Blog by Sanjeev panday | Digital Diary

" To Present local Business identity in front of global market"

Meri Kalam Se Digital Diary Submit Post


डॉ विजयपथ सिंघानिया


डॉ विजयपथ सिंघानिया  आश्मान छूने का जज्बा हो  तो जमीन आपकी होती है  एक सफल व्यवसायी होने के साथ साथ साथ डॉ विजयपथ सिंघानिया ने एविएशन मैं दो विश्व रिकॉर्ड कायम किये है हल ही मैं हॉट एयर बेलून से ६९।852 फिट ऊंचाई का विश्व रिकॉर्ड रचने वाले डॉ सिंघानिया वर्ष १९९४ में आयोजित वर्ल्ड रेस मैं अपने सेना हवाई जहाज मैं बैठकर ३४० कलोमीटर की यात्रा २४ दिन मैं पूरी कर गोल्ड मैडल जीत चुके है । &... Read More

डॉ विजयपथ सिंघानिया 
आश्मान छूने का जज्बा हो 
तो जमीन आपकी होती है 
एक सफल व्यवसायी होने के साथ साथ साथ डॉ विजयपथ सिंघानिया ने एविएशन मैं दो विश्व रिकॉर्ड कायम किये है हल ही मैं हॉट एयर बेलून
से ६९।852 फिट ऊंचाई का विश्व रिकॉर्ड रचने वाले डॉ सिंघानिया वर्ष १९९४ में आयोजित वर्ल्ड रेस मैं अपने सेना हवाई जहाज मैं बैठकर ३४० कलोमीटर की यात्रा २४ दिन मैं पूरी कर गोल्ड मैडल जीत चुके है ।
 डॉ सिंघानिया को एविएशन मैं प्राप्त उपलब्धियों के लिए तत्कालीन राष्ट्रीयपति आर वेंकटरमन ने भारतीय वायु सेना मैं एयर कमांडर की रैंक देकर सम्मानित किया था। 
वायु सेना की मीराज -२० लड़ाकू विमान वाली ग्वालियर स्थित ६ एयर इस्कवनदृण दुवारा बेटल अक्सस्क्वाइन  मैं शामिल होने का सम्मान पाने वाले वे पहले व् एकमात्र सिविलियन मेमबर है 

