What is gst in hindi फायदे और नुकसान पढ़ें

꧁ Digital Diary ༒Largest Writing Community༒꧂


Meri Kalam Se Digital Diary Create a free account



What is gst in hindi फायदे और नुकसान पढ़ें

GST क्या है?

GST यानी 'Sale एवं Service Tax' एक अप्रत्यक्ष कर प्रणाली है जिसमें वस्तुओं के Sale-Purchage  पर और सेवा क्षेत्र में पूरे देश में एक समान कर लागू होगा। इसके लागू होने से 17 प्रकार के केंद्रीय और राज्य स्तर पर लगाए जाने वाले करों से मुक्ति मिल जाएगी।

इसमें विभिन्न वस्तुओं पर 0% से 28% तक का टैक्स लगेगा जो देश के हर कोने में सामान रूप से लागू होगा। यह प्रणाली भारतीय अर्थव्यवस्था में एक राष्ट्रीय बाजार की अवधारणा पर आधारित है।

क्या हैं जीएसटी के फायदे  (benefits of Gst)

1) वस्तुओं और सेवाओं पर लगने वाले कुल 40 प्रकार के अप्रत्यक्ष कर और सेस से मुक्ति मिल जाएगी। इसके बदले हमें सिर्फ वस्तु एवं सेवा कर(Gst) देना होगा।

2) Service Tax, Sale Tax, मनोरंजन कर, Purchase Tax, सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी, लग्जरी टैक्स आदि अब नहीं देना होगा।

3) Gst के लागू होने से जरूरी चीजे सस्ती होंगी,जिसके कारण मुद्रा स्फीति में गिरावट आएगी।

4) 81% प्रतिशत वस्तुओं पर Gst की दर 18% या उससे कम होगी। Gst के तहत गुड़, दूध, अंडा, दही, नमक जैसी रोजमर्रा की जरुरी चीजों में कोई भी कर देय नहीं होगा।

5) Gst को ऑनलाइन कनेक्टिविटी  से जोड़ा गया है, जिसके कारण कारोबार में पारदर्शिता आएगी और भ्रष्टाचार या कर चोरी करना असंभव हो जायेगा।

6) 20 लाख से कम की वार्षिक बिक्री वाले छोटे व्यापारियों को Gst से छूट दी जाएगी।

अगर आप एक Businessman है और GST को बहुत अच्छे से समझना चाहते है कैसे आप अपने कारोबार को GST के नियम फॉलो करके बड़ा कर सकते है 

क्या हैं जीएसटी के नुकसान

1) बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं को 15% स्लैब से निकाल कर 18% कर दिया जायेगा जिसके कारण यह सेवाएं महंगी हो जाएंगी|

2) इसमें केंद्र और राज्य दोनों सरकार द्वारा हर कारोबार पर नियंत्रण होगा, जिसके तहत कंप्लायंस कीमत में वृद्धि होगी।

3) भुगतान की क्रिया ऑनलाइन कनेक्टिविटी के द्वारा होगी, इस प्रणाली से अभ्यस्त न होने के कारण छोटे व्यापारियों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

4) कुछ अर्थशास्त्रियों का कहना है कि जीएसटी के लागू होने से रियल स्टेट बाजार पर बुरा असर पड़ेगा। नये मकानों की कीमत में 8% तक की वृद्धि होगी।

5) उड्डयन उद्योग को इससे नुकसान होगा। हवाई सफर पर लगने वाले 6-9% तक के सर्विस टैक्स की जगह अब जीएसटी के तहत 15% या उससे अधिक कर देय होगा।

6) कार, एयरकंडीशनर, रेफ्रीजिरेटर, चाकलेट और हर प्रकार की औद्योगिक इंटरमीडिएटरी पर 28% की दर लगेगी जो विश्व में किसी भी देश द्वारा लगायी गयी सबसे ज्यादा दर है।

अगर अभी भी GST से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते है दोस्तों हमें उम्मीद है कि अगर कोई आपसे जीएसटी के बारे में पूछेगा तो आप घुमा फिराकर या फिर जवाब देने से बचेंगे नहीं। बल्कि हमारे आज के विषय को पढ़कर लोगों को भी Gst के प्रति जागरूक करेंगे।




Leave a comment

We are accepting Guest Posting on our website for all categories.


Comments

Wefru Services

I want to Hire a Professional..