Blog by ilma | Digital Diary
" To Present local Business identity in front of global market"
" To Present local Business identity in front of global market"
महर्षि पतंजलि ने योग को आठ भागों (नियमों) में बांटा है जिसे अष्टांग योग कहते हैं। योग को लेकर कई परिभाषाएं मौजूद हैं जिनमें से दो प्रमुख हैं। पहली परिभाषा के अनुसार गीता में लिखा है 'योग: कर्मसु कौशलम्' अर्थात् फल की इच्छा के बिना कर्म की कुशलता ही योग है।
Read Full Blog...योग से शक्ति, संतुलन और लचीलापन बढ़ता है।
धीमी गति से चलने और गहरी सांस लेने से रक्त प्रवाह बढ़ता है और मांसपेशियां गर्म होती हैं, जबकि एक ही मुद्रा में रहने से ताकत बढ़ती है। एक पैर पर संतुलन बनाए रखें, जबकि दूसरे पैर को अपनी पिंडली पर या घुटने के ऊपर (लेकिन घुटने पर कभी न रखें) समकोण पर रखें।
Read Full Blog...Yoga For Eyes: कई बार दिन भर लैपटॉप या मोबाइल की स्क्रीन के सामने बैठे रहने से आंखों पर प्रभाव पड़ता है। जिस वजह से आंखों में दर्द खुजली आदि समस्या होने लगती है। इसे आसान एक्सरसाइज को कोई भी कर सकते हैं। जिसे कहीं भी और कभी भी किया जा सकता है. आप को इस एक्सरसाइज को करने के लिए सबसे पहले आंखों को तेजी से 10 सेकंड के लिए झपकाएं और फिर 20 सेकंड तक आंखे बंद करके उन्हें आराम दें और सांस लेने पर ध्यान केंद्रित करें. इस प्रक्रिया को 4-5 बार दोहराया जा सकता है.
Read Full Blog...योग से न केवल व्यक्ति का तनाव दूर होता है बल्कि मन और मस्तिष्क को भी शांति मिलती है, योग हमारे शरीर के लिए बहुत ही लाभकारी है। योग न केवल हमारे दिमाग, मस्तिष्क को ही ताकत पहुंचाता है बल्कि हमारी आत्मा को भी शुद्ध करता है। और हमारे शरीर में होने वाली बहुत सी बीमारियां से भी राहत दीलात है। योग हमारे शरीर का मोटापा भी कम करता है।बहुत से लोग मोटापे से परेशान हैं, उनके लिए योग बहुत ही फायदेमंद है। और बहुत से लोग बीमारियों से भी परेशान है, उनके लिए भी योग बहुत फायदेमंद ह।
Read Full Blog...आप अपने आप में विश्वास रखें, और आप योग में भी विश्वास रखें, अच्छी सोच एक आदर्श योगअभ्यास की सच्ची साथी है। आप की मन से संबंधित हालात और अंदाज ही अंत में आप को योग से मिलने वाले तमाम फायदे दिलाता है।: अगर आप अपने में और योग में विश्वास रखें, और अच्छी सोच और मानसिक दशा और दृष्टिकोण में रहे, तो योग से होने वाले तमाम फायदे आपको मिलेंगे ।
Read Full Blog...जो आसन को आप कर रहे हों। उसे आसन को आप अपने मन में रखते हुऐ गहरा ध्यान लगायें। शरीर के जीस अंग पर उसे आसन का सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ता है, आप उसी पर अपना ध्यान केंद्रित करे रखें । अगर उस आसान को ध्यान लगा कर किया जाए, तो ऐसा करने से आसन का अधिकतर लाभ होगा। आसान को करते समय हमें सांस पर भी ध्यान देना होग, क्योंकि सांस आसन के लिए महत्वपूर्ण होता है। इसलिए सांस पर ध्यान रखना होगा। आसन के लिए जो सही सांस लेने का है वैसा ही करें। ( कब सांस अंदर लेना है और कब बाहर छोड़ना है) । अगर आपको इसका ज्ञात न हो तो जो सामान्य लयबद्ध सांस रखें।
Read Full Blog...अगर आप यह कुछ सरल नियमों का पालन करेंगे, तो अवश्य योग अभ्यास का पूरा लाभ होगा।
किसी गुरु के निर्देशन में योग अभ्यास शुरू करें।
सूर्योदय या सूर्यास्त के वक़्त योग का सही समय है।
योग करने से पहले स्नान ज़रूर करें।
योग खाली पेट करें। योग करने से 2 घंटे पहले कुछ ना खायें।
आरामदायक सूती कपड़े पहनें।
तन की तरह मन भी स्वच्छ होना चाहिए - योग करने से पहले सब बुरे ख़याल दिमाग़ से निकाल दें।
किसी शांत वातावरण और सॉफ जगह में योग अभ्यास करें।
अपना पूरा ध्यान अपने योग अभ्यास पर ही केंद्रित रखें।
Read Full Blog...अगर आप योग की तरफ नए है और इसे करने के लिए आप रूटीन से कुछ समय नीकाला है तो आप सूर्य नमस्कार कर सकते हैं ।ये 12 आसानों का समुह है। यह योग आसन शरीर को सही आकार देने और मन को शांत करने सही तरीका है । सुर्य नमस्कार के दौरान व्यक्ति इन 12 आसानों को करता है -
योगासन करने से पहले वर्मअप करें। यह सबसे ज्यादा जरूरी हैं। अगर आप पहली बार योग कर रहे हो तो इसे स्किप ना करें। वर्मअप करने से मसल्स पर खिंचाव आने की समस्या नहीं होती। सरल भाषा में कहे तो वर्मअप आपके शरीर को तैयार करता है। इसे करनेके लिए हाथों को सीधा करें और फिर कलाई को दोनों तरफ घुमाए। इसी के साथ हथेली को खोलें और बंद करें और पैरों को सामने की तरफ फैला कर और पंजाब को गोलाकार में घूमाय। और इसी के साथ पंजों कोआगे पीछे की तरफ मूव करें।
किसीभी तरह के योगको शुरू करने से पहले प्राणायाम करना जरूरी है। प्राणायाम बहुत से तरीकों से किया जा सकता है। ऐसे में सबसे पहले मैट पर बैठ जाएं और फिर भस्त्रिका प्राणायाम से शुरू करें और योगासन करना शुरू करें।
Read Full Blog...खाने में हल्की चीज शामिल करें। हरी सब्जियां ,डाले, सलाद, और रोजाना कम से कम एक फल जरूर शामिल करें। इस से शरीर को जरूरी विटामिन्स और मिनिरल्स भी मिलते हैं। और इससे योग का से जल्दी दिखता है।
Read Full Blog...