे करे?  

इसका इस्तेमाल किसी भी सोशल मीडिया पर आप बड़ी ही आसानी से कर सकते है.  यदि आप इसका इस्तेमाल अच्छी तरह से करना नहीं जानते है तो आप इससे लाभ नहीं  उठा सकते है. लेकिन यदि आप इसका इस्तेमाल करना जान गए तो आप इससे बहुत ही लाभ उठा सकते है.
जैसे मान लीजिये की मुझे अपने blog के लिए एक hashtag बनाना है तो इसे निम्न प्रकार से लिखेंगे.
#website_development_company_meerut (सही तरीका)
#websiteDevelopment CompanyMeerut (गलत तरीका )
#website #Development #Company #Meerut (गलत तरीका )

 

hashtag का चुनाव कैसे करे ? Tricks for hashtag 

 

  • मान लीजिये की कोई कविता लिखते है और यह चाहते है की इसको किसी hashtag के साथ facebook पर शेयर करें तो आप पहले आप  इसके लिए एक उपयुक्त शब्द  का चुनाव कर ले और address बार में इसे टाइप करें. जैसे  आप ने अपने कविता के लिए  "#कविता" चुना है. तो इसे address बार में https://facebbok.com/hashtag/#कविता  को टाइप करे.  इससे आपको यह पता लगाने में आसानी होगी की कौन का hashtag लोकप्रिय है और किसे इस्तेमाल करना चाहिए.
  • यदि आप ज्यादा से ज्यादा फैन या मित्रो के साथ जुड़ना चाहते है तो आप को हमेशा trending hashtag पर विशेष ध्यान देना होगा. और अपने आर्टिकल को उसी trending tag के साथ शेयर करना भी होगा.
  • twitter पर लोग इसके इस्तेमाल का विशेष ध्यान रखते है क्योकि twitter पर एक शब्द सीमा है. लेकिन facebook पर शब्द सीमा नहीं होती है. फिर भी इसका चुनाव करते समय इस बात का ध्यान रखे की शब्द कम से कम हो और लोगो को अकार्षित करने वाला हो.  facebook पर बहुत ज्यादा hashtag का इस्तेमाल से कोई फायदा नहीं होता है.
  • आप किसी भी सोशल मीडिया पर hashtag का इस्तेमाल करे लेकिन इसको 2-3 tag से ज्यादा यूज़ बना करें.
  • कभी भी सरल, सटीक, और आसानी से याद हो सकते वाले स्कब्दो का ही इस्तेमाल करे. ज्यादा लम्बा और अस्पष्ट हैशटैग का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. क्योकि इससे विजिटर या यूजर कंफ्यूज हो जाते है.
  • यह एक दो तरफ़ा माध्यम है. आपके hashtag पर क्लिक करके लोग आपके आर्टिकल पर आ भी सकते है या उस पर क्लिक करके किसी अन्य के आर्टिकल पर जा भी सकते है. इस लिए हैशटैग का इस्तेमाल बहुत ही सावधानी से search करके करना ही फायदेमंद होता है.
  • hashtag और सोशल मीडिया के द्वारा आप अपने blog या वेबसाइट को बहुत से लोगो तक बड़ी आसानी से पंहुचा सकते है और काफी अच्छी ट्रैफिक प्राप्त कर सकते है.

 

आपके बिज़नेस के लिए हैशटैग के 9 प्रकार

यहाँ ऐसे 9 अलग-अलग प्रकार के हैशटैग दिए गए हैं जिनका उपयोग आप अपने बिज़नेस के लिए कर सकते हैं:

1. आपके उत्पाद या सेवा को दिखाने वाले हैशटैग, जैसे #sweater या #coffeeshop.

2.आपकी इंडस्ट्री में आपकी विशेषता दिखाने वाले हैशटैग, जैसे #weddingphotographer या #travelphotographer.

3.आपकी इंडस्ट्री के Instagram समुदायों के लिए हैशटैग, जैसे #bakersofinstagram या #foodiesofinstagram.

4.विशेष ईवेंट या मौसम के लिए हैशटैग, जैसे #whiteday या #nationaldonutday.

5.लोकेशन का उपयोग करके बनाए गए हैशटैग, जैसे #pastrynyc, #madeinToronto या #sydneysweets.

6.हर दिन के हैशटैग, जैसे #mondaymotivation, #tuesdaytip या #wellnesswednesday.

7.आपके काम के लिए प्रासंगिक शब्दों वाले हैशटैग, जैसे #becreative या #bakerylove.

8.संक्षिप्त अक्षरों वाले हैशटैग, जैसे #qotd (आज का विचार) या #ootd (आज के कपड़े).

9.इमोजी वाले हैशटैग, जैसे #shoes? या #?.

 

