Wefru My Business से अपने कारोबार को दें नई ऊंचाई

꧁ Digital Diary ༒Largest Writing Community༒꧂


Meri Kalam Se Digital Diary Create a free account



Professional लोगो की professional पहचान wefru.com यदि आप एक Professional  हैं अथवा आप Shopkeeper हैं या फिर आप अपना कोई Business करते हैं या आप अपनी कोई Service Providers करते हैं तो आप अपना Global Unique Identity Create  कर सकते है

आज के Digital युग में सब कुछ Online मौजूद है बात फिर चाहे सब्जी खरीदने की हो या टीवी फ्रिज खरीदने की. सब कुछ Online Order किया जा सकता है. ऐसे में जो व्यक्ति इस दौड़ में पीछे रह गया वह अपने व्यापार को ज्यादा आगे नहीं ले जा सकता. आलम यह है की छोटे से छोटा व्यापारी भी Online Business करने की रेस में है कुछ अपने Business से जुड़े Social Media Pages बना कर प्रचार कर रहे है तो कुछ Website बना कर ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने में लगे है. आपकी Online मौजूदगी आज के समय में एक Status Symbol भी बन चुकी है. आपके नाम को लोग तभी विश्वशनीय मानते है जब वह आपको Google पर देख लें.

आइये विस्तार से बात करते है Wefru My Business kya hai ? और यह हम सभी के लिए किस प्रकार उपयोगी साबित हो सकता है ?

यदि आप एक Professional  हैं अथवा आप Shopkeeper हैं या फिर आप अपना कोई Business करते हैं या आप अपनी कोई Service Providers करते हैं तो आप अपना Global Unique Identity Create  कर सकते है Werfru पर Professional Profile बनाना उन लोगों के लिए ज्यादा जरूरी होता है जो कि Online अथवा Offline में अपना खुद का Business करते हैं. अपनी Service providers करते हैं या फिर अपने  Product को Sale करते हैं या फिर किसी भी तरह से  Public से Connect रहना चाहते हैं. profile को Design करना और उसको अच्छी तरह से करने की सर्विस हम भी Provide करते हैं. इस Service में हम आपकी Wefru Profile को एक Professional look देते हैं और उसका On Page और Off Page SEO करते हैं और उससे इतना आसान बना देते हैं कि कोई भी आपके बारे में Search करें तो सीधा आपकी Profiles या Page पर पहुंच सके. और आपकी Profile को देखने के बाद उसको Trust Feel हो.  

 

 

Wefru My Business kya hai ?

 Wefru my Business को आसान शब्दों में समझें तो यह Wefru.com द्वारा लांच किया गया एक ऐसा टूल है जिसके मध्याम से आप अपने व्यापार को ऑनलाइन लिस्ट कर सकते है जिस से आपका ग्राहक आपको आसानी से ढूंड सकता है और उसे आपके बारे में जानकारी जैसे – Contact Number , Address , Location आसानी से मिल जाता है. इसी के साथ साथ यहाँ आप अपने व्यापार और प्रोडक्ट से जुडी कुछ तस्वीरें विडियो भी डाल सकते है. यदि आपके पास कोई वेबसाइट या पेज है तो उसे भी आप इसके साथ जोड़ सकते है. 

 

Wefru My Business के फायदे 


आज के समय में यदि आप दूसरो से आगे रहना चाहते है तो आपको उन सभी से कुछ अलग करने की जरुरत है नहीं तो आप दौड़ में हमेशा ही पीछे रह जायेगे. Wefru My Business के जरिये आप अपने व्यापार और उसके प्रोडक्ट से जुडी हर जानकारी को आसानी से ऑनलाइन शेयर कर सकते है.
उधाहरण के लिए मान लीजिये , आपके व्यापार में 4 लोग ऐसे है जिनसे आप Competetion करते है. उन सभी ने अपने प्रोडक्ट को सस्ते दामों में बेचना शुरू कर दिया है लेकिन वह ऑनलाइन लिस्ट नहीं है. ऐसे में यदि आप अपना व्यापार ऑनलाइन लिस्ट कर लेते है तो जो लोग गूगल पर इस प्रोडक्ट को सर्च करेंगे वह आपको जानेगे बाकी उन तीन लोगो को नहीं. इसमें बस जरुरत है तो आपको दूसरों से थोडा सा अलग और एडवांस करने की.
· आप अधिक से अधिक लोगों तक पहुच सकते है जो आप ऑफलाइन रह कर कभी नहीं कर सकते.
· लोगो को आपके बिज़नस के बारे में पता चलता है.
· लोग आपको और आपके प्रोडक्ट को आसानी से जान पाते है.
· आप ग्राहकों के साथ किसी नए प्रोडक्ट के बारे में आसानी से एक क्लिक में शेयर कर सकते है.

 

Wefru Business Listing


आइये बात करते है की आप Wefru Business Listing कैसे कर सकते है ?

· Wefru Business Listing के लिए आपको किसी विशेष तकनीक या राकेट साइंस की आवश्यकता नहीं है. आप सामान्य Google ID से ही Wefru Business Listing कर सकते है. इसके लिए आपको गूगल पर Wefru सर्च करना होगा. जिसके बाद आप अपना अकाउंट लॉग इन करें.

· लॉग इन करने के बाद आपके सामने Create a New List का आप्शन होगा जिस पर क्लिक करने से आपको अपने बिज़नस से जुडी डिटेल्स को देना है.

· सभी डिटेल्स को देने के बाद आपको अकाउंट वेरीफाई कराना होता है जिसके लिए एक से दो हफ्ते का समय लगता है और गूगल की तरफ से एक लैटर आपके उस पते पर भेजा जाता है जो आपने लिस्ट किया है.

· अकाउंट को अवश्य वेरीफाई कराये जिसके बाद ही आपका बिज़नस पूरी तरह से लिस्ट होगा और Reputated Business कहलायेगा.

 

My final opinion on this article,


How did you think I would know this article only when you comment below. Hope, this article might
have liked it, how do you think you must comment down? If you want to give any suggestions now,
please give us what we can do something new for you. If you have not subscribed to our blog yet,
please subscribe. You can also share your personal tutorials and blogs with us. ([email protected])

मेरी अंतिम राय इस लेख पे,


कैसा लगा मेरा ये लेख मुझे तभी पता चलेगा जब आप निचे कमेंट करेंगे. उमीद है ये लेख पसंद आया होगा, कैसा लगा आप जरुर निचे comment कर के बताइए. अगर आप भी कोई सुझाव देना चाहते हो तो जरुर दीजिये जिस्से हम आपके लिए कुछ नया कर सके. हमारे Blog को अभी तक अगर आप Subscribe नहीं किये हैं तो जरुर Subscribe करें.




Leave a comment

We are accepting Guest Posting on our website for all categories.


Comments

Wefru Services

I want to Hire a Professional..