Chandrayaan 2
꧁ Digital Diary ༒Largest Writing Community༒꧂
2008 के चंद्रयान-1 के सफल प्रक्षेपण के बाद भारत ने Chandrayaan-2 को चांद पर भेजने की घोषणा कर दी गई है सभी जानते हैं कि सन 2008 में भारत ने अपना पहला चंद्र अभियान शुरू किया था जिसमें Chandrayaan-1 को चाँद (moon) की कक्षा (Orbit) में भेजने में भारत ने अपने पहले ही कोशिश में सफलता हासिल की थी लेकिन आपको बता दें कि यह यान चंद्रमा पर नहीं उतरा था। चंद्रयान-1 मिशन क्या है? इसके बारे में भी मैं आपको एक Short इनफार्मेशन देने वाला हूँ. लेकिन इस बार 2019 का मिशन पहले मिशन से काफी ज्यादा अलग होने वाला है क्योंकि इस मिशन में भारत अपने चंद्रयान में Lander और Orbiter और Rover को भी चांद पर भेजने की तैयारी कर रहा है, आइए आपको चंद्रयान-2 मिशन क्या है और Chandrayaan-2 के बारे में हिंदी में आपको बताते हैं।

दोस्तों मैं आपको बता दूं कि चंद्रयान 2 मिशन को उसकी लॉन्चिंग से 56 मिनट 24 सेकंड पहले रोक लिया गया हैं, वैज्ञानिकों का कहना है कि इस मिशन में कुछ तकनीकी खराबी होने के कारण इसे रोका गया है और अभी इसे दुबारा लॉन्च करने की तारीख नहीं बताई गई है, लेकिन जल्द ही chandrayaan-2 अपनी पूरी ताकत के साथ अंतरिक्ष की और उड़ान भरेगा और भारत को एक ऐतिहासिक क्षण देगा.
आपको बता दें की 15 जुलाई की रात 1 बजकर 54 मिनिट 36 सेकंड पर chandrayaan-2 का काउंटडाउन रोक दिया गया और वैज्ञानिकों द्वारा इसकी तकनीकी खराबी को चेक किया गया. आपको यह भी बता दें की देश के सभी वैज्ञानिकों ने इस फैसले को सही ठहराया है क्योंकि इस चंद्र मिशन में लगभग 1000 करोड़ रुपए लगे हैं, और यहां कोई भी छोटा या बड़ा Risk लेना सही नहीं है, अतः हम तो यही कहेंगे कि यह बहुत अच्छा हुआ क्योंकि इस छोटी सी खराब के कारण आज करोड़ों का नुकसान हो सकता था.
हालांकि वैज्ञानिकों ने कोई भी दूसरी लॉन्चिंग डेट अभी निर्धारित नहीं की है लेकिन जल्द ही इस पर काम किया जाएगा और सभी तकनीकी खराबी को जल्द से जल्द ठीक करके इसे लांच किया जाएगा.
http://linkmix.in/Chandrayaan-2.html
We are accepting Guest Posting on our website for all categories.
I want to Hire a Professional..
linkmix in
@DigitalDiaryWefru