Blog by Sanjeev panday | Digital Diary
" To Present local Business identity in front of global market"
" To Present local Business identity in front of global market"
डॉ विजयपथ सिंघानिया
आश्मान छूने का जज्बा हो
तो जमीन आपकी होती है
एक सफल व्यवसायी होने के साथ साथ साथ डॉ विजयपथ सिंघानिया ने एविएशन मैं दो विश्व रिकॉर्ड कायम किये है हल ही मैं हॉट एयर बेलून
से ६९।852 फिट ऊंचाई का विश्व रिकॉर्ड रचने वाले डॉ सिंघानिया वर्ष १९९४ में आयोजित वर्ल्ड रेस मैं अपने सेना हवाई जहाज मैं बैठकर ३४० कलोमीटर की यात्रा २४ दिन मैं पूरी कर गोल्ड मैडल जीत चुके है ।
डॉ सिंघानिया को एविएशन मैं प्राप्त उपलब्धियों के लिए तत्कालीन राष्ट्रीयपति आर वेंकटरमन ने भारतीय वायु सेना मैं एयर कमांडर की रैंक देकर सम्मानित किया था।
वायु सेना की मीराज -२० लड़ाकू विमान वाली ग्वालियर स्थित ६ एयर इस्कवनदृण दुवारा बेटल अक्सस्क्वाइन मैं शामिल होने का सम्मान पाने वाले वे पहले व् एकमात्र सिविलियन मेमबर है
एक बार तो कानपुर के लोगों को उन्होंने चौंका ही दिया। वर्ष 1988 की बात है। 12 सितंबर को कैंट के सिविल एयरपोर्ट पर माइक्रो लाइट एयरक्रॉफ्ट उतरा। पायलट सीट पर बैठा शख्स कोई और नहीं बल्कि कानपुर शहर के जाने माने शख्स विजयपत सिंहानिया थे। लंदन से कानपुर तक हजारों कि लोमीटर की दूरी उन्होंने अपना हवाई जहाज खुद चलाकर तय की थी। उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट के बाहर मेला लगा था। शहर के ज्यादातर लोगों को तब विजयपत बाबू के इस हुनर का पता चला था
तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें तेनजिंग नोंग्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड से और ुपरस्त्रियपति भेरोसिंह शेखावत ने छत्रपति शिवजी महाराज स्मारक अवार्ड से सम्मानित किया । भारतीय सिविलियन एविएशन के जनक के नाम से परषिद जे आर दी टाटा से वे वर्ष
१९८८ मैं माइक्रोलाइट हवाई जहाज की यात्रा करने से पहले मिलने गए थे । उन्होंने ।जे ।आर। दी । टाटा से इस छोटे से विमान से इ
इंग्लैंड से भारत आने के साहस के बारे मैं बात की । पहले तोह टाटा सोच मैं दुब गए और फिर एकदम से उछल कर उन्होंने कहा कोण कहता ह की दुनिया मैं सिर्फ मैं ही पागल हूँ ? डॉ सिंघानिया ने फ्लाइंग के अलावा फिल्म जगमत मैं भी शोक आजमाया उन्होंने वोह त्येरा नाम था नाम की एक फिल्म का निर्माण किया उन्होंने साबित किया वे विजयपत सिंघानिया थे जिनका मंत्र है _ साहस ही कामयाबी की शुरुआत है
उम्र उन पर असर नहीं दिखति समृद्धि उन्हें नए जोखिम लेने से नहीं रोकती रोमांच उन्हें खींचता है ।
रिकॉर्ड तोड़कर मुझे विश्व को दिखाना था की भारत भी शाहषीक खेल और एविएशन मैं किसी से पीछे नहीं है । मुझे इस मिशन इम्पॉसिबल
को मिशन पॉसिबल मैं बदल कर भारत को एविएशन के नक़्शे पर रखना था। इससे पहले भी हॉट एयर बालून मैं कुछ अलग धुन सवार होने की वजह से इससे मैंने गंभीरतापूर्वक सोचा और यह जोखिम उठा लिया। सफलता की परिभाषा नहीं हो सकती । हरेक व्यक्ति की सफलता के बारे मैं अलग - अलग व्याख्या होती है । कोई लेखक एक किताब लिखकर खुश हो जाता है तोह कोई पेंटर पेंटिंग बनाकर कझूश होता है
चाहे वे पेंटिंग बेके या न बेके । उसके लिए पेंटिंग सूजन मैं मिली ख़ुशी ही उसकी सफलता है ।