एक बार तो कानपुर के लोगों को उन्होंने चौंका ही दिया। वर्ष 1988 की बात है। 12 सितंबर को कैंट के सिविल एयरपोर्ट पर माइक्रो लाइट एयरक्रॉफ्ट उतरा। पायलट सीट पर बैठा शख्स कोई और नहीं बल्कि कानपुर शहर के जाने माने शख्स विजयपत सिंहानिया थे। लंदन से कानपुर तक हजारों कि लोमीटर की दूरी उन्होंने अपना हवाई जहाज खुद चलाकर तय की थी। उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट के बाहर मेला लगा था। शहर के ज्यादातर लोगों को तब विजयपत बाबू के इस हुनर का पता चला था
तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें तेनजिंग नोंग्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड से और ुपरस्त्रियपति भेरोसिंह शेखावत ने छत्रपति शिवजी महाराज स्मारक अवार्ड से सम्मानित किया ।  भारतीय सिविलियन एविएशन के जनक के नाम से परषिद जे आर दी टाटा से वे  वर्ष 
१९८८ मैं  माइक्रोलाइट हवाई जहाज की यात्रा करने से पहले मिलने गए थे । उन्होंने ।जे ।आर। दी ।  टाटा से इस छोटे से विमान से इ
इंग्लैंड से भारत आने के साहस के बारे मैं बात की । पहले तोह टाटा सोच मैं दुब गए और फिर एकदम से उछल कर उन्होंने कहा  कोण कहता ह की दुनिया मैं सिर्फ मैं ही पागल हूँ ? डॉ सिंघानिया ने फ्लाइंग के अलावा फिल्म जगमत मैं भी शोक आजमाया उन्होंने वोह त्येरा नाम था नाम की एक फिल्म का निर्माण किया उन्होंने साबित किया वे विजयपत सिंघानिया थे जिनका मंत्र है _ साहस ही कामयाबी की शुरुआत है 
उम्र उन पर असर नहीं दिखति समृद्धि उन्हें नए जोखिम लेने से नहीं रोकती रोमांच उन्हें खींचता है । 
रिकॉर्ड तोड़कर मुझे विश्व को दिखाना था की भारत भी शाहषीक खेल और एविएशन मैं किसी से पीछे नहीं है । मुझे इस मिशन इम्पॉसिबल 
को मिशन पॉसिबल मैं बदल कर भारत को एविएशन के नक़्शे पर रखना था। इससे पहले भी हॉट एयर बालून मैं कुछ अलग धुन सवार होने की वजह से इससे मैंने गंभीरतापूर्वक सोचा और यह जोखिम उठा लिया। सफलता की परिभाषा नहीं हो सकती । हरेक व्यक्ति की सफलता के बारे मैं अलग - अलग व्याख्या होती है । कोई लेखक एक किताब लिखकर खुश हो जाता है तोह कोई पेंटर पेंटिंग बनाकर कझूश होता है 
चाहे वे पेंटिंग बेके या न बेके । उसके लिए पेंटिंग सूजन मैं मिली ख़ुशी ही उसकी सफलता है । 
सफलता को सिर्फ आर्थिक मापदंड से नहीं नपा जा सकता है । आप किसी चीज कोप पाने के लिए खूब मेहनत करते है और आपकी म्हणत 
सफल हो जाती है, तोह वह सफलता हासिल करना मन लिया जाता है । लकिन ऐसा भी होता है की बड़ी म्हणत करने के बावजूद वह नहीं मिल पाती। ऐसे मैं उस मेहनत को नाकारा नहीं जा सकता है । असफलता मैं सफलता हरेक के लिए सापेक्ष शब्द है संतुस्ट उसका मूलभाव है है । 
जीवन के अनेक पहलू होते है । समाज, परिवार, करियर, फ्यूचर, संगीत, स्पोर्ट्स आदि मैं भी शामिल है । पैसा कामना ख़राब नहीं लकिन अप्प किस तरह पैसा कमा रहे ह उसका महत्व है अप्प मेहनत करके पैसा कमाए । गलत रस्ते या अपना ईमान बेचकर कमाया पैसा कभी भी ख़ुशी नहीं देता । 
अलग - अलग क्षेत्र  मैं रूचि विक्षित कर उसमे आगे बढ़ने की कोशिश करनी चाइये । अपने मनपसंद क्षेत्र मैं सिद्धि हासिल करना ही सफलता है 
उस तरह से सफलता नहीं मिलती तोह किसी कमको करने से यदि आपको ख़ुशी मिलती है तोह वह भी आपकी सफलता है । इसलिए सफलता सिर्फ पैसो से नहीं मिलती । 
मेरे मुताबिक पुराणी और नयी पीढ़ी के बिच मैं अंतर बढ़ता ही जा रहा है । उसके लिए आज का वैल्यू सिस्टम जिम्मेदार हैं । लोगो मैं ईमानदारी , प्राथमिकता की व्याख्या ही बदल गयी है। उनमें अनुशासन की कमी देखने को मिलती है । लोग मेहनत करने की बजाये shortcut 
रास्ता अपना रहे है । नयी पिड्डी  को पुराणी  पीढ़ी  के अनुभवों का समन्वय करना चाहिए और पुराने पीढ़ी को आज की पीढ़ी की जरूरतों को 
समझदरी से स्वीकार करना चाहिए ।
सबसे पहली बात जीवन मैं अनुशासन होना जरुरी है । आपका तन और मैं दोनों ही स्वस्थ होना चाहिए। शरीर स्वस्थ होगा तो दिमाग भी तेज चलेगा । आहार , विहार और विचार मैं संतुलन रखना बहुत जरुरी है । अज्ज के युवाओ को सिमित दायरे मैं नहीं सोचना चाइये । जिस 
क्षेत्र मैं रूचि हो जैसे डॉक्टर बनने मैं, पेंटिंग, स्विमिंग, म्यूजिक, आदि उसके बारे मैं ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करे । पैसा ख़तम 
हो जाता है लकिन ज्ञान नहीं । yahi ज्ञान आपको पैसा  भी vapas भी ला देगा । जीवन सबसे जरुरी है । आप जो भी विषय चुनते है उसके बारे मैं दिल से महसूस करे । स्वस्थ मैं से चुनौती को स्वीकार करे । 


Read Full Blog...


How to update blog in wefru


अपने wefru ब्लॉग  पर ट्रैफिक लाना बहुत आसान है। जिसके लिए आपको मेरे कुछ स्टेप्स follow करने होगे। How to update blog in wefru? Title:  अपने ब्लॉग पोस्ट का टाइटल सबसे बढ़िया attractive रखिए। ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने में यह सबसे बड़ी बात है। ज्यादातर लोग आपके blogpost के टाइटल को देखकर ही आते है। अगर आपका टाइटल अच्छा नहीं होगा तो कोई नहीं आएगा।   Category: Category Update करते समय... Read More

अपने wefru ब्लॉग  पर ट्रैफिक लाना बहुत आसान है। जिसके लिए आपको मेरे कुछ स्टेप्स follow करने होगे।

How to update blog in wefru?

