हेनरी फोर्ड

꧁ Digital Diary ༒Largest Writing Community༒꧂


Meri Kalam Se Digital Diary Create a free account



हेनरी फोर्ड के सुविचार

 

वर्ष १८६३ मैं हेनरी फोर्ड को बचपन से मशीनों एवं औजारों को ठीक करने मैं रूचि थी। १६ वर्ष की उम्र मैं ही उन्होंने घर छोड़ कर एक कंपनी मैं अप्रेंटिस का काम शुरू कर दिया । धीरे  धीरे वे स्टीम इंजीने सुधरने काम करने लगे ।  फिर उन्होंने एक आरा मशीन लगाई एवं अपना जीवनयापन करने लगे । वर्ष १८९१ मैं ड्रेट्रॉएट मैं एक कंपनी मैं इंजीनियर एवं १८९३ मैं चीफ इंजीनियर के पद पर पदोन्नत हुए । वर्ष १८९६ मैं उन्होंने एक स्वयं चलित विहिकल बनाने मैं कामयाबी मिली। चार पहियों की यह साइकिल , उनके द्वारा बनाई पहली स्व-चलित साइकिल थी।

कई बार असफलता का स्वाद चखने के बाद फोर्ड ने वर्ष १९०३ मैं अपनी कंपनी शुरू की एवं कार निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया।फोर्ड का सपना था, एक ऐसे कार का निर्माण करना, जिसका उपयोग आम आदमी कर सके एवं जिसका उत्पादन बड़े पैमाने पर किया जा सके ।




Leave a comment

We are accepting Guest Posting on our website for all categories.


Comments

Wefru Services

I want to Hire a Professional..