सफलता को सिर्फ आर्थिक मापदंड से नहीं नपा जा सकता है । आप किसी चीज कोप पाने के लिए खूब मेहनत करते है और आपकी म्हणत
सफल हो जाती है, तोह वह सफलता हासिल करना मन लिया जाता है । लकिन ऐसा भी होता है की बड़ी म्हणत करने के बावजूद वह नहीं मिल पाती। ऐसे मैं उस मेहनत को नाकारा नहीं जा सकता है । असफलता मैं सफलता हरेक के लिए सापेक्ष शब्द है संतुस्ट उसका मूलभाव है है ।
जीवन के अनेक पहलू होते है । समाज, परिवार, करियर, फ्यूचर, संगीत, स्पोर्ट्स आदि मैं भी शामिल है । पैसा कामना ख़राब नहीं लकिन अप्प किस तरह पैसा कमा रहे ह उसका महत्व है अप्प मेहनत करके पैसा कमाए । गलत रस्ते या अपना ईमान बेचकर कमाया पैसा कभी भी ख़ुशी नहीं देता ।
अलग - अलग क्षेत्र मैं रूचि विक्षित कर उसमे आगे बढ़ने की कोशिश करनी चाइये । अपने मनपसंद क्षेत्र मैं सिद्धि हासिल करना ही सफलता है
उस तरह से सफलता नहीं मिलती तोह किसी कमको करने से यदि आपको ख़ुशी मिलती है तोह वह भी आपकी सफलता है । इसलिए सफलता सिर्फ पैसो से नहीं मिलती ।
मेरे मुताबिक पुराणी और नयी पीढ़ी के बिच मैं अंतर बढ़ता ही जा रहा है । उसके लिए आज का वैल्यू सिस्टम जिम्मेदार हैं । लोगो मैं ईमानदारी , प्राथमिकता की व्याख्या ही बदल गयी है। उनमें अनुशासन की कमी देखने को मिलती है । लोग मेहनत करने की बजाये shortcut
रास्ता अपना रहे है । नयी पिड्डी को पुराणी पीढ़ी के अनुभवों का समन्वय करना चाहिए और पुराने पीढ़ी को आज की पीढ़ी की जरूरतों को
समझदरी से स्वीकार करना चाहिए ।
सबसे पहली बात जीवन मैं अनुशासन होना जरुरी है । आपका तन और मैं दोनों ही स्वस्थ होना चाहिए। शरीर स्वस्थ होगा तो दिमाग भी तेज चलेगा । आहार , विहार और विचार मैं संतुलन रखना बहुत जरुरी है । अज्ज के युवाओ को सिमित दायरे मैं नहीं सोचना चाइये । जिस
क्षेत्र मैं रूचि हो जैसे डॉक्टर बनने मैं, पेंटिंग, स्विमिंग, म्यूजिक, आदि उसके बारे मैं ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करे । पैसा ख़तम
हो जाता है लकिन ज्ञान नहीं । yahi ज्ञान आपको पैसा भी vapas भी ला देगा । जीवन सबसे जरुरी है । आप जो भी विषय चुनते है उसके बारे मैं दिल से महसूस करे । स्वस्थ मैं से चुनौती को स्वीकार करे ।
Read Full Blog...
Read Full Blog...
Read Full Blog...
हर व्यवसाय के लिए प्रमुख चालकों में से एक उपभोक्ता होता है। प्रतिस्पर्धा में आगे बने रहने के लिए लोगों की अच्छी आवाजाही बनाए रखना महत्वपूर्ण है।
चाहे वह ऑनलाइन स्टोर हो या दुकान, लोगों की आवाजाही की मात्रा, बिक्री के माध्यम से उत्पन्न राजस्व की राशि को निर्धारित करती है। उद्यम के फलने-फूलने और उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करने के लिए कुछ कदमों का पालन करना आवश्यक है, जो यह सुनिश्चित करेंगे कि लोगों की आवाजाही समय के साथ बढे।
दुकान में लोगों की आवाजाही बढ़ाने के लिए कुछ सुझाव
विपणन रणनीतियों को बढ़ावा दें
आपको बाजार में अपनी दुकान को ध्यान आकर्षित करने योग्य बनाना चाहिए। आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ग्राहक आपके ब्रांड के बारे में जाने और उत्पादों को कहाँ से प्राप्त करना है, यह भी जाने। एक अच्छे स्थान पर अपनी भौतिक उपस्थिति को दूसरों से ज्यादा स्पष्ट बनाएं, ताकि ज्यादा लोगों को ध्यान जाए और ग्राहकों की आवाजाही बढ़े। ब्रांड जागरूकता का निर्माण करने के लिए स्थानीय विपणन रणनीतियों को चुने। स्थानीय अखबारों में विज्ञापन देना या प्रत्यक्ष मेल करना इस मामले में रचनात्मक हो सकता है। शुरूआत में आपको केवल अपने ब्रांड के विषय में जागरूकता बढ़ाना है और स्थानीय लोगों के दिमाग में एक छवि बनाना है।