  • Title:  अपने ब्लॉग पोस्ट का टाइटल सबसे बढ़िया attractive रखिए। ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने में यह सबसे बड़ी बात है। ज्यादातर लोग आपके blogpost के टाइटल को देखकर ही आते है। अगर आपका टाइटल अच्छा नहीं होगा तो कोई नहीं आएगा।

 

  • Category: Category Update करते समय हमारे Title या Blog  से Related category add या select  करते हैं।  

  • Blog post: Blog post करते समय SEO अर्थात Google Rules के According Blog में कम से कम 1 बार h2 heading होना अनिवार्य हैं और Paragraph h3 heading में होना चाहिए और कम से कम 2 बार Bold tag का use होना अनिवार्य हैं तथा 1 बार Italic टैग का use करना अनिवार्य हैं|

  • Meta Title: Blog post करते समय SEO अर्थात Google Rules के According Blog में अपने Blog के Title को keyword में focus करके meta title add करते हैं| Meta title में केवल 60 character add कर सकते हैं|

  • Meta Keyword: Blog post करते समय SEO अर्थात Google Rules के According Blog में अपने Blog के Title में keywords add करते हैं।

  • Meta Description: Blog post करते समय SEO अर्थात Google Rules के According Blog में अपने Blog के Title को keyword में focus करके meta description add करते हैं। Meta Description में केवल 160 character add कर सकते हैं|  अपने ब्लॉग के meta डिस्क्रिप्शन को अच्छी तरह तैयार कीजिए। उसमे आप बताए शॉर्ट में कि इस पोस्ट में क्या कंटेंट आपको मिलेगा।

 

 

 

 


Read Full Blog...


How to update product in wefru


How to update Product in wefru? Title: Wefru में Title Update करते समय हमारे Title या product का Topic को Title में Add करते हैं। Sub Category: Wefru में sub Category Update करते समय हमारे Title या product से Related category add या select करते हैं।   Product description: Product description add करते समय Wefru में SEO अर्थात Google Rules के According Product description में कम से कम 1... Read More

How to update Product in wefru?

Product CategoryAdd ProductAll Products

  • Title: Wefru में Title Update करते समय हमारे Title या product का Topic को Title में Add करते हैं।

  • Sub Category: Wefru में sub Category Update करते समय हमारे Title या product से Related category add या select करते हैं।  

  • Product description: Product description add करते समय Wefru में SEO अर्थात Google Rules के According Product description में कम से कम 1 बार h2 heading होना अनिवार्य हैं और Paragraph h3 heading में होना चाहिए और कम से कम 2 बार Bold tag का use होना अनिवार्य हैं तथा 1 बार Italic टैग का use करना अनिवार्य हैं|

  • Product Price: Wefru में product price में product का Rate add करते हैं।  

  • Product image: Wefru में product image में product का image add करते हैं।  

  • Meta Title: Product description add करते समय SEO अर्थात Google Rules के According product से Related में अपने product के Title को keywords में focus करके meta title add करते हैं| Meta title में केवल 60 character add कर सकते हैं|

  • Meta Keyword: Product description add करते समय SEO अर्थात Google Rules के According Product description में अपने Product के Title में keywords add करते हैं।

  • Meta Description: product add करते समय SEO अर्थात Google Rules के According to product में अपने Blog के Title को keyword में focus करके meta description add करते हैं। Meta Description में केवल 160 character add कर सकते हैं|  

 

 

 

 

 


Read Full Blog...


How to use wefru account


How to Use Wefru Account..? Google पर wefru.com सर्च करे फिर wefru.com पर क्लिक करे जब wefru.com वेबसाइट ओपन हो जाये तो सबसे ऊपर left hand side ऊपर कार्नर में sign up, sign in का option आता हैं उस पर क्लिक करे जो पेज open होती हैं उस फॉर्म को fill करे अब मेल आईडी या मोबाइल नंबर और पासवर्ड भरकर login करे| अब आपका wefru Account ओपन हो जायेगा | Tabs of Wefru account: #Dashboard: #Profile: Profile... Read More

How to Use Wefru Account..?

Google पर wefru.com सर्च करे फिर wefru.com पर क्लिक करे जब wefru.com वेबसाइट ओपन हो जाये तो सबसे ऊपर left hand side ऊपर कार्नर में sign up, sign in का option आता हैं उस पर क्लिक करे जो पेज open होती हैं उस फॉर्म को fill करे अब मेल आईडी या मोबाइल नंबर और पासवर्ड भरकर login करे|

अब आपका wefru Account ओपन हो जायेगा |

Tabs of Wefru account:

#Dashboard:

#Profile:

  • Profile info- Profile info का  प्रयोग wefru account में profile image add , company name change etc profile manage करने के प्रयोग में  होता हैं ।

  • Trust Meter info-आप Trust meter Information पर क्लिक करने के बाद आप Information fill करके अपने आपको आप user के सामने विश्वसनीय सिद्ध कर सकते हैं|

 

#Enquiry:

  • Enquiry List-  Enquiry list  का प्रयोग अपनी Enquiry list को देखने के प्रयोग में किया जाता हैं।

  • Website Enquiry- Website Enquiry का प्रयोग अपनी Websites Enquiryको देखने के प्रयोग में किया जाता हैं।

#Buyer Tools:

  • Buy requirement

  • All requirement

#website tools:

1.  Website info - website info का प्रयोग wefru account में profile/Website image addS, Website banner add/remove, company name change etc profile manage करने के प्रयोग में  होता हैं ।

