Meri Kalam Se Digital Diary Create a free account



स्टोर और स्टोर के बाहर रिटेलिंग क्या है


रिटेलिंग को व्यापक रूप से स्टोर और नॉनस्टॉप रिटेलिंग में बांटा जा सकता है A स्टोर रिटेलिंग:_ स्टोर पर आधारित रिटेलिंग को स्वामित्व और प्रस्तावित वस्तुओं के आधार पर बनता जा सकता है a स्वामित्व के आधार पर। 1 स्वतंत्र रिटेलर:_ यह व्यक्ति कुछ स्थानीय या परिवार के सदस्यों को सहायक के रूप में लेकर कार्य करता है उसका ग्राहकों के साथ सीधा संबंध होता है इसके उदाहरण है स्थानीय बनिया किराना स्टोर और पान वाला वह स्थान और उत्पाद मिश्रण पर निर्भर करते हुए स्थानीय कार्य नीति तय करता है 2 चैन रिटेलर या कॉर्पोरेट रिटेलर चैन:_ जब एक व्यक्ति के स्वामित्व में दो या अधिक आउटलेट होते हैं तो उसे रिटेल चैन कहते हैं इन स्टोर को उसे स्थान पर प्रस्तावित उत्पादों या विज्ञापन और प्रोत्साहनों की समानता से पहचाना जाता है उदाहरण है bata एरो लुइस फिलिप फूड वर्ल्ड आदि 3फ्रेंचाइजी:- फ्रेंचाइजी एक semvidaatmek करार है जो फ्रेंचाइजी देने वाले और फ्रेंचाइजी लेने वाले व्यक्ति के बीच किया जाता है जिसमें फ्रेंचाइजी लेने वाले को एक विशेष व्यापार प्रारूप के अनुसार स्थापित नाम के तहत व्यापार चलाना होता है और इसके बदले उसे शुल्क या मुआवजा मिलता है इसके उदाहरण है मैकडॉनल्ड'पिज़्ज़ा हट वेंन husen आदि




Leave a comment

We are accepting Guest Posting on our website for all categories.


Comments