श्री करसनभाई पटेल चेयरमन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर निरमा
꧁ Digital Diary ༒Largest Writing Community༒꧂
꧁ Digital Diary ༒Largest Writing Community༒꧂
श्री करसनभाई पटेल चेयरमन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर निरमा
एक किसान का पुत्र अपना डिटर्जेंट बनाने का उद्योग वर्ष १९६९ मैं अपने घर के पिछवाड़े मैं मात्रा १० वर्ग फुट जगह पैर शुरू करता है । स्वयं सोडा ऐश मैं अन्य रासायनिक प्रदार्थ मिलकर, तेज गर्मी मैं स्वयं ही पैक करता है, घर-घर मैं बेचने के लिए निकलता है शीघ्र ही ही उसका बनाया डिटर्जेंट (जो वह मात्र तीन रुपए प्रति किलो के भाव से बेचते है ) घरो मैं लोकप्रिय हासिल कर लेता है
आज वह डिटर्जेंट निरमा के नाम से सारे देश मैं नाम कमा चूका है अज्ज उनकी फैक्ट्री मैं १५०व्यक्ति काम करते है। लगभग ५० करोड़ का वार्षिक टर्नओवर है । यह व्यक्ति और नहीं, सफलता के प्रतिबिम्ब - श्री करसनभाई पटेल है ।
विज्ञानं विषय से स्नातक श्री करसनभाई पटेल आज सफलता के पर्याय माने जाते है । सत्तर के दशक मैं, जब डिटर्जेंट की शुरुआत ही हुई , एवं इस क्षेत्र मैं मल्टीनेशनल , हिंदुस्तान लिवर के सिर्फ का बोलबाला था । निरमा द्वारा बाजार मैं अपनी जगह बनाना एक चमत्कार से काम नहीं । निरमा ने चार P पर सफलता हासिल की ।
Perfect match of product
Price value based
Place
Promotion
आज समस्त मैनजमेंट स्कूलों मैं व्यावसायिक क्षेत्र मैं निरमा की कहानी को एक महत्वपूर्ण सफलता के रूप से पढ़ाया जाता है । , इस पर विस्तृत चर्चा की जाती है। करसनभाई पटेल की सूझबुझ एवं अथक कड़ी मेहनत द्वारा प्राप्त सफलता निश्चित ही सभी के लिए प्रेणनास्पद है, प्रेरणास्रोत है।
We are accepting Guest Posting on our website for all categories.
I want to Hire a Professional..
Sanjeev panday
@DigitalDiaryWefru