सी + + प्रोग्रामिंग
꧁ Digital Diary ༒Largest Writing Community༒꧂
C++ का परिचय (Introduction of C++)
C++ एक ऑब्जैक्ट ओरिएन्टिड प्रोग्रामिंग (OOP) भाषा है। यह Bjarne Stroustrup के द्वारा New Jersey, Murrary Hill में AT&T Bell Laboratories में 1979 में विकसित की गई थी। C++, C भाषा का विस्तृत रुप है। प्रारम्भ में इसका नाम "C with classes" था। 1983 में इसका नाम बदलकर C++ कर दिया गया। C++ नाम का विचार इनक्रीमेन्ट ऑपरेटर (++) के नाम से आया है। यह C भाषा का सुपर सेंट है। C++ में सबसे महत्त्वपूर्ण सुविधा जो ८ भाषा के बदले में जोडी गई है। वह क्लास, ऑब्जैक्ट, इनहैरिटैन्स, ऑपरेटर तथा फंक्शन आवरलोडिंग है। C++ के ऑब्जेक्ट ओरिएन्टिड विशेषता के कारण यह हमें प्रोग्राम को साफ, विस्तृत रुप में तथा सरल
जिस तरह से आप जब भी किसी नई भाषा को सीखना शुरू करते हैं तो सबसे पहले आप उस भाषा के अक्षरों का ज्ञान प्राप्त करते हैं। ठीक उसी प्रकार अन्य सभी भाषाओं की तरह C++ में अक्षरों (कैरेक्टरों) का एक समूह होता है जिसे इसमें प्रोग्राम बनाते समय प्रयोग में लिया जा सकता है।
अंक (Digit) : 0 से 9 तक = 0123456789
ABCDEFGHIJKLMNOPQRSTUVW
XYZ
C++ में टोकन प्रोग्राम का वह छोटे से छोटा भाग होता है जो कम्पाइलर के लिए मान्य होता है और उसका अपना एक मतलब होता है। C++ में सामन्तय निम्न प्रकार के टोकन्स होते है
We are accepting Guest Posting on our website for all categories.
I want to Hire a Professional..
Sanjeev panday
@DigitalDiaryWefru