  •  Website preview- website preview का  प्रयोग wefru account का homepage देखने के  प्रयोग में  होता हैं ।

#Blog post:

1.  Add category-   add category का प्रयोग wefru account में Blog category add करने के प्रयोग में होता हैं

2.  Add New- Add new का प्रयोग wefru account में Blog add, blog add करने के प्रयोग में होता हैं ।

3.  All post- All post  का प्रयोग wefru account में Blog List को देखने के प्रयोग में होता हैं । All Blog पर क्लिक करके Blog list चेक कर सकते हैं और edit / Delete कर सकते हैं|

 

#Seller Tools:

 1. Product category – Product category का प्रयोग wefru account में product category add करने के प्रयोग में होता हैं ।

 2. Add Product – Add product का प्रयोग wefru account में products add, product information add, price add करने के प्रयोग में होता हैं ।

  3.  All Product-   All product का प्रयोग wefru account में products List को देखने के प्रयोग में होता हैं । All product पर क्लिक करके Product list चेक कर सकते हैं और edit / Delete कर सकते हैं|

 

 

#Tools:

  •  Search Company/ LLP Name

  • GST search by GSTIN

  • GST search by PAN

  • Public search of trademark

#Setting:

  • Change password

 

 

 

 


Read Full Blog...


व्यापार वृद्धि के उपाय


तैहारो का समय चालू हो चुका है  आप का बिज़नेस Online बिज़नेस  हो या ऑफ़लाइन , लेकीन खरदारी त्योहारों / छुट्टियों के दौरान ज्यादा होती है और हम लोग purchase decisions भी  emotion पर भी करते है सब बोलते है मै दिवाली  पर ये purchase  करुगा यहाँ तक की  पुरे साल का प्रॉफिट भी लोग इन फेस्टिवल पर खर्च कर  देते है और ये   ऐसे में  हम लोग भी कुछ आसान सी मार्क... Read More

तैहारो का समय चालू हो चुका है  आप का बिज़नेस Online बिज़नेस  हो या ऑफ़लाइन , लेकीन खरदारी त्योहारों / छुट्टियों के दौरान ज्यादा होती है और हम लोग purchase decisions भी  emotion पर भी करते है सब बोलते है मै दिवाली  पर ये purchase  करुगा यहाँ तक की  पुरे साल का प्रॉफिट भी लोग इन फेस्टिवल पर खर्च कर  देते है और ये   ऐसे में  हम लोग भी कुछ आसान सी मार्केटिंग टिप्स को Follow करके अपने Sale को बढ़ा सकते है 

पहले त्योहारों की लिस्ट तैयार करे 

सबसे पहले आप उन फेस्टिवल की लिस्ट तैयार करे जिन तैहारो पर आप अपने प्रोडट्स को बेचना चाहते है यानी जिस्का camppaning करना चाहते है 

अपने पुराने क्लाइंट को Bulk Message करे Email करे Call करे 

सबसे पहले अपने पुराने Client की List बनाये जिन्होंने आप से पहले सालो में कुछ Purchase किया हो और उनको Bulk MSG  करे,  Bulk MSG आप के बिज़नेस नाम के साथ जाए गा, ये काम cost में अच्छा मध्यम है अपने आप को Promote करने का, इन् Message में आप अपने पुराने क्लाइंट को कुछ ऑफर कर सकते है जेसे discount  coupon , Movi टिकट, आप कोई गेम भी अपने स्टोर मे organised कर सकते है उपहार के साथ, बहुते सारि कंपनी अपने क्लाइंट का बर्थडे भी इससे celibrate करते है जेसे अपनों का birhday हो , आप कम से कम के msg  तो सेंड कर ही सकते है 

  

   

 

 

आप निश्चित रूप से अपने स्टोर को सजाएंगे। त्यौहारों और हैंगिंग के अलावा, आप विशेष रूप से सीजन के लिए डिज़ाइन किए गए उपहार भी प्राप्त कर सकते हैं। उदा। यदि आपके पास वेलेंटाइन के दिन के लिए रिबन के साथ दिल के आकार के बैग हैं, तो आपके ग्राहक उस बैग को रखने की कोशिश करेंगे और हो सकता है कि उसे इधर-उधर ले जाएं। आपके नाम पर अधिक दृश्यता। यदि आप मुफ्त उपहार लपेटने की पेशकश नहीं करते हैं, तो आप उत्सव के मौसम के दौरान ऐसा करने की पेशकश कर सकते हैं। आप प्रत्येक उपहार को अपने ग्राहकों के लिए रिबन और लेस के साथ अच्छी तरह से लपेट सकते हैं।

festival offer Banner

अपने festival Offer को Social Media पर Post करे Share  करे,  festival offer के Banner बना कर आप अपने कस्टमर्स को अपने ऑफर के बारे मे बताये Bulk SMS, emails, store announcements, hoardings etc.के दवारा अगर उनको आप के ऑफर के बारे मे पता होगा तो वो खुद भी आये गए और साथ मे दुसरो को भी बताये गे और खुद के वो लोग आप की mouth to mouth  पब्लिसिटी करेंगे 