MOST POPULAR HASHTAGS FOR INSTAGRAM

  • 1 #love 1,688,550,720
  • 2 #instagood  1,045,114,854
  • 3 #fashion  720,116,504
  • 4 #photooftheday  711,782,223
  • 5 #beautiful  608,972,962
  • 6 #art  557,703,260
  • 7 #happy  539,992,034
  • 8 #cute 531,971,541
  • 9 #picoftheday  517,787,431
  • 10  #follow 504,379,649
  • 11  #followme 501,793,728
  • 12  #tbt  500,834,082
  • 13  #like4like  499,524,296
  • 14  #nature 460,006,687
  • 15  #photography  452,814,084
  • 16  #travel 442,309,447
  • 17  #repost 412,009,704
  • 18  #instadaily 408,529,549
  • 19  #style  406,584,265
  • 20  #summer 391,916,191
  • 21  #selfie 391,576,843
  • 22  #instagram  390,978,738
  • 23  #me 380,288,108
  • 24  #friends  376,108,219
  • 25  #girl 369,256,406
  • 26  #fun  367,025,766
  • 27  #fitness  363,054,280
  • 28  #food 359,084,696
  • 29  #instalike  343,549,676
  • 30  #family 333,880,888
  • 31  #smile  333,141,431
  • 32  #likeforlike  315,469,146
  • 33  #life 304,003,754
  • 34  #beauty 297,294,966
  • 35  #photo  293,170,464
  • 36  #follow4follow  284,416,821
  • 37  #music  277,770,609
  • 38  #igers  266,750,386
  • 39  #ootd 262,906,968
  • 40  #amazing  261,113,529
  • 41  #nofilter 259,172,239
  • 42  #makeup 244,913,047
  • 43  #dog  234,429,032
  • 44  #beach  234,061,708
  • 45  #instamood  228,541,991
  • 46  #sunset 226,847,335
  • 47  #model  221,253,348
  • 48  #followforfollow  216,472,430
  • 49  #l4l  209,511,625
  • 50  #sky  208,477,715
  • 51  #foodporn 206,573,691
  • 52  #f4f  201,389,066
  • 53  #vscocam  200,426,870
  • 54  #bestoftheday 194,250,780
  • 55  #design 193,362,548
  • 56  #lifestyle  191,462,449
  • 57  #vsco 191,148,752
  • 58  #motivation 190,567,970
  • 59  #cat  188,667,703
  • 60  #hair 183,546,128
  • 61  #funny  168,454,164
  • 62  #girls  167,143,902
  • 63  #instapic 166,870,922
  • 64  #gym  165,806,248
  • 65  #pretty 163,028,622
  • 66  #wedding  160,615,621
  • 67  #dogsofinstagram  159,621,417
  • 68  #flowers  159,195,792
  • 69  #party  157,524,970
  • 70  #cool 155,272,672
  • 71  #lol  154,477,143
  • 72  #swag 154,150,173
  • 73  #baby 153,696,735
  • 74  #instafood  153,686,796
  • 75  #artist 152,867,852
  • 76  #handmade 151,565,072
  • 77  #inspiration  148,953,764
  • 78  #workout  147,909,066
  • 79  #photographer 146,804,643
  • 80  #fit  146,320,158
  • 81  #healthy  144,300,703
  • 82  #yummy  142,442,632
  • 83  #drawing  138,908,890
  • 84  #blackandwhite  137,157,496
  • 85  #black  133,691,611
  • 86  #likeforfollow  132,114,991
  • 87  #foodie 132,034,446
  • 88  #sea  131,592,083
  • 89  #pink 131,263,801
  • 90  #blue 131,058,333
  • 91  #night  130,360,587
  • 92  #christmas  128,499,952
  • 93  #moda 125,684,010
  • 94  #work 122,429,706
  • 95  #winter 122,428,352
  • 96  #london 121,225,140
  • 97  #puppy  120,876,069
  • 98  #weekend  120,139,660
  • 99  #holiday  119,317,345
  • 100 #landscape  118,750,240

The Most Popular Instagram Hashtags – The Full List

Small business

  • #onlinebusiness (good)
  • #homebusiness (best)
  • #smallbusinesslove
  • #startupbusiness
  • #startupstory
  • Entrepreneurs

  • #businessowner (good)
  • #smallbusinessowner (good)
  • #beyourownboss (good)
  • #businessowners (best)
  • #entrepreneurial (best)
  • #startups (good)
  • #entrepreneursofinstagram (best)
  • #entrepreneurspirit
  • Women in business

  • #femaleentrepreneur (good)
  • #womensupportingwomen (good)
  • #ladyboss (good)
  • #womeninbusiness (good)
  • #womenempowerment (good)
  • #bosschick (best)
  • #womenwhohustle (best)
  • #womenpower (best)
  • #wahm (good)
  • #bosslady (good)
  • #bosschicks (best)
  • Blogging

  • #contentmarketing (best)
  • #inboundmarketing (best)
  • #blogginggals
  • #bloggingcommunity
  • #blogginglife

Marketing

#digitalmarketing (good)

#onlinemarketing (good)

#emailmarketing (best)

#marketingdigital (good)

#salesfunnel (good)

#internetmarketing (best)

#listbuilding (good)

#leads (best)

#webmarketing (good)

#mktdigital (best)

#growthhacking (best)

Social media

#socialmediamarketing (good)

#instagramtips (good)

#socialmarketing (best)

#socialmediamanager (best)

#socialmediamarketingtips

#socialmediastrategy

#socialmediaqueen

#socialmediastrategist

#socialmediaconsultant

Motivation

#dreambigorgohome (good)

#gottastayfocused (good)

#hardworker (best)

#passionate (best)

#stayfocused (good)

#dailymotivation (good)

#successmindset (best)

#businesspassion (best)

#dreamers (best)

#selfgrowth (best)

Quotes

#motivationquote (best)

#entrepreneurquotes (best)

#quotesdaily (good)

#inspirationalquote (best)

#motivationquotes (best)

#successquote (good)

#businessquotes (best)

#inspiringquotes (best)

#quotesaboutlife (best)

Education

#learnfromthebest (good)

#personaldevelopment (good)

#alwayslearning (best)

#biztip (good)

#personalgrowth (good)

Networking

#businesspartner (good)

#communityovercompetition (good)

#networker (good)

#helpothers (best)

#risingtidesociety (good)

Leadership

#followtheleader (best)

#mentorship (best)

#leaders (best)

#speaker (good)

#millionairementor (best)

Business Lifestyle

#entrepreneurlife (good)

#entrepreneurslife (best)

#workandtravel (best)

#entrepreneurlifestyle (good)

#businesslife (best)

#startuplife (good)

#workanywhere (good)

#freelance life (best)

#digitalnomad (best)

#laptoplifestyle (best)

Creativity

#creativepreneur (good)

#mycreativebiz (best)

#getcreative (good)

#calledtobecreative (good)

#creativelifehappylife (good)

#creativeminds (best)

Websites

#seo

#techstartup

#techbusiness

#websolutions

Promotion

#businessopportunity (best)

#followmystore (good)

#grabitbeforeitsgone

#shopsmall

#satisfiedcustomer

#happycustomer

 

 

यहाँ पर हम कुछ   hashtag की Category दे  रहे है जो आप के लिए उपयोगी हो सकती  है 

#tag for photo

#tag for Website

#tag for Doctor for fb post

#tag for startup

#tag for Business

#tag for photo

#tag for photo

#tag for photo

#tag for photo

#tag for Wefru

 


Read Full Blog...