ग्राहक जो चाहते हैं, उन्हें वही दें
अपनी दुकान में सबसे अधिक मांग वाले उत्पाद रख कर ग्राहकों की ज्यादा आवाजाही सुनिश्चित करें। जब ग्राहकों को यह समझ में आएगा कि आपकी दुकान वह जगह है, जहाँ चाहे गए उत्पाद निश्चित तौर पर उपलब्ध होंगे, तो आपकी दुकान में लोगों की आवाजाही अपने आप ही बढ़ जाएगी। आपको यह भी पता करना आवश्यक है कि ग्राहक आपके उत्पादों और सेवाओं से खुश है या नहीं।
ग्राहक निष्ठा कार्यक्रम
निष्ठावान ग्राहकों के लिए योजना बनाएं और उन्हें लंबे समय तक अपने साथ बनाए रखें। ग्राहकों का बार-बार आना एक सफल उद्यम की नींव या आधार है। ग्राहक निष्ठा को प्रोत्साहित करने से यह सुनिश्चित होगा कि बार-बार आने वाले ग्राहकों की संख्या समय के साथ कई गुना बढ़ेगी। ग्राहकों को अपनी दुकान में फिर से बुलाने और निष्ठा का विशेष लाभ प्राप्त करने के लिए छूट और ऑफर दे।
जमीनी कार्य
अपनी दुकान में लोगों की आवाजाही बढ़ाने के लिए अपने उत्पादों के नमूने दे या अपनी सेवाओं का प्रदर्शन करें। यह उन चीजों को प्रचलित करने का बहुत अच्छा तरीका है, जो आप अपने ग्राहकों की सेवा में प्रस्तुत करना चाहते हैं। इस तरीके से आप अपने ब्रांड दृश्यता बढ़ा सकते हैं।
स्थानीय भागीदार
ऐसे भागीदारों को ढूंढे जिनका आपके व्यवसाय से नजदीकी या दूर का संबंध हो, जिससे इस प्रक्रिया में आपसी लाभ मिले।
सामने के भाग को साफ रखें
प्रवेश द्वार को साफ करके और सजाकर अत्यधिक आकर्षक बनाएं। प्रवेश द्वार को अत्यधिक आकर्षक बनाने से आपको प्रतिस्पर्धा में बढ़त मिलेगी।
ग्राहकों की ऑनलाइन आवाजाही बढ़ाने के लिए सुझाव
बिग डाटा की मदद से अपने पिछले ग्राहकों की छोटी से छोटी जानकारी पर नजर रखना, आपके लिए आगामी वर्षों में बहुत उपयोगी साबित हो सकता है। बहुमूल्य ग्राहकों की जानकारी जैसे उनकी पसंद और नापसंद के बारे में जानकारी रखने से और उसका अच्छे से उपयोग करने से ग्राहक खुश और संतुष्ट हो सकते हैं। यह दृष्टिकोण पिछले ग्राहकों को बनाए रखेगा और उन्हें निष्ठावान बनाएगा।
मौखिक माध्यम से प्रचार
अधिक से अधिक ग्राहकों की आवाजाही बढ़ाने के लिए मौखिक प्रचार सबसे शक्तिशाली तरीका है। विभिन्न माध्यमों से ग्राहकों को खुश रखें, जिससे वह आपके संतोषजनक उत्पादों और सेवाओं के बारे में दूसरों को बताने के लिए प्रेरित होंगे। प्रश्नों या मुद्दों के त्वरित उत्तर देने से ग्राहक समर्थन के विषय में मजबूत छवि बनेगी। जब ग्राहक सकुशल और सुरक्षित महसूस करेंगे, तो वह आपके साथ खरीदारी की प्रक्रिया को दोहरायेंगे।
सामाजिक मीडिया विपणन
सार्वजनिक मंचों और सामाजिक मीडिया वेबसाइट्स पर सबसे ज्यादा आवाजाही देखी जा सकती है। यही वह जगह है, जहाँ आप अपनी पहचान बनाने के लिए ऑनलाइन व्यवसायिक प्रोफाइल बना सकते हैं। ऑनलाइन विपणन सेवा प्रदाता द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सामाजिक मीडिया विपणन साधन यह सुनिश्चित करेंगे कि ग्राहकों की जरूरतों के बारे में जानकारी प्राप्त करके आपका व्यवसाय उन विशिष्ट ग्राहकों की ओर ही लक्षित किया जाए। ग्राहकों को व्यक्तिगत रूप से लक्षित करने के लिए मीडिया विपणन एक उपयुक्त तरीका है। विज्ञापन और ऑनलाइन सामग्री यहाँ पर सबसे अच्छे साधन है।