 

 

 

यह 6 कदम आपकी दुकान में लोगों का आवाजाही बढ़ा सकते हैं

 

 

हर व्यवसाय के लिए प्रमुख चालकों में से एक उपभोक्ता होता है। प्रतिस्पर्धा में आगे बने रहने के लिए लोगों की अच्छी आवाजाही बनाए रखना महत्वपूर्ण है।

 

चाहे वह ऑनलाइन स्टोर हो या दुकान, लोगों की आवाजाही की मात्रा, बिक्री के माध्यम से उत्पन्न राजस्व की राशि को निर्धारित करती है। उद्यम के फलने-फूलने और उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करने के लिए कुछ कदमों का पालन करना आवश्यक है, जो यह सुनिश्चित करेंगे कि लोगों की आवाजाही समय के साथ बढे।

दुकान में लोगों की आवाजाही बढ़ाने के लिए कुछ सुझाव

विपणन रणनीतियों को बढ़ावा दें

आपको बाजार में अपनी दुकान को ध्यान आकर्षित करने योग्य बनाना चाहिए। आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ग्राहक आपके ब्रांड के बारे में जाने और उत्पादों को कहाँ से प्राप्त करना है, यह भी जाने। एक अच्छे स्थान पर अपनी भौतिक उपस्थिति को दूसरों से ज्यादा स्पष्ट बनाएं, ताकि ज्यादा लोगों को ध्यान जाए और ग्राहकों की आवाजाही बढ़े। ब्रांड जागरूकता का निर्माण करने के लिए स्थानीय विपणन रणनीतियों को चुने। स्थानीय अखबारों में विज्ञापन देना या प्रत्यक्ष मेल करना इस मामले में रचनात्मक हो सकता है। शुरूआत में आपको केवल अपने ब्रांड के विषय में जागरूकता बढ़ाना है और स्थानीय लोगों के दिमाग में एक छवि बनाना है।

ग्राहक जो चाहते हैं, उन्हें वही दें

अपनी दुकान में सबसे अधिक मांग वाले उत्पाद रख कर ग्राहकों की ज्यादा आवाजाही सुनिश्चित करें। जब ग्राहकों को यह समझ में आएगा कि आपकी दुकान वह जगह है, जहाँ चाहे गए उत्पाद निश्चित तौर पर उपलब्ध होंगे, तो आपकी दुकान में लोगों की आवाजाही अपने आप ही बढ़ जाएगी। आपको यह भी पता करना आवश्यक है कि ग्राहक आपके उत्पादों और सेवाओं से खुश है या नहीं।

ग्राहक निष्ठा कार्यक्रम

निष्ठावान ग्राहकों के लिए योजना बनाएं और उन्हें लंबे समय तक अपने साथ बनाए रखें। ग्राहकों का बार-बार आना एक सफल उद्यम की नींव या आधार है। ग्राहक निष्ठा को प्रोत्साहित करने से यह सुनिश्चित होगा कि बार-बार आने वाले ग्राहकों की संख्या समय के साथ कई गुना बढ़ेगी। ग्राहकों को अपनी दुकान में फिर से बुलाने और निष्ठा का विशेष लाभ प्राप्त करने के लिए छूट और ऑफर दे।

जमीनी कार्य

अपनी दुकान में लोगों की आवाजाही बढ़ाने के लिए अपने उत्पादों के नमूने दे या अपनी सेवाओं का प्रदर्शन करें। यह उन चीजों को प्रचलित करने का बहुत अच्छा तरीका है, जो आप अपने ग्राहकों की सेवा में प्रस्तुत करना चाहते हैं। इस तरीके से आप अपने ब्रांड दृश्यता बढ़ा सकते हैं।

स्थानीय भागीदार

ऐसे भागीदारों को ढूंढे जिनका आपके व्यवसाय से नजदीकी या दूर का संबंध हो, जिससे इस प्रक्रिया में आपसी लाभ मिले।

सामने के भाग को साफ रखें

प्रवेश द्वार को साफ करके और सजाकर अत्यधिक आकर्षक बनाएं। प्रवेश द्वार को अत्यधिक आकर्षक बनाने से आपको प्रतिस्पर्धा में बढ़त मिलेगी।

ग्राहकों की ऑनलाइन आवाजाही बढ़ाने के लिए सुझाव

बिग डाटा की मदद से अपने पिछले ग्राहकों की छोटी से छोटी जानकारी पर नजर रखना, आपके लिए आगामी वर्षों में बहुत उपयोगी साबित हो सकता है। बहुमूल्य ग्राहकों की जानकारी जैसे उनकी पसंद और नापसंद के बारे में जानकारी रखने से और उसका अच्छे से उपयोग करने से ग्राहक खुश और संतुष्ट हो सकते हैं। यह दृष्टिकोण पिछले ग्राहकों को बनाए रखेगा और उन्हें निष्ठावान बनाएगा।