धीरू भाई अम्बानी


धीरू भाई अम्बानी एक स्कूल अध्यापक के दूसरे पुत्र धीरू अम्बानी का जन्म गुजरात के चरवाद गांव मैं हुआ था । उन्होंने दशवी के बाद पढाई छोड़ दी अपने बड़े भाई रामणिक लाल के पास एडेन चले गए । धीरू भाई ने वंहा  पेट्रोल पम्प पे नौकरी की। आठ वर्ष एडेन मैं बिताने के बाद , धीरू भाई मुंबई आगये । धीरूभाई ने मुंबई मैं एक निम्न माध्यम स्तरीय परिवार की तरह अपनी ज़िन्दगी शुरू की । जब वह मुंबई आये उस समय उनके पास म... Read More

धीरू भाई अम्बानी

एक स्कूल अध्यापक के दूसरे पुत्र धीरू अम्बानी का जन्म गुजरात के चरवाद गांव मैं हुआ था । उन्होंने दशवी के बाद पढाई छोड़ दी अपने बड़े भाई रामणिक लाल के पास एडेन चले गए ।

धीरू भाई ने वंहा  पेट्रोल पम्प पे नौकरी की। आठ वर्ष एडेन मैं बिताने के बाद , धीरू भाई मुंबई आगये । धीरूभाई ने मुंबई मैं एक निम्न माध्यम स्तरीय परिवार की तरह अपनी ज़िन्दगी शुरू की । जब वह मुंबई आये उस समय उनके पास मात्र ५० रुपया थे । उनका परिवार एक कमरे के पोरशन मैं जयहिंद एस्टेट भुलेश्वर मैं रहता था । वर्ष १९५८ मैं उन्होंने एक छोटा सा ववसयये शुरू किया , जिसमे वे मसाले एवं कपडे इत्यादि बेचने का कार्य करते थे । आठ वर्ष तक यह कार्य करने के बाद धीरूभाई ने अपना पहला लक्ष्य हासिल किया , जब उन्होंने नरोदा (अहमदाबाद ) एक छोटी स्पिनिंग मिल खरीदी ,  बस उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ के नहीं देखा । वर्ष १९७७ मैं रिलायंस इंडस्ट्रीज का पहला सर्वजनिक निवेश जारी हुआ और देखते ही देखते रिलायंस का कारोबार ७५० करोड़ तक पहुंच गया । वर्ष २००० मैं अख़बार के आंकड़ों के अनुसार रेलयांश की पूंजी ३०० करोड़ थी ।

धीरूभाई अम्बानी को देश के राजनितिक परिवर्तन से कई बार , समस्याओ का भी सामना करना पड़ा लकिन वे हर परिस्तिथि मैं आगे ही बढ़ते रहे । अपने शेयर धारको को उन्होंने , रिलायंस परिवार का नाम दिया एवं रिलायंस का शेयर धारक, रिलायंस की प्रगति के साथ साथ लाभिनवंत हुआ


Read Full Blog...


हेनरी फोर्ड


  वर्ष १८६३ मैं हेनरी फोर्ड को बचपन से मशीनों एवं औजारों को ठीक करने मैं रूचि थी। १६ वर्ष की उम्र मैं ही उन्होंने घर छोड़ कर एक कंपनी मैं अप्रेंटिस का काम शुरू कर दिया । धीरे  धीरे वे स्टीम इंजीने सुधरने काम करने लगे ।  फिर उन्होंने एक आरा मशीन लगाई एवं अपना जीवनयापन करने लगे । वर्ष १८९१ मैं ड्रेट्रॉएट मैं एक कंपनी मैं इंजीनियर एवं १८९३ मैं चीफ इंजीनियर के पद पर पदोन्नत हुए । वर्ष १८... Read More

 

वर्ष १८६३ मैं हेनरी फोर्ड को बचपन से मशीनों एवं औजारों को ठीक करने मैं रूचि थी। १६ वर्ष की उम्र मैं ही उन्होंने घर छोड़ कर एक कंपनी मैं अप्रेंटिस का काम शुरू कर दिया । धीरे  धीरे वे स्टीम इंजीने सुधरने काम करने लगे ।  फिर उन्होंने एक आरा मशीन लगाई एवं अपना जीवनयापन करने लगे । वर्ष १८९१ मैं ड्रेट्रॉएट मैं एक कंपनी मैं इंजीनियर एवं १८९३ मैं चीफ इंजीनियर के पद पर पदोन्नत हुए । वर्ष १८९६ मैं उन्होंने एक स्वयं चलित विहिकल बनाने मैं कामयाबी मिली। चार पहियों की यह साइकिल , उनके द्वारा बनाई पहली स्व-चलित साइकिल थी।

कई बार असफलता का स्वाद चखने के बाद फोर्ड ने वर्ष १९०३ मैं अपनी कंपनी शुरू की एवं कार निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया।फोर्ड का सपना था, एक ऐसे कार का निर्माण करना, जिसका उपयोग आम आदमी कर सके एवं जिसका उत्पादन बड़े पैमाने पर किया जा सके ।


Read Full Blog...


श्री करसनभाई पटेल  चेयरमन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर निरमा


श्री करसनभाई पटेल  चेयरमन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर निरमा एक किसान का पुत्र अपना डिटर्जेंट बनाने का उद्योग वर्ष १९६९ मैं अपने घर के पिछवाड़े मैं मात्रा १० वर्ग फुट जगह पैर शुरू करता है ।   स्वयं सोडा ऐश मैं अन्य रासायनिक प्रदार्थ मिलकर, तेज गर्मी मैं स्वयं ही पैक करता है, घर-घर मैं बेचने के लिए निकलता है शीघ्र ही ही उसका बनाया डिटर्जेंट (जो वह मात्र तीन रुपए प्रति किलो के भाव से बेचते ह... Read More

श्री करसनभाई पटेल  चेयरमन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर निरमा

एक किसान का पुत्र अपना डिटर्जेंट बनाने का उद्योग वर्ष १९६९ मैं अपने घर के पिछवाड़े मैं मात्रा १० वर्ग फुट जगह पैर शुरू करता है ।   स्वयं सोडा ऐश मैं अन्य रासायनिक प्रदार्थ मिलकर, तेज गर्मी मैं स्वयं ही पैक करता है, घर-घर मैं बेचने के लिए निकलता है शीघ्र ही ही उसका बनाया डिटर्जेंट (जो वह मात्र तीन रुपए प्रति किलो के भाव से बेचते है ) घरो मैं लोकप्रिय हासिल कर लेता है 

