बरसात के मौसम में अपनी स्किन त्वचा की देख भाल कैसे करे
꧁ Digital Diary ༒Largest Writing Community༒꧂
꧁ Digital Diary ༒Largest Writing Community༒꧂
मौसम बदलते ही त्वचा पर उसका प्रभाव आने।हवा मे बढी हुई नमी के कारण त्वचा चिपचिपी और बेजान हो जाती है।हवा मे बढी हुई नमी के कारण त्वचा चिपचिपी और बेजान हो जाती है। मानसूून में चेहरे को साबुन से ना धोएं। इसका चेहरे पर गलत असर पड़ता है। कई बार स्कीन सूखी सूखी भी रहती है। हर मौसम में त्वाचा खिली खिली रहे यहि हमारी चाहत होती है। इसके लिए हम तरह तरह जतन करते है। बरसात के मौसम में अपनी स्किन की देखभाल विशेष तौर पर करनी चाहिए। मानसून में त्वाचा की देखभाल के लिए निम्न बातोें का ध्यान रखना चाहिए।
1. पके पपीते में सेब,पाइन एप्पल, तरबूज को मैस करके चेहरेे पर लगा सकते है।
2. बरिश के मौसम में जितना हो सके गुनगुने पानी से चेहरा धोएं।
3. पनी भरपूर मात्रा में इस्तेमाल, इससे त्वचा की नमी बनी रहती है।
4. आॅयली स्किन के लिए मिंट बेस्ड स्किन टाॅनिक काफी अच्छा रहता है।
5. गुलाब जल से चंेहरा हमेशा साफ करते रहे। ये भी अच्छा नेचुरल टोनर है।
6. जितनी बार भी चेहरा धोएं स्किन ब्राइटनिंग टोनर इस्तेमाल करे।
7. हैवी स्किन क्रिम, बेस्ड मेकअप और आॅयली फाउंडेशन के इस्तेमाल से बचे।
डां0 रचना पंडित
बल्यू हैवेन्स ब्यूटी हेयर मेकअप
We are accepting Guest Posting on our website for all categories.
I want to Hire a Professional..
Meerut Utkal Nsws
@DigitalDiaryWefru