निष्ठा कार्यक्रम डिजाइन करना
उन मूल्यवान ग्राहकों का पता लगाइए, जिन्होंने आपके ऑनलाइन स्टोर से खरीदारी प्रक्रिया दोहराई है। आपकी सेवाओं की प्रशंसा करके दूसरों को आकर्षित करने और ज्यादा संव्यवहार करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए निष्ठा कार्यक्रम डिजाइन कीजिए।
माहौल
व्यवसाय के ऑनलाइन प्रोफाइल की सजावट शांतिदायक और आकर्षक होनी चाहिए। यह वैशिष्टय, आवाजाही बनाए रखेगा और समय के साथ ज्यादा आवाजाही आकर्षित करेगा।
मुनासिब वेबसाइट डिजाइन करना
एक सुरक्षित और मजबूत, लेकिन सुंदर आधिकारिक वेबसाइट बनाएं, ताकि उत्सुक ग्राहक आपके व्यवसाय को ढूंढ सके। अपनी वेबसाइट की पृष्ठ रैंकिंग बढ़ाने के लिए और खोजे गए पृष्ठों के शीर्ष परिणामों में आने के लिए एस.ई.ओ. साधनों से ज्यादा से ज्यादा मदद ले।
अपने स्टोर में लोगों की आवाजाही बढ़ाने के लिए ऊपर बताए गए सुझावों का पालन करें।
Read Full Blog...आपको बता दे कि एक साथ बहुत सारे Message भेजने की प्रक्रिया को Bulk SMS कहते हैं जिसके जरिये हम एक साथ कई लोगो को Message भेज सकते है !
अब सवाल ये उठता है कि Bulk SMS करने की कब जरुरत पड़ती है तो जैसे टेलिकॉम कंपनियों को अपने कस्टमर को किसी ऑफर की जानकारी देना हो. इस सर्विस का use खास कर बड़ी बड़ी कंपनी ,मिडिया ,bank और मोबाइल कंपनीया करती है! क्युकी इन कंपनियों के पास बहोत ही जादा तादात में कस्टमर होते है ! Bulk SMS के जरिये ये आपने कस्टमर को अपने नए Update की जानकारी पादन करते है! जो की SMS के जरिये मुमकिन नहीं है! इन सब का नीचोड़ ये है !की एक मैसेज एक बार में कई लोगो को सेंड करना ही bulk sms कहा जाता है! अगर आप अपने शॉप या फिर Business का Marketing Promotion करना चाहते हैं तो वहां आपको बल्क SMS की जरुरत पड़ती है इसके अलावा शादी फंक्शन में बहुत सारे लोगो को इनविटेशन देना चाहते हैं ऐसे में एक एक आदमी को मैसेज भेजने की बजाय एक मिनिट में एक साथ बहुत सारे लोगो को SMS करके आप अपना समय बचाने के साथ एक एक मैसेज भेजने की परेशानी से बच सकते हैं.
अब बात आती है! की bulk sms सब use कर सकते है! तो मै आप को बोलना चाहूँगा जी हाँ bulk message सभी लोग use कर सकते है अगर आप भी एक बिज़नस मैन है ! या फिर कोई येसी संस्था से जुड़े हुए है तो बल्क SMS का use कर सकते है जैसे स्कूल स्कूल bulk sms का प्रयोग करने के लिए आपको किमत चुकानी पड़ती है जो की bulk sms प्रोवाइडर तय करता है!
Ex- जैसे स्कूल स्कूल free alert, task not complete, birthday wishes, late night information, admission advertisement.
अगर आपका बिज़नस कुछ इस तरह से है! जिसमे आपको रोजाना 20 से 30 हजार एस ऍम एस भेजने पड़ते है तो आपको bulk sms service जरुर लेनी चाहिए आपको बल्क SMS सर्विस लेने के लिए आपका सबसे best तरीका internet है !आप internet पर जा कर search बॉक्स में search करना है bulk sms service आपको वहा पर बहोत सारी website मिल जाएँगी! जो आपको bulk sms service प्रोवाइड करेंगी आप उस के ओनर से कांटेक्ट करके paid bulk sms service ले सकते है!
