?कक्षा में अध्यापक द्वारा प्रश्न पूछने पर यदि आप उसका उत्तर जानते हैं तो हाथों पर करते हैं और उसका जवाब देते हैं यह कार्य कैसे करते हैं
? आईये इसे जान:-
?जब आप किसी चीज को याद करते हैं या सीखते हैं वह आपके मस्तिष्क में एकत्रित हो जाती है जब भी उसे बात की दोबारा आवश्यकता पड़ती है तो आप उसे पुनर याद करते हैं और उसका जवाब देते हैं या देने की कोशिश करते हैं यह सभी कार्य हम अपने मस्तिष्क से करते हैं
? इसी तरह कंप्यूटर में सेंट्रल प्रक्रिया यूनिट होता है जिसे कंप्यूटर का मस्तिष्क कहते हैं इसे सीपीयू भी कहा जाता है सीपीयू सीपीयू उपयोगकर्ता द्वारा दी गई सभी सूचनाओं की प्रक्रिया या उसकी प्रक्रिया करता है उन्हें विस्तृत करता है तथा गणना जोड़ घटाना गुणा भाग करने के बाद उसका परिणाम को आउटसोर्स डिवाइस में भेजता है
? कीबोर्ड के द्वारा डाटा इनपुट करते हैं जैसे 5 + 4 सीपीयू इसकी प्रोसेसिंग करके जोड़ता है और इसका योग 9 की संख्या देता है जी मॉनिटर या पेट पर देखा जाता है
?सीपीयू के मुख्य तीन प्रकार होते हैं:-
1. कंट्रोल यूनिट?
कंट्रोल यूनिट सीपीयू कब है भाग होता है जो कंप्यूटर के सभी कार्यों को नियंत्रित करता है यह आलू के साथ एक ही चिप में होता है यह मेमोरी से डाला लेता है उसे प्रोसेस करने के लिए ए एल यू में भेजता है तथा प्रक्रिया किए हुए इस डाटा को पूनम मेमोरी में भेजता है
2. अर्थमैटिक और लॉजिक यूनिट या ए एल यू :-?
ए एल यू कंप्यूटर में अंक की गणितीय क्रियो से प्रारंभित कार्य करता है जैसे जोड़,घटाना,गुणा, वह भाग की क्रियाएं
3. मेमोरी इकाई:-?
सीपीयू कि यह इकाई प्रोसेसिंग की जा रही सूचना या डाटा को कुछ समय के लिए संग्रहित करती है कंप्यूटर की मेमोरी में प्रत्येक डाटा का एक पता होता है यह दो प्रकार की होती है
1. मुखिया प्राइमरी मेमोरी?
यह कंप्यूटर के अंदर होती है तथा बहुत तेज होती है इसका आकार सीमित होता है इसके दो भाग होते हैं
A. रेडियम एक्सेस मेमोरी या RAM:- यह स्थाई मेमोरी है यह प्रक्रिया के समय उत्तर संग्रहित करता है और कंप्यूटर बंद करने पर रैम का सबसे डाटा नष्ट हो जाता है
B. रीड ओनली मेमोरी या ROM:- यह स्थाई मेमोरी है इसमें स्थाई उत्तर एवं निर्देश होते हैं जैसे कंप्यूटर को चालू करने ऐप चलाने के लिए निर्देश या प्रोग्राम आदि इस टाटा को केवल पढ़ जा सकता है कंप्यूटर बंद कर देने पर भी इसमें इंस्टॉल किया गया डाटा सुरक्षित रहता है
2. सहायक या सेकेंडरी मेमोरी? :- यह कंप्यूटर के बाहर या अंदर जुड़ी होती है और चुंबकीय पदार्थ से बनी होती है इसमें डाटा को स्थाई रूप से स्टोर किया जाता है कंप्यूटर बंद कर दिए जाने के बाद भी इसमें रखी गई सूचनाओं या डाटा नष्ट नहीं होता है मुख्य रूप से सेकेंडरी मेमोरी के लिए तीन प्रकार के उपकरण डिवाइस प्रयोग में ले जाते हैं जैसे फ्लॉपी डिस्क सीडी तथा हार्ड डिस्क इन है स्टोर डिवाइस भी कहा जाता है.
A. फ्लॉपी डिस्क :- यह पतली सी प्लास्टिक की गोल्ड डिस होती है जिस पर एक चकोर कवर चढ़ा रहता है जिसे डिस धूल वह करो उसे सुरक्षित रहती है इस पर टाटा को एकत्रित किया जाता है इसका प्रयोग करने के लिए इस सीपीयू में लगे हुए एक उपकरण में लगाते हैं जिसे फ्लॉपी ड्राइवर कहते हैं
B. कंपैक्ट डिस्क:- कंपैक्ट डिस्को सीडी भी कहते हैं इसमें केवल एक और उत्तर लिखा जाता है एक सीडी में कई floppies के बराबर डाटा स्टोर किया जा सकता है
C. हार्ड डिस्क :- हार्ड डिस्क में भी फ्लॉपी डिस्क की तरह सूचना स्टोर की जाती है परंतु यह सीपीयू के बॉक्स के अंदर पूरी तरह बंद रहती है इसमें डाटा स्टोर करने की क्षमता floppies और CDs से कई गुना ज्यादा होती है से कई गुना ज्यादा होती है
Leave a comment
We are accepting Guest Posting on our website for all categories.
Vanshika
@DigitalDiaryWefru