मौखिक माध्यम से प्रचार

अधिक से अधिक ग्राहकों की आवाजाही बढ़ाने के लिए मौखिक प्रचार सबसे शक्तिशाली तरीका है। विभिन्न माध्यमों से ग्राहकों को खुश रखें, जिससे वह आपके संतोषजनक उत्पादों और सेवाओं के बारे में दूसरों को बताने के लिए प्रेरित होंगे। प्रश्नों या मुद्दों के त्वरित उत्तर देने से ग्राहक समर्थन के विषय में मजबूत छवि बनेगी। जब ग्राहक सकुशल और सुरक्षित महसूस करेंगे, तो वह आपके साथ खरीदारी की प्रक्रिया को दोहरायेंगे।

सामाजिक मीडिया विपणन

सार्वजनिक मंचों और सामाजिक मीडिया वेबसाइट्स पर सबसे ज्यादा आवाजाही देखी जा सकती है। यही वह जगह है, जहाँ आप अपनी पहचान बनाने के लिए ऑनलाइन व्यवसायिक प्रोफाइल बना सकते हैं। ऑनलाइन  विपणन सेवा प्रदाता द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सामाजिक मीडिया विपणन साधन यह सुनिश्चित करेंगे कि ग्राहकों की जरूरतों के बारे में जानकारी प्राप्त करके आपका व्यवसाय उन विशिष्ट ग्राहकों की ओर ही लक्षित किया जाए। ग्राहकों को व्यक्तिगत रूप से लक्षित करने के लिए मीडिया विपणन एक उपयुक्त तरीका है। विज्ञापन और ऑनलाइन सामग्री यहाँ पर सबसे अच्छे साधन है।

निष्ठा कार्यक्रम डिजाइन करना

उन मूल्यवान ग्राहकों का पता लगाइए, जिन्होंने आपके ऑनलाइन स्टोर से खरीदारी प्रक्रिया दोहराई है। आपकी सेवाओं की प्रशंसा करके दूसरों को आकर्षित करने और ज्यादा संव्यवहार करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए निष्ठा कार्यक्रम डिजाइन कीजिए।

माहौल

व्यवसाय के ऑनलाइन प्रोफाइल की सजावट शांतिदायक और आकर्षक होनी चाहिए। यह वैशिष्टय, आवाजाही बनाए रखेगा और समय के साथ ज्यादा आवाजाही आकर्षित करेगा।

मुनासिब वेबसाइट डिजाइन करना

एक सुरक्षित और मजबूत, लेकिन सुंदर आधिकारिक वेबसाइट बनाएं, ताकि उत्सुक ग्राहक आपके व्यवसाय को ढूंढ सके। अपनी वेबसाइट की पृष्ठ रैंकिंग बढ़ाने के लिए और खोजे गए पृष्ठों के शीर्ष परिणामों में आने के लिए एस.ई.ओ. साधनों से ज्यादा से ज्यादा मदद ले।

अपने स्टोर में लोगों की आवाजाही बढ़ाने के लिए ऊपर बताए गए सुझावों का पालन करें।


Read Full Blog...


Bulk sms क्या है? कैसे bulk sms सभी के लिए जरुरी है


Bulk SMS क्या है? आपको बता दे कि एक साथ बहुत सारे Message भेजने की प्रक्रिया को Bulk SMS कहते हैं जिसके जरिये हम एक साथ कई लोगो को Message भेज सकते है ! Bulk SMS करने की कब जरुरत पड़ती है अब सवाल ये उठता है कि Bulk SMS करने की कब जरुरत पड़ती है तो जैसे टेलिकॉम कंपनियों को अपने कस्टमर को किसी ऑफर की जानकारी देना हो. इस सर्विस का use खास कर बड़ी बड़ी कंपनी ,मिडिया ,bank और मोबाइल कंपनीया करती है!... Read More

Bulk SMS क्या है?

आपको बता दे कि एक साथ बहुत सारे Message भेजने की प्रक्रिया को Bulk SMS कहते हैं जिसके जरिये हम एक साथ कई लोगो को Message भेज सकते है !

Bulk SMS करने की कब जरुरत पड़ती है

अब सवाल ये उठता है कि Bulk SMS करने की कब जरुरत पड़ती है तो जैसे टेलिकॉम कंपनियों को अपने कस्टमर को किसी ऑफर की जानकारी देना हो. इस सर्विस का use खास कर बड़ी बड़ी कंपनी ,मिडिया ,bank और मोबाइल कंपनीया करती है! क्युकी इन कंपनियों के पास बहोत ही जादा तादात में कस्टमर होते है ! Bulk SMS के जरिये ये आपने कस्टमर को अपने नए Update की जानकारी पादन करते है! जो की SMS के जरिये मुमकिन नहीं है! इन सब का नीचोड़ ये है !की एक मैसेज एक बार में कई लोगो को सेंड करना ही bulk sms कहा जाता है! अगर आप अपने शॉप या फिर Business का Marketing Promotion करना चाहते हैं तो वहां आपको बल्क SMS की जरुरत पड़ती है इसके अलावा शादी फंक्शन में बहुत सारे लोगो को इनविटेशन देना चाहते हैं ऐसे में एक एक आदमी को मैसेज भेजने की बजाय एक मिनिट में एक साथ बहुत सारे लोगो को SMS करके आप अपना समय बचाने के साथ एक एक मैसेज भेजने की परेशानी से बच सकते हैं.

