साइकोलाॅजी से जुड़े कुछ study facts।
1.पढ़ाई करते समय नई चीजो को याद करने का सबसे अच्छा तरीका है कि 30 से 40 मिनट पढ़ने के बाद 10 मिनट का ब्रेक लेना चाहिए।
2. किसी भी Topic को ऐसे पढे जैसे कि आप किसी को समझा रहे हो ऐसे मे हमारा दिमाग जल्दी-जल्दी चीजो को सीखता है।
3. Student को Exams से पहले केला खाना चाहिए इससे उनमे angry बनी रहती है और केले मे मौजूद हाईपोटेशियम उनके दिमाग को तेज बनाता है।
4. Exam से पहले आप उन सभी चीजो को किसी Notebook मे लिख लीजिए जिन चीजो की चिंता आपको सता रही है ऐसा करने से कुछ समय के लिए हमारा दिमाग हो जाता है और हमारे अंदर गजब की पॉजिटिव पाॅवर आ जाती है।
5. किसी Topic के नोट्स बनाने के बाद एक दिन के अंदर पढ़ने से आप उन्हे 60% से ज्यादा याद कर लेते है।
Shagun
@DigitalDiaryWefru