1. कान दर्द:- प्याज पीसकर उसका रस कपड़े से जान ले फिर उसे गर्म करके चार बूंद कान में डालने से कान का दर्द समाप्त हो जाता है
2. दांत दर्द:- हल्दी एवं सेंधा नमक महीन पीसकर उसे शुद्ध सरसों के तेल में मिलाकर सुबह शाम मंजन करने से दांतों का दर्द बंद हो जाता है
3. दांतों के सुराग :- कपूर को महीन पीसकर सिद्धांतों पर उंगली से लगाए और उसे वाले सुराखों को भली प्रकार साफ कर ले फिर सुराखों के नीचे कपूर को कुछ समय तक दबा कर रखने से दांतों का दर्द निश्चित रूप से समाप्त हो जाता है
4. छोटे बच्चों के पेट में कीड़े हो तो सुबह एवं शाम को प्याज का रस गर्म करके एक तोला पिलाने से कीड़े आवश्यक मर जाते हैं
5.धतूरे के पत्तों का रस निकालकर उसे गर्म करके गुड़ा पर लगाने से चुने से आराम हो जाता है
Leave a comment
We are accepting Guest Posting on our website for all categories.
Vanshika
@DigitalDiaryWefru