नाभि में 2 3 बूंदें तेल डालने से त्वचा की पलटेगी काया मुफ्त में आम समस्याओं से मिलेगा छुटकारा जानों तरीका
꧁ Digital Diary ༒Largest Writing Community༒꧂
꧁ Digital Diary ༒Largest Writing Community༒꧂
हर उम्र के लोग अपनी नाभि में तेल डालते हैं। बच्चे हो या बुजुर्ग ये रेमेडी सभी के लिए कारगर साबित होती हैं। बता दें कि इससे सेहत ही नहीं बल्कि त्वचा की भी कई समस्याओं से राहत मिल सकती है। आइए इस बारे में विस्तार से जान लेते हैं.
नाभि में तेल डालने की प्रक्रिया कोई कल या परसों से शुरू नहीं हुई है। ये प्रोसेस सदियों से चली आ रही है। हालांकि, लोगो धीरे-धीरे समय के साथ इस प्रोसेस से होने वाले फायदों के बारे में जान रहे हैं। इन्हीं लाभों में त्वचा से जुड़े फायदों को शामिल किया जाता है। जी हां, आपको सुनकर या यूं कहें कि पढ़कर हैरानी हो भी सकती है और शायद नहीं भी कि नाभि में तेल डालने से आपकी सेहत ही नहीं त्वचा को भी फायदा हो सकता है।
जी हां, हम सभी रूखी-बेजान त्वचा से लेकर मुंहासे जैसी ना जाने कितनी ही अलग-अलग तरह की त्वचा से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे होते हैं। इन परेशानियों से बचने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते हैं। इसके लिए लोग कई क्रीम और अन्य महंगे प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करते हैं। अगर इनसे बात नहीं बनती है, तो वो महंगे ट्रीटमेंट्स करवाने से भी पीछे नहीं हटते हैं। हालांकि, अगर आपके पास पैसे की समस्या हो रही है, तो आप नाभि में तेल डालकर भी त्वचा का ख्याल रख सकते हैं। आइए इस बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
ये बहुत ही अच्छा सवाल है, जिसका जवाब हम सभी को पता होना चाहिए। दरअसल, आयुर्वेद की नजरों से देखें, तो नाभि सिर्फ शरीर का एक हिस्सा नहीं है। ये 72,000 नाड़ियों से जुड़ा एक शक्तिशाली एनर्जी का सोर्स है।
अब क्योंकि शरीर की ढेरों नसे आकर नाभि में मिलती हैं, तो इस जगह पर तेल लगाने से शरीर को कई अलग फायदे एक-साथ हो सकते हैं। हालांकि, आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि कौन-सी समस्या के लिए किस तेल का इस्तेमाल किया जाता है?
आप शरीर की अलग समस्याओं के लिए अलग-अलग तरह के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं
Comment me
Thank you
Comment me apni ray dena mat bhulana please
Comment me please
We are accepting Guest Posting on our website for all categories.
ilma
@DigitalDiaryWefru