Amazon पर Seller बनकर Business कैसे करे | Become Seller To Start Amazon Business in Hindi
꧁ Digital Diary ༒Largest Writing Community༒꧂
꧁ Digital Diary ༒Largest Writing Community༒꧂
भारत में ई-कॉमर्स कारोबार जोरदार तेजी से बढ़ रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में मौजूदा दौर में ई-कॉमर्स का करीब 16 अरब डॉलर का मार्केट है. 2021 तक इसके 64 अरब डॉलर के लेवल पर पहुंचने की संभावना है. मतलब अगले 4 साल में इसका मार्केट 4 गुना बढ़ने वाला है. ऐसे में कॉमर्स मार्केट ने भारत में कमाई के कई मौके भी पैदा किए हैं. आप ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ घर बैठे अपना बिज़नेस चला सकते हैं. आज हम आपको अमेजन के साथ बिजनेस पार्टनर बनकर प्रोडक्ट बेचने की पूरी जानकारी दे रहे हैं. सेलर बनने का मौका- इसके लिए आपको कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट करना होगा. कंपनी आपके प्रोडक्ट को अपनी बेसाइटट पर लगाएगी और बिकने के बाद पैसा आपके अकाउंट में पहुंच जाएगा.
ऐसे बनें अमेजन के सेलर्स
(1) इसके लिए आपको services.amazon.in पर क्लिक करना होगा.
(2) सर्विस के टैब पर क्लिक करें- यहां आप सर्विस के टैब को क्लिक करें. इसके भीतर आपको sell-on-amazon के टैब को क्लिक करना होगा.
(3) ऐसे करें रजिस्ट-आपके पास रजिस्टर का ऑप्शन आएगा. यहां आप नाम मेलआईडी और पासवर्ड के जरिए आपना अकाउंट जनरेट कर सकते हैं.
(4) अपनी फर्म और कंपनी की जानकारी दें- इसके बाद आपके पास नया पेज जाएगा, जहां आपको अपनी कंपनी और अकाउंट से जुड़ी डीटेल भरनी होगी.
(5) एक छोटा सा इंटरव्यू और बन गए सेलर- कुछ और जरूरी डीटेल भरने के बाद आपको अमेजन के साथ एक छोटा सा इंटरव्यू देना होगा. इसके बाद आपके पास डैशबोर्ड का ऑप्शन आएगा. यहां आप अपने सामान अपलोड करिए और बिजनेस शुरू.
सेलर बनने के बाद करें ऐसे बेचें अपने प्रोडक्टस
(1) पहला कदम : अमेजन.इन पर प्रोडक्ट को लिस्ट करें- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप अपने प्रोडक्ट्स एक-एक कर या बल्क में लिस्ट कर सकते हैं. आपको केवल वेब आधारित टूल से बल्क में आइटम अपलोड करना होगा और आप सेल करने के लिए तैयार हो जाएंगे. (2) दूसरा कदम : कस्टमर्स देखेंगे और आपके प्रोडक्ट्स खरीदेंगे- अपने प्रोडक्ट्स को लिस्ट करने के बाद लाखों कस्टमर्स अमेजन.इन पर आपके प्रोडक्ट्स को देख सकते हैं. शॉपिंग के हिसाब से अमेजन प्रोडक्ट्स की खरीदारी और पेमेंट को आसान बना देगा.
(3) तीसरा कदम : हमें डिलिवर करने दें या आप खुद डिलिवर करें- अमेजन आपको ई-मेल के जरिए जानकारी देगा कि आपके प्रोडक्ट के लिए ऑर्डर लिया गया है. आपको केवल अपना प्रोडक्ट पैक कर कस्टमर के पास पहुंचाना है. आप अमेजन के फुलफिलमेंट सर्विस और अमेजन ईजी शिप या एफबीए का फायदा उठा सकते हैं. जहां अमेजन प्रोडक्ट पैक करके डिलिवर करेगी.
(4) चौथा कदम : अमेजन से मिलेगा आपको पेमेंट- अमेजन की फीस काटने के बाद आपका पेमेंट बैंक अकाउंट में डिपॉजिट किया जाएगा. पेमेंट की जानकारी आपको ई-मेल के जरिए मिलेगी. अमेजन. इन वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, रेफरल फीस 8 फीसदी से लेकर 15 फीसदी प्रति आइटम है. इसके अलावा, विभिन्न प्रोडक्ट कैटेगरी के हिसाब से 1 से 2 डॉलर की रेफरल फीस है.
