?अभी तक आपने कंप्यूटर के बारे में काफी कुछ जाना और सीखा है अब आप समझ गए होंगे कि कंप्यूटर का हमारे जीवन में कितना महत्व और उपयोग है? वह कौन-कौन से क्षेत्र है जहां आजकल कंप्यूटर का प्रयोग किया जा रहा है? सच तो यह है कि कंप्यूटर की जानकारी न केवल आपके लिए बल्कि सारे लोगों के लिए बल्कि सारे लोगों के लिए जरूरी हो गया है
? क्योंकि कंप्यूटर एक मशीन है पता है उसकी कार्य प्रणाली की जानकारी के साथ-साथ यह भी आवश्यक है कि आप यह भी जान ले कि उसे चलाते समय क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए? अपना कंप्यूटर चलाते समय आप निम्नलिखित बातों का ध्यान दें
क्या करें?
? कंप्यूटर कक्ष में प्रवेश करते समय अपने जूते कक्षा के बाहर ही निकाल कर जाए कंप्यूटर कक्ष का दरवाजा सही प्रकार से बंद करें ताकि धूल और गंदगी अंदर नहीं जाने पाए कंप्यूटर चालू करने से पहले यह देख ले की पावर केबल और कंप्यूटर के वायर सही है यदि नहीं तो अपने शिक्षक से कह कंप्यूटर प्रयोग करने से पहले अपने हाथ अच्छी प्रकार से धोकर साफ कर ले जब कंप्यूटर पर काम नहीं करना हो तो कंप्यूटर को हमेशा साफ कपड़े से ढककर रखें कंप्यूटर को साफ करने के लिए मुलायम कपड़े का ही उपयोग करें कंप्यूटर के कीबोर्ड को वैक्यूम क्लीनर से हिसाब करें
?उपयुक्त सभी सावधानियां पर ध्यान देने के पश्चात सबसे पहले यूपीएस( एन इंटरप्लेटेड पावर सप्लाई )का स्विच ऑन करें तब लाल बत्ती जल जाए तब समझ ले कि हमारा यूपीएस चालू हो गया फिर इसके पश्चात पावर का बटन दबाकर मॉनिटर का स्विच ऑन करें
1. कंप्यूटर पर कार्य करते समय आप इस बात का ध्यान रखें कि आप मॉनिटर से कम से कम डेढ़ फीट की दूरी पर हो इससे आपकी आंखों पर असर नहीं पड़ेगा
2. कीबोर्ड और माउस को हल्के हाथों से ही चलाएं
3. कंप्यूटर के पुर्जों की पूरी देखभाल करें तथा उसकी नियमित सफाई का पूरा ध्यान रखें
पता मैं कंप्यूटर को बंद करने से पहले कंप्यूटर के सारे प्रोग्राम बंद कर दे और फिर बाद में कंप्यूटर का स्विच ऑफ करें
क्या ना करें -:???
? कंप्यूटर को कभी भी पानी या गीले कपड़े से साफ ना करें कंप्यूटर को कभी झाड़ू से साफ ना करें कंप्यूटर के पास कभी भी खाने की कोई वस्तु नहीं रख कटे फटे पावर केबल को न छुए इससे दुर्घटना हो सकती है इससे आप सावधान रहे पावर सेकंड में आप उंगली ना डालें इस दुर्घटना हो सकती है कंप्यूटर को साफ करने के लिए गली वस्तु का प्रयोग ना करें कीबोर्ड के बटन को ज्यादा जोर से नहीं दबाए बल्कि हल्के हाथ से ही दबाये माउस को ज्यादा नमी वाले स्थान पर ना रखें
Leave a comment
We are accepting Guest Posting on our website for all categories.
Vanshika
@DigitalDiaryWefru