आज वह डिटर्जेंट निरमा के नाम से सारे देश मैं नाम कमा चूका है अज्ज उनकी फैक्ट्री मैं १५०व्यक्ति काम करते है। लगभग ५० करोड़ का वार्षिक टर्नओवर है । यह व्यक्ति और नहीं, सफलता के प्रतिबिम्ब - श्री करसनभाई पटेल है । 

विज्ञानं विषय से स्नातक श्री करसनभाई पटेल आज सफलता के पर्याय माने जाते है । सत्तर के दशक मैं, जब डिटर्जेंट की शुरुआत ही हुई , एवं इस क्षेत्र मैं मल्टीनेशनल , हिंदुस्तान लिवर के सिर्फ का बोलबाला था । निरमा द्वारा बाजार मैं अपनी जगह बनाना एक चमत्कार से काम नहीं । निरमा ने चार   P पर सफलता हासिल की ।

Perfect match of product

Price value based

Place

Promotion

आज समस्त मैनजमेंट स्कूलों मैं व्यावसायिक क्षेत्र मैं निरमा की कहानी को एक महत्वपूर्ण सफलता के रूप से पढ़ाया जाता  है ।  , इस पर विस्तृत  चर्चा की जाती है। करसनभाई पटेल की सूझबुझ एवं अथक कड़ी मेहनत द्वारा प्राप्त सफलता निश्चित ही सभी के लिए प्रेणनास्पद है, प्रेरणास्रोत है। 


Read Full Blog...


सफलता की और जाने वाला रास्ता


जब हम  कुछ करने का प्रयास करते है । और किसी न किसी कारण वस् हमे अपने मकसद मैं कामयाबी नहीं मिलती तब हम उदास होकर उस काम को निराश होने के बाद छोड़ दिया करते हैं । परन्तु जो व्यक्ति उसे काम को निराश होने के बाद भी बार-बार प्रयास करता रहता है ।  तो वो एक दिन उसे पा  के रहता है । जब तक  प्रयास जारी रखो जब तक उसे अपनी मुठी  मैं कैद न करलो । जिस  प्रकार छोटा बच्चा जब चलना सी... Read More

जब हम  कुछ करने का प्रयास करते है । और किसी न किसी कारण वस् हमे अपने मकसद मैं कामयाबी नहीं मिलती तब हम उदास होकर उस काम को निराश होने के बाद छोड़ दिया करते हैं । परन्तु जो व्यक्ति उसे काम को निराश होने के बाद भी बार-बार प्रयास करता रहता है ।  तो वो एक दिन उसे पा  के रहता है ।

जब तक  प्रयास जारी रखो जब तक उसे अपनी मुठी  मैं कैद न करलो ।

जिस  प्रकार छोटा बच्चा जब चलना सीखता है । परन्तु एक दिन ऐसा आता है। जब वो चलना सिख जाता है ।

जितनी बार ठोकर लगे और हम उतनी बार खड़े होक चलने लगे तोह हमे कोई रोक नहीं सकता सफलता प्राप्त करने से ,

दुनिया की हरचीज ठोकर लगने  से अक्सर टूट जाया करती है ।

 परन्तु सफलता ही है जो ठोकर खा-खा के मिलती है ।

जब हम कोई कार्य करते है । और गलतिया होती है । तब वह अहसहनिया होता है । परन्तु उन गलतियों से भी हमे कुछ न कुछ सिखने को मिलता है । जब बहुत साडी गलतिया मिलती है । तब एक अनुभव बनती है । और और इन्ही से सिखने को मिलता है जो की अनुभव खेलता है है । जब एडिशन १२०० बार प्रयास कर करके आज चमका सकता है तोह हम क्यों नहीं बार- बार प्रयास कर सकते सफल होने के लिए ।


Read Full Blog...


डॉ विजयपथ सिंघानिया


डॉ विजयपथ सिंघानिया  आश्मान छूने का जज्बा हो  तो जमीन आपकी होती है  एक सफल व्यवसायी होने के साथ साथ साथ डॉ विजयपथ सिंघानिया ने एविएशन मैं दो विश्व रिकॉर्ड कायम किये है हल ही मैं हॉट एयर बेलून से ६९।852 फिट ऊंचाई का विश्व रिकॉर्ड रचने वाले डॉ सिंघानिया वर्ष १९९४ में आयोजित वर्ल्ड रेस मैं अपने सेना हवाई जहाज मैं बैठकर ३४० कलोमीटर की यात्रा २४ दिन मैं पूरी कर गोल्ड मैडल जीत चुके है । &... Read More

डॉ विजयपथ सिंघानिया 
आश्मान छूने का जज्बा हो 
तो जमीन आपकी होती है 
एक सफल व्यवसायी होने के साथ साथ साथ डॉ विजयपथ सिंघानिया ने एविएशन मैं दो विश्व रिकॉर्ड कायम किये है हल ही मैं हॉट एयर बेलून
से ६९।852 फिट ऊंचाई का विश्व रिकॉर्ड रचने वाले डॉ सिंघानिया वर्ष १९९४ में आयोजित वर्ल्ड रेस मैं अपने सेना हवाई जहाज मैं बैठकर ३४० कलोमीटर की यात्रा २४ दिन मैं पूरी कर गोल्ड मैडल जीत चुके है ।
 डॉ सिंघानिया को एविएशन मैं प्राप्त उपलब्धियों के लिए तत्कालीन राष्ट्रीयपति आर वेंकटरमन ने भारतीय वायु सेना मैं एयर कमांडर की रैंक देकर सम्मानित किया था। 
वायु सेना की मीराज -२० लड़ाकू विमान वाली ग्वालियर स्थित ६ एयर इस्कवनदृण दुवारा बेटल अक्सस्क्वाइन  मैं शामिल होने का सम्मान पाने वाले वे पहले व् एकमात्र सिविलियन मेमबर है 