Sports:
sports shop near me, sports shop in meerut, sports shop, sports goods shop, sports goods shop near me, sports goods shop in meerut, sports goods manufacturers, sports and goods store, sports goods shop buy online, sports goods shop online
Read Full Blog...Doctor appointment booking, Doctor appointment booking near me, doctor appointment booking online, Booking emergency doctor's appointment, booking appointment for doctors, doctor appointment booking website, doctors appointment, booking appointment for best doctors
dentists near me, dentists online, Best dentists, dentist in meerut, dentist appointment online, best dentist appointment online, best dentist in meerut, dentist nearby, dentist at home, dental doctor in meerut,
GST यानी 'Sale एवं Service Tax' एक अप्रत्यक्ष कर प्रणाली है जिसमें वस्तुओं के Sale-Purchage पर और सेवा क्षेत्र में पूरे देश में एक समान कर लागू होगा। इसके लागू होने से 17 प्रकार के केंद्रीय और राज्य स्तर पर लगाए जाने वाले करों से मुक्ति मिल जाएगी।
इसमें विभिन्न वस्तुओं पर 0% से 28% तक का टैक्स लगेगा जो देश के हर कोने में सामान रूप से लागू होगा। यह प्रणाली भारतीय अर्थव्यवस्था में एक राष्ट्रीय बाजार की अवधारणा पर आधारित है।
1) वस्तुओं और सेवाओं पर लगने वाले कुल 40 प्रकार के अप्रत्यक्ष कर और सेस से मुक्ति मिल जाएगी। इसके बदले हमें सिर्फ वस्तु एवं सेवा कर(Gst) देना होगा।
2) Service Tax, Sale Tax, मनोरंजन कर, Purchase Tax, सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी, लग्जरी टैक्स आदि अब नहीं देना होगा।
3) Gst के लागू होने से जरूरी चीजे सस्ती होंगी,जिसके कारण मुद्रा स्फीति में गिरावट आएगी।
4) 81% प्रतिशत वस्तुओं पर Gst की दर 18% या उससे कम होगी। Gst के तहत गुड़, दूध, अंडा, दही, नमक जैसी रोजमर्रा की जरुरी चीजों में कोई भी कर देय नहीं होगा।
5) Gst को ऑनलाइन कनेक्टिविटी से जोड़ा गया है, जिसके कारण कारोबार में पारदर्शिता आएगी और भ्रष्टाचार या कर चोरी करना असंभव हो जायेगा।
6) 20 लाख से कम की वार्षिक बिक्री वाले छोटे व्यापारियों को Gst से छूट दी जाएगी।
अगर आप एक Businessman है और GST को बहुत अच्छे से समझना चाहते है कैसे आप अपने कारोबार को GST के नियम फॉलो करके बड़ा कर सकते है
1) बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं को 15% स्लैब से निकाल कर 18% कर दिया जायेगा जिसके कारण यह सेवाएं महंगी हो जाएंगी|
2) इसमें केंद्र और राज्य दोनों सरकार द्वारा हर कारोबार पर नियंत्रण होगा, जिसके तहत कंप्लायंस कीमत में वृद्धि होगी।
3) भुगतान की क्रिया ऑनलाइन कनेक्टिविटी के द्वारा होगी, इस प्रणाली से अभ्यस्त न होने के कारण छोटे व्यापारियों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
4) कुछ अर्थशास्त्रियों का कहना है कि जीएसटी के लागू होने से रियल स्टेट बाजार पर बुरा असर पड़ेगा। नये मकानों की कीमत में 8% तक की वृद्धि होगी।
5) उड्डयन उद्योग को इससे नुकसान होगा। हवाई सफर पर लगने वाले 6-9% तक के सर्विस टैक्स की जगह अब जीएसटी के तहत 15% या उससे अधिक कर देय होगा।
6) कार, एयरकंडीशनर, रेफ्रीजिरेटर, चाकलेट और हर प्रकार की औद्योगिक इंटरमीडिएटरी पर 28% की दर लगेगी जो विश्व में किसी भी देश द्वारा लगायी गयी सबसे ज्यादा दर है।
अगर अभी भी GST से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते है दोस्तों हमें उम्मीद है कि अगर कोई आपसे जीएसटी के बारे में पूछेगा तो आप घुमा फिराकर या फिर जवाब देने से बचेंगे नहीं। बल्कि हमारे आज के विषय को पढ़कर लोगों को भी Gst के प्रति जागरूक करेंगे।
Read Full Blog...I want to Hire a Professional..
--icon----> --icon---->