Study से जुडे साइकोलाॅजी फैक्ट्स
1. कल कौन-सा Topic पढ़ना है आज ही फिक्स कर ले।
2.एक साथ सब कुछ या सब विषय नही पढे।
3. पढ़ाई के समय आपना वीक Topic चुने और उस पर मेहनत करे।
4. साइकोलाॅजी के अनुसार सही से पढ़ाई करने के लिए जरूरी है कि आप 6-7 घंटे की नींद ले ।
5. पढ़ाई करने के बाद हमेशा notes बनाए।
6. जब भी आप पढ़ाई करने बैठे तो उस समय मोबाइल के सभी तरीके के notification को बंद रखे या फिर हो सके तो मोबाइल बंद कर दे। ताकि आप अच्छे से पढ़ाई कर सके।
Shagun
@DigitalDiaryWefru