एक बार तो कानपुर के लोगों को उन्होंने चौंका ही दिया। वर्ष 1988 की बात है। 12 सितंबर को कैंट के सिविल एयरपोर्ट पर माइक्रो लाइट एयरक्रॉफ्ट उतरा। पायलट सीट पर बैठा शख्स कोई और नहीं बल्कि कानपुर शहर के जाने माने शख्स विजयपत सिंहानिया थे। लंदन से कानपुर तक हजारों कि लोमीटर की दूरी उन्होंने अपना हवाई जहाज खुद चलाकर तय की थी। उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट के बाहर मेला लगा था। शहर के ज्यादातर लोगों को तब विजयपत बाबू के इस हुनर का पता चला था
तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें तेनजिंग नोंग्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड से और ुपरस्त्रियपति भेरोसिंह शेखावत ने छत्रपति शिवजी महाराज स्मारक अवार्ड से सम्मानित किया ।  भारतीय सिविलियन एविएशन के जनक के नाम से परषिद जे आर दी टाटा से वे  वर्ष 
१९८८ मैं  माइक्रोलाइट हवाई जहाज की यात्रा करने से पहले मिलने गए थे । उन्होंने ।जे ।आर। दी ।  टाटा से इस छोटे से विमान से इ
इंग्लैंड से भारत आने के साहस के बारे मैं बात की । पहले तोह टाटा सोच मैं दुब गए और फिर एकदम से उछल कर उन्होंने कहा  कोण कहता ह की दुनिया मैं सिर्फ मैं ही पागल हूँ ? डॉ सिंघानिया ने फ्लाइंग के अलावा फिल्म जगमत मैं भी शोक आजमाया उन्होंने वोह त्येरा नाम था नाम की एक फिल्म का निर्माण किया उन्होंने साबित किया वे विजयपत सिंघानिया थे जिनका मंत्र है _ साहस ही कामयाबी की शुरुआत है 
उम्र उन पर असर नहीं दिखति समृद्धि उन्हें नए जोखिम लेने से नहीं रोकती रोमांच उन्हें खींचता है । 
रिकॉर्ड तोड़कर मुझे विश्व को दिखाना था की भारत भी शाहषीक खेल और एविएशन मैं किसी से पीछे नहीं है । मुझे इस मिशन इम्पॉसिबल 
को मिशन पॉसिबल मैं बदल कर भारत को एविएशन के नक़्शे पर रखना था। इससे पहले भी हॉट एयर बालून मैं कुछ अलग धुन सवार होने की वजह से इससे मैंने गंभीरतापूर्वक सोचा और यह जोखिम उठा लिया। सफलता की परिभाषा नहीं हो सकती । हरेक व्यक्ति की सफलता के बारे मैं अलग - अलग व्याख्या होती है । कोई लेखक एक किताब लिखकर खुश हो जाता है तोह कोई पेंटर पेंटिंग बनाकर कझूश होता है 
चाहे वे पेंटिंग बेके या न बेके । उसके लिए पेंटिंग सूजन मैं मिली ख़ुशी ही उसकी सफलता है । 
सफलता को सिर्फ आर्थिक मापदंड से नहीं नपा जा सकता है । आप किसी चीज कोप पाने के लिए खूब मेहनत करते है और आपकी म्हणत 
सफल हो जाती है, तोह वह सफलता हासिल करना मन लिया जाता है । लकिन ऐसा भी होता है की बड़ी म्हणत करने के बावजूद वह नहीं मिल पाती। ऐसे मैं उस मेहनत को नाकारा नहीं जा सकता है । असफलता मैं सफलता हरेक के लिए सापेक्ष शब्द है संतुस्ट उसका मूलभाव है है । 
जीवन के अनेक पहलू होते है । समाज, परिवार, करियर, फ्यूचर, संगीत, स्पोर्ट्स आदि मैं भी शामिल है । पैसा कामना ख़राब नहीं लकिन अप्प किस तरह पैसा कमा रहे ह उसका महत्व है अप्प मेहनत करके पैसा कमाए । गलत रस्ते या अपना ईमान बेचकर कमाया पैसा कभी भी ख़ुशी नहीं देता । 
अलग - अलग क्षेत्र  मैं रूचि विक्षित कर उसमे आगे बढ़ने की कोशिश करनी चाइये । अपने मनपसंद क्षेत्र मैं सिद्धि हासिल करना ही सफलता है 
उस तरह से सफलता नहीं मिलती तोह किसी कमको करने से यदि आपको ख़ुशी मिलती है तोह वह भी आपकी सफलता है । इसलिए सफलता सिर्फ पैसो से नहीं मिलती । 
मेरे मुताबिक पुराणी और नयी पीढ़ी के बिच मैं अंतर बढ़ता ही जा रहा है । उसके लिए आज का वैल्यू सिस्टम जिम्मेदार हैं । लोगो मैं ईमानदारी , प्राथमिकता की व्याख्या ही बदल गयी है। उनमें अनुशासन की कमी देखने को मिलती है । लोग मेहनत करने की बजाये shortcut 
रास्ता अपना रहे है । नयी पिड्डी  को पुराणी  पीढ़ी  के अनुभवों का समन्वय करना चाहिए और पुराने पीढ़ी को आज की पीढ़ी की जरूरतों को 
समझदरी से स्वीकार करना चाहिए ।
सबसे पहली बात जीवन मैं अनुशासन होना जरुरी है । आपका तन और मैं दोनों ही स्वस्थ होना चाहिए। शरीर स्वस्थ होगा तो दिमाग भी तेज चलेगा । आहार , विहार और विचार मैं संतुलन रखना बहुत जरुरी है । अज्ज के युवाओ को सिमित दायरे मैं नहीं सोचना चाइये । जिस 
क्षेत्र मैं रूचि हो जैसे डॉक्टर बनने मैं, पेंटिंग, स्विमिंग, म्यूजिक, आदि उसके बारे मैं ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करे । पैसा ख़तम 
हो जाता है लकिन ज्ञान नहीं । yahi ज्ञान आपको पैसा  भी vapas भी ला देगा । जीवन सबसे जरुरी है । आप जो भी विषय चुनते है उसके बारे मैं दिल से महसूस करे । स्वस्थ मैं से चुनौती को स्वीकार करे । 


Read Full Blog...


How to update blog in wefru


अपने wefru ब्लॉग  पर ट्रैफिक लाना बहुत आसान है। जिसके लिए आपको मेरे कुछ स्टेप्स follow करने होगे। How to update blog in wefru? Title:  अपने ब्लॉग पोस्ट का टाइटल सबसे बढ़िया attractive रखिए। ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने में यह सबसे बड़ी बात है। ज्यादातर लोग आपके blogpost के टाइटल को देखकर ही आते है। अगर आपका टाइटल अच्छा नहीं होगा तो कोई नहीं आएगा।   Category: Category Update करते समय... Read More

अपने wefru ब्लॉग  पर ट्रैफिक लाना बहुत आसान है। जिसके लिए आपको मेरे कुछ स्टेप्स follow करने होगे।

How to update blog in wefru?

