5 आदतों से चेहरे पर आएगा चांद सी चमक आज ही डाइट में करें शामिल

꧁ Digital Diary ༒Largest Writing Community༒꧂


Digital Diary Create a free account




5 आदतों से चेहरे पर आएगा चांद सी चमक, आज ही डाइट में करें शामिल

ब्यूटी एक्सपर्ट चांदनी और डर्मेटोलॉजिस्ट सरोज राय के अनुसार प्राकृतिक ग्लो के लिए साफ खाना, पानी, व्यायाम, सही सफाई और सुबह की धूप जरूरी है, भारी मेकअप से ग्लो नहीं आता है.

कई बार ऐसा देखा जाता है कि लोग काफी मेकअप करते हैं, लेकिन फिर भी मेकअप करने के बाद भी पैसे तो खर्च हो जाते हैं, पर वैसा ग्लो चेहरे पर नहीं आ पाता. क्योंकि, आपके चेहरे को भारी फाउंडेशन से अधिक भीतर से क्लीनिंग की जरूरत पड़ती है. ऐसे में ब्यूटी एक्सपर्ट चांदनी बताती हैं कि बाहरी मेकअप से ज्यादा जरूरी होता है कि आप अपने भीतर थोड़ा क्लीनिंग करें. मतलब की आपको अपने लाइफस्टाइल में थोड़ा बदलाव करना होगा. तभी वह प्राकृतिक ग्लो चेहरे पर आएगी और तभी उसके ऊपर मेकअप भी अच्छा लगता है.

रांची के डर्मेटोलॉजिस्ट सरोज राय बताती हैं कि अगर आपको प्राकृतिक ग्लो चाहिए तो फाउंडेशन लगाने से काम नहीं चलेगा. आपको क्लियर स्किन के लिए खाना एकदम साफ सुथरा खाना होगा. यानी कि बाहर का जंक फूड बिल्कुल नहीं खाना है.

जब खाना घर का बना हुआ खाएंगे और कम तेल मसाला के साथ तो आप देखेंगे आपके स्किन में तेल बहुत ही कम निकल रहा है और स्किन अपने आप धीरे-धीरे क्लियर होता चला जाएगा. क्योंकि जो आप खाते हैं. उसी से आपके स्किन का निर्माण होता है.

इसके बाद चेहरे में ग्लो के लिए चेहरा को हाइड्रेट रखना बाद जरूरी है. ऐसे में आपको दिन में कम से कम 3 लीटर पानी पीना है. शुद्ध साफ पानी 3 लीटर पीजिए, फिर देखिए चेहरा कैसे दमकेगा.

अपने चेहरे की लगातार सफाई भी करते रहे. कई बार लोग बहुत ज्यादा क्रीम या फिर फेस वॉश केमिकल वाला प्रयोग करते हैं. वह सब ना करें. दिन में दो बार चेहरा धोएं. सुबह और शाम और कोशिश करें और सल्फर फ्री जो हैंडमेड साबुन या फेस वॉश आते हैं. वैसा इस्तेमाल करने का इससे अधिक नहीं है.

आप कोई व्यायाम को अपने दिनचर्या में शामिल करें, जो भी आपको पसंद हो, एक साधारण तौर पर आधे घंटे का चलना भी आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. इससे ब्लड सर्कुलेशन सुधरेगा और प्राकृतिक रूप से चेहरे पर ग्लो देखने को मिलेगा.

सबसे जरूरी बात हमेशा अपने गंदे हाथों से चेहरे को छूना नहींं है. कई बार लोगों का आदत होता है कि हाथ से बार-बार चेहरे को छूने का. ऐसे में हाथ आप कई जगह रखते हैं और गंदी बैक्टीरिया आपके हाथ में हमेशा पनपत्ति है और वही बैक्टीरिया आपकी स्किन में जाती है और फिर पिंपल्स और रैशेज जैसी चीज देखने को मिलते हैं.

प्राकृतिक हवा और सुबह का जो धूप है. वह बस चेहरे पर थोड़ा सा लें. मतलब 10 मिनट बस, आप इतना ही कर लें. फिर आप देखिएगा कि आपको मेकअप की जरूरत नहीं पड़ेगी. बस थोड़ा सा पाउडर लगा लिया व पार्टी में चले गए और काम हो गया.

 

Comment me please 




Leave a comment

We are accepting Guest Posting on our website for all categories.


Comments