 

Bulk किन लोगो के लिए है 

अब बात आती है! की bulk sms सब use कर सकते है! तो मै आप को बोलना चाहूँगा जी हाँ bulk message सभी लोग use कर सकते है अगर आप भी एक बिज़नस मैन है ! या फिर कोई येसी संस्था से जुड़े हुए है तो बल्क SMS का use कर सकते है जैसे स्कूल स्कूल  bulk sms का प्रयोग करने के लिए आपको किमत चुकानी पड़ती है जो की bulk sms प्रोवाइडर तय करता है!

Ex- जैसे स्कूल स्कूल  free alert, task not complete, birthday wishes, late night information, admission advertisement.

Paid Bulk SMS Service  सर्विस कैसे ले

अगर आपका बिज़नस कुछ इस तरह से है! जिसमे आपको रोजाना 20 से 30 हजार एस ऍम एस भेजने पड़ते है तो आपको bulk sms service जरुर लेनी चाहिए आपको बल्क SMS सर्विस लेने के लिए आपका सबसे best तरीका internet है !आप internet पर जा कर search बॉक्स में search करना है bulk sms service  आपको वहा पर बहोत सारी website मिल जाएँगी! जो आपको bulk sms service प्रोवाइड करेंगी आप उस के ओनर से कांटेक्ट करके paid bulk sms service ले सकते है!

 

 


Read Full Blog...


5000+ WEBSIT THAT HELPS IN OFF PAGE SEO Or Social Media Activity important website list


  Backlinks from high authority sites to any website is really very important and we all know this fact. No one can deny this fact and is always running to get it. If we talk about Offpage SEO, profile creation is a vital activity that every SEO professional does. In this SEO activity, we add a person's profile information that includes name, website, contact number, profile image, blog,... Read More

 

Backlinks from high authority sites to any website is really very important and we all know this fact. No one can deny this fact and is always running to get it. If we talk about Offpage SEO, profile creation is a vital activity that every SEO professional does. In this SEO activity, we add a person's profile information that includes name, website, contact number, profile image, blog, location, about him/her etc. By creating profiles for a person, his/her every detail go live and the person looking for it can find it conveniently.

search engine submission sites

SOCIAL BOOKMARKING SUBMISSION LIST

FREE HIGH PR DIRECTORY SUBMISSION SITES LIST

SEARCH ENGINE/DIRECTORY LIST

PROFILE CREATION WEBSITES

TOP LOCAL BUSINESS LISTING SITES LIST

FREE HIGH-QUALITY DIRECTORY SUBMISSION SITES LISTS 2000+

TOP VIDEO SHARING SITES

TOP HIGH PR ARTICLE SUBMISSION SITES LIST

TOP INFOGRAPHICS SUBMISSION SITES LIST

PRODUCT SUBMISSION WEBSITE LIST FOR SEO

PROFILE CREATION WEBSITES    

My final opinion on this article, How did you think I would know this article only when you comment below. Hope, this article might have liked it, how do you think you must comment down? If you want to give any suggestions now, please give us what we can do something new for you. If you have not subscribed to our blog yet, please subscribe. You can also share your personal tutorials and blogs with us.
Read Full Blog...


#tag for sports


Sports:  sports shop near me, sports shop in meerut, sports shop, sports goods shop, sports goods shop near me, sports goods shop in meerut, sports goods manufacturers, sports and goods store, sports goods shop buy online, sports goods shop online Read More

Sports: 

sports shop near me, sports shop in meerut, sports shop, sports goods shop, sports goods shop near me, sports goods shop in meerut, sports goods manufacturers, sports and goods store, sports goods shop buy online, sports goods shop online


Read Full Blog...


#tag for doctor seo


Appointment :  Doctor appointment booking, Doctor appointment booking near me, doctor appointment booking online, Booking emergency doctor's appointment, booking appointment for doctors, doctor appointment booking website, doctors appointment, booking appointment for best doctors Dentist: dentists near me, dentists online, Best dentists, dentist in meerut, dentist appointment online, bes... Read More

Appointment :

 Doctor appointment booking, Doctor appointment booking near me, doctor appointment booking online, Booking emergency doctor's appointment, booking appointment for doctors, doctor appointment booking website, doctors appointment, booking appointment for best doctors

Dentist:

dentists near me, dentists online, Best dentists, dentist in meerut, dentist appointment online, best dentist appointment online, best dentist in meerut, dentist nearby, dentist at home, dental doctor in meerut, 
 


Read Full Blog...