  • Title:  अपने ब्लॉग पोस्ट का टाइटल सबसे बढ़िया attractive रखिए। ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने में यह सबसे बड़ी बात है। ज्यादातर लोग आपके blogpost के टाइटल को देखकर ही आते है। अगर आपका टाइटल अच्छा नहीं होगा तो कोई नहीं आएगा।

 

  • Category: Category Update करते समय हमारे Title या Blog  से Related category add या select  करते हैं।  

  • Blog post: Blog post करते समय SEO अर्थात Google Rules के According Blog में कम से कम 1 बार h2 heading होना अनिवार्य हैं और Paragraph h3 heading में होना चाहिए और कम से कम 2 बार Bold tag का use होना अनिवार्य हैं तथा 1 बार Italic टैग का use करना अनिवार्य हैं|

  • Meta Title: Blog post करते समय SEO अर्थात Google Rules के According Blog में अपने Blog के Title को keyword में focus करके meta title add करते हैं| Meta title में केवल 60 character add कर सकते हैं|

  • Meta Keyword: Blog post करते समय SEO अर्थात Google Rules के According Blog में अपने Blog के Title में keywords add करते हैं।

  • Meta Description: Blog post करते समय SEO अर्थात Google Rules के According Blog में अपने Blog के Title को keyword में focus करके meta description add करते हैं। Meta Description में केवल 160 character add कर सकते हैं|  अपने ब्लॉग के meta डिस्क्रिप्शन को अच्छी तरह तैयार कीजिए। उसमे आप बताए शॉर्ट में कि इस पोस्ट में क्या कंटेंट आपको मिलेगा।

 

 

 

 


Read Full Blog...


How to update product in wefru


How to update Product in wefru? Title: Wefru में Title Update करते समय हमारे Title या product का Topic को Title में Add करते हैं। Sub Category: Wefru में sub Category Update करते समय हमारे Title या product से Related category add या select करते हैं।   Product description: Product description add करते समय Wefru में SEO अर्थात Google Rules के According Product description में कम से कम 1... Read More

How to update Product in wefru?

Product CategoryAdd ProductAll Products

  • Title: Wefru में Title Update करते समय हमारे Title या product का Topic को Title में Add करते हैं।

  • Sub Category: Wefru में sub Category Update करते समय हमारे Title या product से Related category add या select करते हैं।  

  • Product description: Product description add करते समय Wefru में SEO अर्थात Google Rules के According Product description में कम से कम 1 बार h2 heading होना अनिवार्य हैं और Paragraph h3 heading में होना चाहिए और कम से कम 2 बार Bold tag का use होना अनिवार्य हैं तथा 1 बार Italic टैग का use करना अनिवार्य हैं|

  • Product Price: Wefru में product price में product का Rate add करते हैं।  

  • Product image: Wefru में product image में product का image add करते हैं।  

  • Meta Title: Product description add करते समय SEO अर्थात Google Rules के According product से Related में अपने product के Title को keywords में focus करके meta title add करते हैं| Meta title में केवल 60 character add कर सकते हैं|

  • Meta Keyword: Product description add करते समय SEO अर्थात Google Rules के According Product description में अपने Product के Title में keywords add करते हैं।

  • Meta Description: product add करते समय SEO अर्थात Google Rules के According to product में अपने Blog के Title को keyword में focus करके meta description add करते हैं। Meta Description में केवल 160 character add कर सकते हैं|  

 

 

 

 

 


Read Full Blog...


How to use wefru account


How to Use Wefru Account..? Google पर wefru.com सर्च करे फिर wefru.com पर क्लिक करे जब wefru.com वेबसाइट ओपन हो जाये तो सबसे ऊपर left hand side ऊपर कार्नर में sign up, sign in का option आता हैं उस पर क्लिक करे जो पेज open होती हैं उस फॉर्म को fill करे अब मेल आईडी या मोबाइल नंबर और पासवर्ड भरकर login करे| अब आपका wefru Account ओपन हो जायेगा | Tabs of Wefru account: #Dashboard: #Profile: Profile... Read More

How to Use Wefru Account..?

Google पर wefru.com सर्च करे फिर wefru.com पर क्लिक करे जब wefru.com वेबसाइट ओपन हो जाये तो सबसे ऊपर left hand side ऊपर कार्नर में sign up, sign in का option आता हैं उस पर क्लिक करे जो पेज open होती हैं उस फॉर्म को fill करे अब मेल आईडी या मोबाइल नंबर और पासवर्ड भरकर login करे|

अब आपका wefru Account ओपन हो जायेगा |

Tabs of Wefru account:

#Dashboard:

#Profile:

  • Profile info- Profile info का  प्रयोग wefru account में profile image add , company name change etc profile manage करने के प्रयोग में  होता हैं ।

  • Trust Meter info-आप Trust meter Information पर क्लिक करने के बाद आप Information fill करके अपने आपको आप user के सामने विश्वसनीय सिद्ध कर सकते हैं|

 

#Enquiry:

  • Enquiry List-  Enquiry list  का प्रयोग अपनी Enquiry list को देखने के प्रयोग में किया जाता हैं।

  • Website Enquiry- Website Enquiry का प्रयोग अपनी Websites Enquiryको देखने के प्रयोग में किया जाता हैं।

#Buyer Tools:

  • Buy requirement

  • All requirement

#website tools:

1.  Website info - website info का प्रयोग wefru account में profile/Website image addS, Website banner add/remove, company name change etc profile manage करने के प्रयोग में  होता हैं ।

  •  Website preview- website preview का  प्रयोग wefru account का homepage देखने के  प्रयोग में  होता हैं ।

#Blog post:

1.  Add category-   add category का प्रयोग wefru account में Blog category add करने के प्रयोग में होता हैं

2.  Add New- Add new का प्रयोग wefru account में Blog add, blog add करने के प्रयोग में होता हैं ।

3.  All post- All post  का प्रयोग wefru account में Blog List को देखने के प्रयोग में होता हैं । All Blog पर क्लिक करके Blog list चेक कर सकते हैं और edit / Delete कर सकते हैं|

 

#Seller Tools:

 1. Product category – Product category का प्रयोग wefru account में product category add करने के प्रयोग में होता हैं ।

 2. Add Product – Add product का प्रयोग wefru account में products add, product information add, price add करने के प्रयोग में होता हैं ।

  3.  All Product-   All product का प्रयोग wefru account में products List को देखने के प्रयोग में होता हैं । All product पर क्लिक करके Product list चेक कर सकते हैं और edit / Delete कर सकते हैं|

 

 

#Tools:

  •  Search Company/ LLP Name

  • GST search by GSTIN

  • GST search by PAN

  • Public search of trademark

#Setting:

  • Change password

 

 

 

 


Read Full Blog...


