कंप्यूटर के अंग
꧁ Digital Diary ༒Largest Writing Community༒꧂
9स्कूल में मध्यकांत का समय था सभी बच्चे मैदान में खेल रहे थे हिना आसिफा फरिया एक जंग है आपस में बात कर रहे थे तभी वंशिका उनके पास आए और बोली तुम लोग क्या कर रही हो आओ कंप्यूटर टीचर के पास चलते हैं
सभी बच्चे कंप्यूटर कक्ष की ओर चल दिए सभी बच्चे एक साथ टीचर से बोले टीचर जी आज हम लोग कंप्यूटर के अंगों के बारे में जानना चाहते हैं
टीचर - सभी अंदर आ जाए अपने-अपने जूते चप्पल बाहर ही उतार दे क्योंकि कंप्यूटर का साफ और धूल से रहित होना चाहिए
सभी बच्चे जूते चप्पल बाहर उतार कर कंप्यूटर कक्ष के अंदर आ गए
आसिफा- यह टीवी की स्क्रीन जैसा क्या है
टीचर- यह मॉनिटर कहलाता है हम कंप्यूटर पर जो भी कार्य करते हैं वह मॉनिटर पर दिखाई देता है
हिना- टीचर जी इसके साथ क्या टाइपराइटर जुड़ा होता है
टीचर यह टाइपराइटर नहीं है इस कीबोर्ड कहते हैं हम जो भी अक्षर या संकट के बटन दबाते हैं वह मॉनिटर पर दिखाई देता
फरिया - यह बॉक्स जैसी वस्तु क्या है
टीचर-इस सीपीयू सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट सीपीयू कहते हैं यह कंप्यूटर का दिमाग होता है जिस प्रकार हम सभी कार्य में शिक्षक द्वारा सोच विचार कर सकते हैं उसी प्रकार कंप्यूटर की सभी क्रियाएं सीपीयू से संचालित होती है
वंशिका- यह छोटी सी चूहे की आकृति वाली वस्तु का क्या काम है
टीचर: यह माउस है इसकी सहायता से मॉनिटर दिखने वाले कर्सर को दाएं बाएं ऊपर नीचे अथवा अनुचित स्थान पर ले जाया जाता है आप भी इसे करके देखो
आसिफा - अरे हां यह पवंतर तो जिधर-उधर ले जाते हैं उधर ही जाता है
हिना - यह डब्बे जैसी खड़ी हुई एक जैसी आकृति वाली दो चीज क्या है
टीचर:- इन्हें स्पीकर कहते हैं इसे धनी सुनाई देती है
फरिया-इनमें स्टेबलाइजर भी होता है क्या
टीचर- इसे यूपीएस कहते हैं यह बिजली चले जाने पर भी 10 15 मिनट तक बिजली देता है ताकि हम कंप्यूटर पर किए गए कार्य को सुरक्षित से कर सके और कंप्यूटर को सुरक्षित रूप से बंद कर सके
सभी बच्चे एक-एक कर कंप्यूटर के सभी अंगों को देख रहे थे और मध्य अवकाश समाप्त होने की घंटी बजी बच्चे खुशी-खुशी अपनी कक्षाओं की और चल दिए
इनपुट और आउटपुट यंत्र
सभी बच्चे आज बहुत खुश थे कल उन्होंने कंप्यूटर के अंगों के बारे में जाना आज फिर मैं कंप्यूटर के बारे में और जन को उत्त्षक थे सभी बच्चे कंप्यूटर कब से की ओर चल दिए
बच्चे- टीचर जी क्या हम लोग अंदर आ सकते हैं
टीचर- हां हां सभी लोग अंदर आ जाओ
बच्चे- आज हम लोग कंप्यूटर के बारे में और अधिक जानकारी चाहते हैं
टीचर- क्यों नहीं आज मैं तुम लोगों को इनपुट आउटपुट यंत्रों के बारे में बताऊंगा
टीचर- अच्छा बताओ शरबत बनाने के लिए किन-किन वस्तुओं की आवश्यकता होती है
बच्चे( एक साथ)- पानी, चीनी, नींबू, आदि
टीचर:- जानते हैं पानी चीनी और नींबू इनपुट है जबकि इन सबको मिलकर बना हुआ शरबत आउटपुट है कि बोर्ड और माउस की सहायता से हम सूचनाओं को कंप्यूटर में डालते हैं कंप्यूटर में सूचनाओं को डालना इनपुट कहलाता है
सूचनाओं को डालने के बाद बातचीत परिणाम प्राप्त करने के लिए हम कीबोर्ड पर आवश्यकता अनुसार बटन दबाते हैं यह क्रिया प्रक्रिया कहलाती है प्रोसेसिंग के बाद कंप्यूटर की स्क्रीन पर जो सूचना हमें प्राप्त होती है उसे आउटपुट कहते हैं जिन यंत्रों की सहायता से हम संदेश या निर्देश को कंप्यूटर तक भेजते हैं हमें इनपुट डिवाइस कहलाता है क्या आप बता सकते हैं कि ऐसे कौन से यंत्र है जिनकी सहायता से हम संदेशों या निर्देशों का कंप्यूटर में भेजते हैं
बच्चे- माउस कीबोर्ड
टीचर- इसके साथ ही और भी ऐसे यंत्र है जैसे स्कैनर माइक्रोफोन वेब कैमरा जिस प्रकार फोटो स्टेट मशीन से हम लोग फोटो स्टेट करते हैं उसी प्रकार स्कैनर से हम किसी भी लेकर चित्र को स्कैन करके कंप्यूटर में सेव कर सकते हैं अपनी आवाज को माइक्रोफोन और अपनी फोटो को वेब कैमरे में से खींच कर कंप्यूटर में सेव कर सकते हैं
बच्चे- आउटपुट डिवाइस क्या है
टीचर- नीचे यंत्र है जिनकी सहायता से कंप्यूटर को दिए गए संदेश एवं निर्देश प्रक्रिया होकर हमें प्राप्त होते हैं अब आप सभी बताएं ऐसी कौन से यंत्र दिखाई दे रहे हैं
बच्चे- मॉनिटर और प्रिंटर
टीचर -कंप्यूटर से आवाज हमें किस यंत्र से सुनाई देती है
बच्चे- स्पीकर से
टीचर- हां स्पीकर भी आउटपुट डिवाइस है सभी बच्चे परसों होकर आपस में कंप्यूटर के बारे में बातचीत करने लगे
We are accepting Guest Posting on our website for all categories.
Vanshika
@DigitalDiaryWefru