What is gst in hindi फायदे और नुकसान पढ़ें


GST क्या है? GST यानी 'Sale एवं Service Tax' एक अप्रत्यक्ष कर प्रणाली है जिसमें वस्तुओं के Sale-Purchage  पर और सेवा क्षेत्र में पूरे देश में एक समान कर लागू होगा। इसके लागू होने से 17 प्रकार के केंद्रीय और राज्य स्तर पर लगाए जाने वाले करों से मुक्ति मिल जाएगी। इसमें विभिन्न वस्तुओं पर 0% से 28% तक का टैक्स लगेगा जो देश के हर कोने में सामान रूप से लागू होगा। यह प्रणाली भारतीय अर्थव्यव... Read More

GST क्या है?

GST यानी 'Sale एवं Service Tax' एक अप्रत्यक्ष कर प्रणाली है जिसमें वस्तुओं के Sale-Purchage  पर और सेवा क्षेत्र में पूरे देश में एक समान कर लागू होगा। इसके लागू होने से 17 प्रकार के केंद्रीय और राज्य स्तर पर लगाए जाने वाले करों से मुक्ति मिल जाएगी।

इसमें विभिन्न वस्तुओं पर 0% से 28% तक का टैक्स लगेगा जो देश के हर कोने में सामान रूप से लागू होगा। यह प्रणाली भारतीय अर्थव्यवस्था में एक राष्ट्रीय बाजार की अवधारणा पर आधारित है।

क्या हैं जीएसटी के फायदे  (benefits of Gst)

1) वस्तुओं और सेवाओं पर लगने वाले कुल 40 प्रकार के अप्रत्यक्ष कर और सेस से मुक्ति मिल जाएगी। इसके बदले हमें सिर्फ वस्तु एवं सेवा कर(Gst) देना होगा।

2) Service Tax, Sale Tax, मनोरंजन कर, Purchase Tax, सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी, लग्जरी टैक्स आदि अब नहीं देना होगा।

3) Gst के लागू होने से जरूरी चीजे सस्ती होंगी,जिसके कारण मुद्रा स्फीति में गिरावट आएगी।

4) 81% प्रतिशत वस्तुओं पर Gst की दर 18% या उससे कम होगी। Gst के तहत गुड़, दूध, अंडा, दही, नमक जैसी रोजमर्रा की जरुरी चीजों में कोई भी कर देय नहीं होगा।

5) Gst को ऑनलाइन कनेक्टिविटी  से जोड़ा गया है, जिसके कारण कारोबार में पारदर्शिता आएगी और भ्रष्टाचार या कर चोरी करना असंभव हो जायेगा।

6) 20 लाख से कम की वार्षिक बिक्री वाले छोटे व्यापारियों को Gst से छूट दी जाएगी।

अगर आप एक Businessman है और GST को बहुत अच्छे से समझना चाहते है कैसे आप अपने कारोबार को GST के नियम फॉलो करके बड़ा कर सकते है 

क्या हैं जीएसटी के नुकसान

1) बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं को 15% स्लैब से निकाल कर 18% कर दिया जायेगा जिसके कारण यह सेवाएं महंगी हो जाएंगी|

2) इसमें केंद्र और राज्य दोनों सरकार द्वारा हर कारोबार पर नियंत्रण होगा, जिसके तहत कंप्लायंस कीमत में वृद्धि होगी।

3) भुगतान की क्रिया ऑनलाइन कनेक्टिविटी के द्वारा होगी, इस प्रणाली से अभ्यस्त न होने के कारण छोटे व्यापारियों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

4) कुछ अर्थशास्त्रियों का कहना है कि जीएसटी के लागू होने से रियल स्टेट बाजार पर बुरा असर पड़ेगा। नये मकानों की कीमत में 8% तक की वृद्धि होगी।

5) उड्डयन उद्योग को इससे नुकसान होगा। हवाई सफर पर लगने वाले 6-9% तक के सर्विस टैक्स की जगह अब जीएसटी के तहत 15% या उससे अधिक कर देय होगा।

6) कार, एयरकंडीशनर, रेफ्रीजिरेटर, चाकलेट और हर प्रकार की औद्योगिक इंटरमीडिएटरी पर 28% की दर लगेगी जो विश्व में किसी भी देश द्वारा लगायी गयी सबसे ज्यादा दर है।

अगर अभी भी GST से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते है दोस्तों हमें उम्मीद है कि अगर कोई आपसे जीएसटी के बारे में पूछेगा तो आप घुमा फिराकर या फिर जवाब देने से बचेंगे नहीं। बल्कि हमारे आज के विषय को पढ़कर लोगों को भी Gst के प्रति जागरूक करेंगे।


Read Full Blog...



Wefru Services

I want to Hire a Professional..

<--icon---->