व्यापार वृद्धि के उपाय


तैहारो का समय चालू हो चुका है  आप का बिज़नेस Online बिज़नेस  हो या ऑफ़लाइन , लेकीन खरदारी त्योहारों / छुट्टियों के दौरान ज्यादा होती है और हम लोग purchase decisions भी  emotion पर भी करते है सब बोलते है मै दिवाली  पर ये purchase  करुगा यहाँ तक की  पुरे साल का प्रॉफिट भी लोग इन फेस्टिवल पर खर्च कर  देते है और ये   ऐसे में  हम लोग भी कुछ आसान सी मार्क... Read More

तैहारो का समय चालू हो चुका है  आप का बिज़नेस Online बिज़नेस  हो या ऑफ़लाइन , लेकीन खरदारी त्योहारों / छुट्टियों के दौरान ज्यादा होती है और हम लोग purchase decisions भी  emotion पर भी करते है सब बोलते है मै दिवाली  पर ये purchase  करुगा यहाँ तक की  पुरे साल का प्रॉफिट भी लोग इन फेस्टिवल पर खर्च कर  देते है और ये   ऐसे में  हम लोग भी कुछ आसान सी मार्केटिंग टिप्स को Follow करके अपने Sale को बढ़ा सकते है 

पहले त्योहारों की लिस्ट तैयार करे 

सबसे पहले आप उन फेस्टिवल की लिस्ट तैयार करे जिन तैहारो पर आप अपने प्रोडट्स को बेचना चाहते है यानी जिस्का camppaning करना चाहते है 

अपने पुराने क्लाइंट को Bulk Message करे Email करे Call करे 

सबसे पहले अपने पुराने Client की List बनाये जिन्होंने आप से पहले सालो में कुछ Purchase किया हो और उनको Bulk MSG  करे,  Bulk MSG आप के बिज़नेस नाम के साथ जाए गा, ये काम cost में अच्छा मध्यम है अपने आप को Promote करने का, इन् Message में आप अपने पुराने क्लाइंट को कुछ ऑफर कर सकते है जेसे discount  coupon , Movi टिकट, आप कोई गेम भी अपने स्टोर मे organised कर सकते है उपहार के साथ, बहुते सारि कंपनी अपने क्लाइंट का बर्थडे भी इससे celibrate करते है जेसे अपनों का birhday हो , आप कम से कम के msg  तो सेंड कर ही सकते है 

  

   

 

 

आप निश्चित रूप से अपने स्टोर को सजाएंगे। त्यौहारों और हैंगिंग के अलावा, आप विशेष रूप से सीजन के लिए डिज़ाइन किए गए उपहार भी प्राप्त कर सकते हैं। उदा। यदि आपके पास वेलेंटाइन के दिन के लिए रिबन के साथ दिल के आकार के बैग हैं, तो आपके ग्राहक उस बैग को रखने की कोशिश करेंगे और हो सकता है कि उसे इधर-उधर ले जाएं। आपके नाम पर अधिक दृश्यता। यदि आप मुफ्त उपहार लपेटने की पेशकश नहीं करते हैं, तो आप उत्सव के मौसम के दौरान ऐसा करने की पेशकश कर सकते हैं। आप प्रत्येक उपहार को अपने ग्राहकों के लिए रिबन और लेस के साथ अच्छी तरह से लपेट सकते हैं।

festival offer Banner

अपने festival Offer को Social Media पर Post करे Share  करे,  festival offer के Banner बना कर आप अपने कस्टमर्स को अपने ऑफर के बारे मे बताये Bulk SMS, emails, store announcements, hoardings etc.के दवारा अगर उनको आप के ऑफर के बारे मे पता होगा तो वो खुद भी आये गए और साथ मे दुसरो को भी बताये गे और खुद के वो लोग आप की mouth to mouth  पब्लिसिटी करेंगे 

 

 

 

यह 6 कदम आपकी दुकान में लोगों का आवाजाही बढ़ा सकते हैं

 

 

हर व्यवसाय के लिए प्रमुख चालकों में से एक उपभोक्ता होता है। प्रतिस्पर्धा में आगे बने रहने के लिए लोगों की अच्छी आवाजाही बनाए रखना महत्वपूर्ण है।

 

चाहे वह ऑनलाइन स्टोर हो या दुकान, लोगों की आवाजाही की मात्रा, बिक्री के माध्यम से उत्पन्न राजस्व की राशि को निर्धारित करती है। उद्यम के फलने-फूलने और उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करने के लिए कुछ कदमों का पालन करना आवश्यक है, जो यह सुनिश्चित करेंगे कि लोगों की आवाजाही समय के साथ बढे।

दुकान में लोगों की आवाजाही बढ़ाने के लिए कुछ सुझाव

विपणन रणनीतियों को बढ़ावा दें

आपको बाजार में अपनी दुकान को ध्यान आकर्षित करने योग्य बनाना चाहिए। आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ग्राहक आपके ब्रांड के बारे में जाने और उत्पादों को कहाँ से प्राप्त करना है, यह भी जाने। एक अच्छे स्थान पर अपनी भौतिक उपस्थिति को दूसरों से ज्यादा स्पष्ट बनाएं, ताकि ज्यादा लोगों को ध्यान जाए और ग्राहकों की आवाजाही बढ़े। ब्रांड जागरूकता का निर्माण करने के लिए स्थानीय विपणन रणनीतियों को चुने। स्थानीय अखबारों में विज्ञापन देना या प्रत्यक्ष मेल करना इस मामले में रचनात्मक हो सकता है। शुरूआत में आपको केवल अपने ब्रांड के विषय में जागरूकता बढ़ाना है और स्थानीय लोगों के दिमाग में एक छवि बनाना है।

