धीरू भाई अम्बानी
꧁ Digital Diary ༒Largest Writing Community༒꧂
꧁ Digital Diary ༒Largest Writing Community༒꧂
धीरू भाई अम्बानी
एक स्कूल अध्यापक के दूसरे पुत्र धीरू अम्बानी का जन्म गुजरात के चरवाद गांव मैं हुआ था । उन्होंने दशवी के बाद पढाई छोड़ दी अपने बड़े भाई रामणिक लाल के पास एडेन चले गए ।
धीरू भाई ने वंहा पेट्रोल पम्प पे नौकरी की। आठ वर्ष एडेन मैं बिताने के बाद , धीरू भाई मुंबई आगये । धीरूभाई ने मुंबई मैं एक निम्न माध्यम स्तरीय परिवार की तरह अपनी ज़िन्दगी शुरू की । जब वह मुंबई आये उस समय उनके पास मात्र ५० रुपया थे । उनका परिवार एक कमरे के पोरशन मैं जयहिंद एस्टेट भुलेश्वर मैं रहता था । वर्ष १९५८ मैं उन्होंने एक छोटा सा ववसयये शुरू किया , जिसमे वे मसाले एवं कपडे इत्यादि बेचने का कार्य करते थे । आठ वर्ष तक यह कार्य करने के बाद धीरूभाई ने अपना पहला लक्ष्य हासिल किया , जब उन्होंने नरोदा (अहमदाबाद ) एक छोटी स्पिनिंग मिल खरीदी , बस उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ के नहीं देखा । वर्ष १९७७ मैं रिलायंस इंडस्ट्रीज का पहला सर्वजनिक निवेश जारी हुआ और देखते ही देखते रिलायंस का कारोबार ७५० करोड़ तक पहुंच गया । वर्ष २००० मैं अख़बार के आंकड़ों के अनुसार रेलयांश की पूंजी ३०० करोड़ थी ।
धीरूभाई अम्बानी को देश के राजनितिक परिवर्तन से कई बार , समस्याओ का भी सामना करना पड़ा लकिन वे हर परिस्तिथि मैं आगे ही बढ़ते रहे । अपने शेयर धारको को उन्होंने , रिलायंस परिवार का नाम दिया एवं रिलायंस का शेयर धारक, रिलायंस की प्रगति के साथ साथ लाभिनवंत हुआ
We are accepting Guest Posting on our website for all categories.
I want to Hire a Professional..
Sanjeev panday
@DigitalDiaryWefru