देश फिर से गुलाम बनने जा रहा है

꧁ Digital Diary ༒Largest Writing Community༒꧂


Meri Kalam Se Digital Diary Create a free account



देश फिर से गुलाम बनने जा रहा है बस फर्क इतना है पहले इंग्लैंड के गुलाम थे अब अमेरिका के...

देश फिर से गुलाम बनने जा रहा है बस फर्क इतना है पहले इंग्लैंड के गुलाम थे अब अमेरिका के जिस तरीके से california की कंपनी हमारे देश से Data Collect (ContactNo, Email, बैंक बैलेंस, Persoal Details ) क़र रही है, थोड़ी सी Free Services दे क़र

जैसे: 

फ्री wifi फ्री(गूगल फ्री विफई रेलवे स्टेशन ) ईमेल सर्विसेज फ्री socalmedia जैसे वेबसाइट दे के डाटा कलेक्ट करके अपने produts को सेल और मार्केटिंग करते है, वो दिन दूर नहीं जब हम उनके पूर्ण रूप से गुलाम होंगे अगर हमारी Government और IT Industries और entrepreneur, ने Focus नहीं किया या देश बहुत जल्द गुलाम बन जाएगा,

 

कैंसर जैसी बिमारी

देश को कैंसर जैसी बिमारी whatsapp , facebook, tik tok, जैसी बिमारी दे के youth का भविष्य ख़राब क़र रही है whatsapp और facebook, जैसी बीमारियों के वजह से कंपनी और employee का loss होता है Normal दिन में जॉब करने वाले लोग 2 से 4 घंटे, और आम जनता 5 से 6 घंटे इनके जरिए टाइम पास करता है, और free में इतने सारे Contact No और अपना Personal Data शेयर करते है जिससे का उपयोग ये मार्केटिंग में करते है और हम लोगो को क्या मिलता है बस टाइम पास,

देश की youth आज बस tik tok जैसी app पर विडिओ बनाने में busy है इन्हे जहा अपने देश और अपना फ्यूचर बनाने पर ध्यान देना चाहिए केवल Government Job  के ही भरोसे नहीं रहना चाहिए बल्कि PST(प्रॉब्लम सॉल्विंग तकनीक) पर Startup लाये तो देश आगे बढ़ेगा

चीन ने जैसे एंटी बैरियर क्रिएट किया है, वहाँ Google का प्रयोग नहीं किया जाता वहाँ पर उनका सर्च इंजिन Baidu है, वहा व्हाट ऍप नहीं उनका खुद का snapchat चलता है यहाँ तक यूटुब भी नहीं चलता उनका खुद का है, इससे उनको ये फायदा होता देश का डाटा देश में रहता है दूसरे देश में नहीं जा पता जिससे दूसरे देश के कंपनी वहाँ पर मार्केटिंग बहुते कम क़र पाती है और देश आर्थिक रूप से मजबूत होता है

ऐसा नहीं है हम पीछे है सायेद आप पता न हो विश्व के सबसे पहेली फ्री ईमेल सर्विसेज प्रोवाइडर कंपनी इंडियन ही थे और आप नाम भी अच्छे से जानते है हम बात क़र रहे HotMail की जिसके फाउंडर Sabeer Bhatia थे लेकिन December 1997  माइक्रोसॉफ्ट ने खरीद लिया, हमारे देश अच्छे सर्च इंजन भी थे और कुछ अभी भी है 

निवेदन 

हमारी Government, Youth और IT Industries और entrepreneur, PST(प्रॉब्लम सॉल्विंग तकनीक) पर Startup लाये तो हम और हमारा देश आगे बढ़ेगा और देश में नौकरी और बिज़नेस के कमी नहीं होगा 

डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी मेरा विचार है, मेरा उद्देश्य महज मेरे विचार को साझा करना है, इसे महज सूचना समझकर ही लें।




Leave a comment

We are accepting Guest Posting on our website for all categories.


Comments

Wefru Services

I want to Hire a Professional..