ग्राहक जो चाहते हैं, उन्हें वही दें

अपनी दुकान में सबसे अधिक मांग वाले उत्पाद रख कर ग्राहकों की ज्यादा आवाजाही सुनिश्चित करें। जब ग्राहकों को यह समझ में आएगा कि आपकी दुकान वह जगह है, जहाँ चाहे गए उत्पाद निश्चित तौर पर उपलब्ध होंगे, तो आपकी दुकान में लोगों की आवाजाही अपने आप ही बढ़ जाएगी। आपको यह भी पता करना आवश्यक है कि ग्राहक आपके उत्पादों और सेवाओं से खुश है या नहीं।

ग्राहक निष्ठा कार्यक्रम

निष्ठावान ग्राहकों के लिए योजना बनाएं और उन्हें लंबे समय तक अपने साथ बनाए रखें। ग्राहकों का बार-बार आना एक सफल उद्यम की नींव या आधार है। ग्राहक निष्ठा को प्रोत्साहित करने से यह सुनिश्चित होगा कि बार-बार आने वाले ग्राहकों की संख्या समय के साथ कई गुना बढ़ेगी। ग्राहकों को अपनी दुकान में फिर से बुलाने और निष्ठा का विशेष लाभ प्राप्त करने के लिए छूट और ऑफर दे।

जमीनी कार्य

अपनी दुकान में लोगों की आवाजाही बढ़ाने के लिए अपने उत्पादों के नमूने दे या अपनी सेवाओं का प्रदर्शन करें। यह उन चीजों को प्रचलित करने का बहुत अच्छा तरीका है, जो आप अपने ग्राहकों की सेवा में प्रस्तुत करना चाहते हैं। इस तरीके से आप अपने ब्रांड दृश्यता बढ़ा सकते हैं।

स्थानीय भागीदार

ऐसे भागीदारों को ढूंढे जिनका आपके व्यवसाय से नजदीकी या दूर का संबंध हो, जिससे इस प्रक्रिया में आपसी लाभ मिले।

सामने के भाग को साफ रखें

प्रवेश द्वार को साफ करके और सजाकर अत्यधिक आकर्षक बनाएं। प्रवेश द्वार को अत्यधिक आकर्षक बनाने से आपको प्रतिस्पर्धा में बढ़त मिलेगी।

ग्राहकों की ऑनलाइन आवाजाही बढ़ाने के लिए सुझाव

बिग डाटा की मदद से अपने पिछले ग्राहकों की छोटी से छोटी जानकारी पर नजर रखना, आपके लिए आगामी वर्षों में बहुत उपयोगी साबित हो सकता है। बहुमूल्य ग्राहकों की जानकारी जैसे उनकी पसंद और नापसंद के बारे में जानकारी रखने से और उसका अच्छे से उपयोग करने से ग्राहक खुश और संतुष्ट हो सकते हैं। यह दृष्टिकोण पिछले ग्राहकों को बनाए रखेगा और उन्हें निष्ठावान बनाएगा।

मौखिक माध्यम से प्रचार

अधिक से अधिक ग्राहकों की आवाजाही बढ़ाने के लिए मौखिक प्रचार सबसे शक्तिशाली तरीका है। विभिन्न माध्यमों से ग्राहकों को खुश रखें, जिससे वह आपके संतोषजनक उत्पादों और सेवाओं के बारे में दूसरों को बताने के लिए प्रेरित होंगे। प्रश्नों या मुद्दों के त्वरित उत्तर देने से ग्राहक समर्थन के विषय में मजबूत छवि बनेगी। जब ग्राहक सकुशल और सुरक्षित महसूस करेंगे, तो वह आपके साथ खरीदारी की प्रक्रिया को दोहरायेंगे।

सामाजिक मीडिया विपणन

सार्वजनिक मंचों और सामाजिक मीडिया वेबसाइट्स पर सबसे ज्यादा आवाजाही देखी जा सकती है। यही वह जगह है, जहाँ आप अपनी पहचान बनाने के लिए ऑनलाइन व्यवसायिक प्रोफाइल बना सकते हैं। ऑनलाइन  विपणन सेवा प्रदाता द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सामाजिक मीडिया विपणन साधन यह सुनिश्चित करेंगे कि ग्राहकों की जरूरतों के बारे में जानकारी प्राप्त करके आपका व्यवसाय उन विशिष्ट ग्राहकों की ओर ही लक्षित किया जाए। ग्राहकों को व्यक्तिगत रूप से लक्षित करने के लिए मीडिया विपणन एक उपयुक्त तरीका है। विज्ञापन और ऑनलाइन सामग्री यहाँ पर सबसे अच्छे साधन है।

निष्ठा कार्यक्रम डिजाइन करना

उन मूल्यवान ग्राहकों का पता लगाइए, जिन्होंने आपके ऑनलाइन स्टोर से खरीदारी प्रक्रिया दोहराई है। आपकी सेवाओं की प्रशंसा करके दूसरों को आकर्षित करने और ज्यादा संव्यवहार करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए निष्ठा कार्यक्रम डिजाइन कीजिए।

माहौल

व्यवसाय के ऑनलाइन प्रोफाइल की सजावट शांतिदायक और आकर्षक होनी चाहिए। यह वैशिष्टय, आवाजाही बनाए रखेगा और समय के साथ ज्यादा आवाजाही आकर्षित करेगा।

मुनासिब वेबसाइट डिजाइन करना

एक सुरक्षित और मजबूत, लेकिन सुंदर आधिकारिक वेबसाइट बनाएं, ताकि उत्सुक ग्राहक आपके व्यवसाय को ढूंढ सके। अपनी वेबसाइट की पृष्ठ रैंकिंग बढ़ाने के लिए और खोजे गए पृष्ठों के शीर्ष परिणामों में आने के लिए एस.ई.ओ. साधनों से ज्यादा से ज्यादा मदद ले।

अपने स्टोर में लोगों की आवाजाही बढ़ाने के लिए ऊपर बताए गए सुझावों का पालन करें।


Read Full Blog...



Wefru Services

I want to Hire a Professional..