हम अपनी प्रकृति को इस प्रकार साफ सुथरा रख सकते हैं?
प्रकृति हमारा सबसे बड़ा मंत्र है।क्योंकि हम इस ग्रह पृथ्वी पर रहते है और इसके सभी क्षेत्र में पकृति का सौंदर्य देखने को मिलता है। मनुष्य को कभी भी प्रकृति के साथ छेड़खानी नहीं करनी चहिए आज के मनुष्य को लगता है की प्रकृति को उनके अनुसार होना चाहिए जो की सबसे बड़ी गलत बात है ।प्रकृति ने हमें वायु जल भूमि सूर्य का प्रकाश और भी अन्य चीज प्रकृति ने हमें प्रदान की है इसलिए इसे साफ रखना ।हमारी जिम्मेदारी है। हमे प्रकृति को और भी सुंदर बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने चाहिए और हमें प्रकृति को साफ रखना चाहिए इधर-उधर कूड़ा नहीं डालना चाहिए ।और पेड़ों की देखभाल करनी चाहिए प्रकृति मनुष्य को मिला हुआ एक बहुत बड़ा वरदान है।
Leave a comment
We are accepting Guest Posting on our website for all categories.
Radhika Dhiman
@DigitalDiaryWefru