एटीएम जारी होते ही हो जाता है पांच लाख का बीमा
꧁ Digital Diary ༒Largest Writing Community༒꧂
꧁ Digital Diary ༒Largest Writing Community༒꧂
किसी भी राष्ट्रीयकृत या गैर राष्ट्रीयकृत बैंक के उपभोक्ता ने यदि बैंक से ATM जारी करवाया है तो ATM जारी होते ही उस उपभोक्ता का 25 हजार से लेकर 5 लाख तक का दुर्घटना बीमा बैंक की तरफ से करवाया जाता है। यह जानकारी 99 प्रतिशत बैंक उपभोक्ताओं को नहीं है। इतना ही नहीं बीमा योजना में बिना कोई राशि जमा किए विकलांगता से लेकर मौत होने तक के मुआवजे का प्रावधान है। बैंकों में ATM धारकों के लिए बीमा योजना प्रारंभ हुए कई साल हो गए लेकिन आज तक लोगों को इस बात की जानकारी तक नहीं है और न ही बैंक अधिकारी कर्मचारी कभी अपने ग्राहकों को यह बताते है। बैंकों के एटीएम का उपयोग करने वाले उपभोक्ता की यदि किसी दुर्घटना में मौत होती है तो उसके परिजन नियमानुसार मुआवजा पाने के अधिकारी हो जाते है। लेकिन यह बात ज्यादातर ग्राहकों को पता नहीं होती और बैंक आश्रितों को मिलने वाली राशी दबा लेती हैं।
ATM धारकों का बीमा होने की बात किसी भी बैंक उपभोक्ता को पता नहीं होती जबकि यह योजना ग्राहकों के हित के लिए ही लागू की गई है। बैंक ने एटीएम कार्ड धारी का बीमा तो कर दिया होता है लेकिन इसका कोई प्रचार प्रसार नहीं किया जाता। यही कारण है कि 99 प्रतिशत ग्राहकों को इस बात की जानकारी ही नहीं होती है। इस स्थिति में ATM धारकों को मिलता है लाभ-
>> दुर्घटना में एक हाथ और एक पैर से विकलांग होने पर 50 हजार
रुपए मुआवजा।
» दोनों हाथ और दोनों पैर खराब होने पर एक लाख रुपए
मुआवजा ।
1. क्लासिक ATM पर 1 लाख रुपए का बीमा
2. प्लेटिनम कार्ड में 2 लाख रुपए का बीमा
3. मास्टर कार्ड में 50 हजार रुपए का बीमा
4. मास्टर प्लेटिनम कार्ड पर 5 लाख रुपए का बीमा
5. मास्टर मित्र कार्ड पर 25 हजार एवं सभी वीज़ा काडों
पर 2-2 लाख का बीमा होता है।
दुर्घटना में शारीरिक विकलांगता या मौत होने पर एटीएम ग्राहक या उसके परिजन येस से मुआवजे की मांग कर सकते है और बैंक यदी मुआवजा देने से इकार करता है तो ग्राहक या अति परिवार उपभोक्त विवादप्रतितोषण फोरम में बैंक के खिलाफ परिवाद भी प्रस्तुत कर सकते है।
RuPay डेबिट कार्ड पर मिलने वाले बीमा कवर की जानकारी इस प्रकार है:
RuPay प्लैटिनम कार्डधारकों को 2 लाख रुपये तक का बीमा मिलता है.
RuPay सेलेक्ट कार्डधारकों को 10 लाख रुपये तक का बीमा मिलता है.
We are accepting Guest Posting on our website for all categories.
siddhartha bhardwaj
@DigitalDiaryWefru