दादी मां के नुक्से बालों की देखभाल के आसान घरेलू उपाय:-
1. मेथी के दोनों को रात भर के लिए भिगो दे और सुबह इसका पेस्ट बनाकर बालों में लगे और 30 मिनट बाद सिर धो ले इससे बाल मुलायम और मजबूत होते हैं
2. एक प्याज को छिल कर उसे पीस ले और उसका रस निकाल ले शैंपू से 30 मिनट पहले इस रस को अपने वालों की जड़ों में लगाए और 30 मिनट बाद धो ले इससे बालों की जड़े मजबूत बनती है और बालों का झड़ना कम होता है
3. करी पत्तों को पीसकर इसे बालों की जड़ों में लगाने से बाल लंबे काले और मजबूत होते हैं
4. बालों में दही लगाने से रूसी भी खत्म होती है और यह बालों को हार्ड एडिशन भी देता है साथ ही बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है
5. नारियल तेल में विटामिन ई कैप्सूल मिलाकर बालों में लगाने से बाल मजबूत और सिल्की बनते हैं
6. हफ्ते में एक बार चावल के पानी से बाल धोने से बाल लंबे घने और चमकदार बनते हैं इसके लिए आधा कटोरी चावल को रात को पानी में भिगो दे सुबह पानी छानकर बाल धोएं
7. एक कप पानी में एक चम्मच में थी दोनों का पाउडर मिलाकर इतना होगा उबले की पानी आधा रह जाए ठंडा करके पूरे बाल उसमें दो ले
Leave a comment
We are accepting Guest Posting on our website for all categories.
Vanshika
@DigitalDiaryWefru