(5) ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करने का फायदा- देश भर में कारोबार फैलाने का मौका. कस्टमर्स को शॉपिंग का बेहतर अनुभव मिलने से सेलर्स को अपनी ब्रांड वैल्यू बढ़ाने में मदद मिलती है. लाखों कस्टमर्स तक एक क्लिक से पहुंचने का मौका. सुरक्षित और समय पेमेंट का भुगतान. प्रोडक्ट लिस्ट कराने के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी. आपको केवल प्रोडक्ट बेचने पर भुगतान करना होगा. (लिमिटेड पीरियड ऑफर) वेबसाइट पर स्टोर्स खोलने के लिए कोई अपफ्रंट कॉस्ट नहीं होता. ई-कॉमर्स कंपनी के वेयरहाउस का इस्तेमाल कर सकते हैं.
buy supplies. For most small businesses, buying supplies
Amazon एक बहुत ही प्रसिद्ध company है जिसको १९९४ में Jeff Bezos द्वारा बनाया गया था| अगर आप amazon के साथ Business करना चाहते है मतलब आप Amazon के ज़रिये अपने Products बेचना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए है| इस हम जानेंगे की Amazon Seller कैसे बनते है और अपने खुद के products को amazon के ज़रिये कैसे बेच सकते है|
जो लोग बहुत भारी मात्रा में अपने products का निर्माण करते है उनको ऐसा लगना ज़ाहिर से बात है की वो अपने products को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पोहोंचा सके| amazon पर seller बनने का और एक अच्छा फायदा है की आप अपने products को सिर्फ भारत में हे नही बल्कि बहुत सारे देशों में पोहोंचा सकते हो| अगर आप भारत के बहार भी अपना product बेचना चाहते हो तो आपको Import Export code की ज़रुरत पड़ सकती है तो आप पहले से ही इसके बारे में जानकारी ले ले| अब हम जानते है की amazon पर seller बनने के लिए क्या करना होगा उअर amazon पर seller बनने के फायदे क्या है|
Benefits of Become Amazon Seller
अब हम जानेंगे की amazon seller बनने के फायदे क्या है और amazon seller program आपको किस तरह से फायदेमंद होगा|
सबसे पहला और सबसे बेहतरीन फायदा यही है की आपका बनाया हुआ product ज्यादा से ज्यादा देशों के लोगों तक पोहोंचेगा मतलब product खरीदने वालो की संख्या भी बहुत बढ़ेगी, और अगर खरीदने वालो की संख्या बढ़ेगी तो आपकी Income भी बढ़ेगी|
अब आपको अपना product बेचने के लिए किसी Salesmen की ज़रुरत नहीं पड़ेगी और साथ ही साथ आपको अपने product की Advertisement करने की भी कोई ज़रुरत नहीं होगी| ये सब काम amazon अपनी तरफ से करता है इसके लिए आपको किसी दुसरे व्यक्ति की ज़रुरत नहीं पड़ती|
अगर आपका product अच्छा होगा और आपके customer को आपका product पसंद आएगा तो amazon review system की मदत से वो customer आपके product के बारे में अच्छा लिखेगा और जब भी कोई नया customer product खरीदने आएगा तब वो review देख कर आपके Brand पर भरोसा करके आपके पास से product खरीद लेगा|
amazon पर seller बनने के लिए आपको दस्तावेजों की आवश्यकता हो सकती है तो कृपया आप इसके बारे में जान ले ताकि आपको आगे की प्रक्रिया करने में आसानी रहे| साथ ही साथ amazon पर seller बनने के लिए इन चीजों की भी ज़रुरत होगी|
Taxpayer Identification Number [TIN]
1.अब आपको निचे दिए हुए लिंक पर जाना है और Register Now पर क्लिक करना है|
अब आपको अपना नाम, ईमेल और पासवर्ड डाल के "Create Your Amazon Account" पर क्लिक करना है.
2. अब आपको अपने "business" का नाम लिख के "continue" पर क्लिक कर देना है|
3. अब आपको अपना Mobile Number लिख के SmS द्वारा verify कर लेना है|
4. उसके बाद आपको अपनी Information, Tax Details और कुछ सवाल पूछे जायेंगे और इसके बाद आपका पूरा process ख़तम होगा| ये सब अगर आप ठीक से करते है तो आपका amazon seller account approve हो जायेगा और फिर आप अपने products ऑनलाइन बेच पायेंगे|
We are accepting Guest Posting on our website for all categories.
I want to Hire a Professional..
Sanjeev panday
@DigitalDiaryWefru