1.अपनों का साथ बहुत आवश्यक है, सुख है तो बढ़ जाता है और दुःख हो तो बंट जाता है. 2.जिस घर में प्रेम होता है, उस घर में सफलता और धन स्वयं चलकर आते 3.जीवन में तीन चीजे अगर चली गई, तो वह कभी वापस नही आती है, समय, शब्द और अवसर 4.सब्र एक ऐसी सवारी है, जो अपने सवार को कभी गिरने नही देती है, न किसी के कदमों में और न ही किसी की नजरों में। 5.दुःख में अगर कोई आपसे सलाह मांगे तो, सलाह के साथ उसे अपना साथ भी देना चाहिए, क्योंकि सलाह गलत हो सकती है लेकिन साथ नही।
Leave a comment
We are accepting Guest Posting on our website for all categories.
Ayushi
@DigitalDiaryWefru