प्रकृति से हमें क्या लाभ है?
प्रकृति से हमें सांस लेने के लिए हवा पीने के लिए पानी और रहने के लिए भूमि मिलती है प्रकृति से हमें कई तरह के स्वादिष्ट फल और पौष्टिक खाना मिलता है और उनसे मनुष्ष्य को ताकत मिलती है। प्रकृति से हमें जीवन जीने लिए हवा मिलती है। प्रकृति से हमें बहुत से प्रकार की वनस्पतियां मिलती है। प्रकृति से हमें दवाइयां मिलती है ।
प्रकृति से मनुष्य को धैर्य धारण करने की सीख मिलती है। प्रकृति से ही आधुनिक संसाधनों का अविष्कार हुआ है। प्रकृति के सौंदर्य को देख कर मन प्रसन्न होता है। मैं प्रकृति के बारे में जितना कहूं उतना कम है और इसी साथ मैं अपनी वाणी को विराम देता हूं।
धन्यवाद।
Radhika Dhiman
@DigitalDiaryWefru