Meri Kalam Se Digital Diary Create a free account



11 भारतीय सर्च इंजन की सूची (Indian Search Engine In Hindi)

10 भारतीय सर्च इंजन की सूची (Indian Search Engine In Hindi)

Made In Indian Search Engine In Hindi Internet के इस दौर में आप सभी Search Engine से वाकिफ जरुर होंगे. Search Engine वे होते हैं जिनके द्वारा हम Internet पर मौजूद जानकारी को खोज कर सकते हैं. 

वैसे दुनिया में बहुत बड़े और Popular Search हैं जैसे GoogleYahoo, Bing Etc. जो सभी विदेशी Company है.

 

आप लोगों के मन में कभी न कभी ये ख्याल जरुर आया होगा कि Google की तरह ही भारत का कोई अपना Indian Search Engine है या नहीं.

तो इसका जवाब है हाँ. भारत में भी अनेकों भारतीय Search Engine बने हैं पर वे सभी Google  जितने Develop नहीं हुए हैं इसलिए इनकी Popularity भी कम है. 

इस लेख के माध्यम से हम आपको 10 Indian Search Engine In Hindi के बारे में बताएँगे. इनमें से कुछ के बारे में आपने सुना होगा और कुछ का नाम शायद आप पहली बारे सुनें. तो चलिए शुरू करते है – Indian Search Engine In Hindi.

भारतीय सर्च इंजन लिस्ट – Indian Search Engine Name List In Hindi

 

अब हम आपको भारतीय सर्च इंजन (11 Indian Search Engine) नाम के बारे में बताएँगे, जिनमें से कुछ के बारे में आपने पहले से ही सुना होगा और शायद कुछ आपके लिए नए भी हों

.

#1 – 13tabs (टैब्स सर्च इंजन)

13tabs.Com  साल 2016 में धनबाद के रहने वाले सागर मिश्रा और वरुण मिश्रा दो Engineer भाइयों ने मिलकर 13tabs नामक Indian Search Engine को बनाया. दोनों ने इस Search Engine को बनाने के लिए 3 साल की कड़ी मेहनत की.

13Tabs Search Engine Google की तरह ही काम करता है. 2016 में जब यह Search Engine Launch किया गया तो इसमें 7 करोड़ Web Page मौजूद थे. और आज इसकी संख्या और भी अधिक है. 

अन्य भारतीय Search Engine की तुलना में इसका User Experience बेहतर है. इसके द्वारा दिखाए जाने वाले Searches बहुत ही Relevant होते हैं.  

.

#2 – Guruji (गुरूजी सर्च इंजन)

 Guruji.Com भारत का एक बेहतरीन Search Engine था जिसकी शुरुवात 2006 में हुई थी और 2011 में यह Search Engine बंद हो गया था. 

Guruji Search Engine को भारतीय प्रोधोगिकी संस्थान दिल्ली से Graduate दो छात्रों अनुराग डोड और गौरव मिश्रा में बनाया था.

दोनों ने अमेरिका की मशहूर कंपनी SEQUOIA से 7 मिलियन का फंड लेकर Guruji.Com जैसे Search Engine को बनाया था. 

Guruji.Com 2006 से 2010 तक भारत में एक बेहद Popular Search Engine बन गया था क्योकि इसके Feature बहुत कमाल के थे. पर 2011 के शुरुवात से ही Guruji.Com में Error आने लगे और यह बेहतरीन Search Engine बंद हो गया.

 

#3 – Just Dial (जस्ट डायल सर्च इंजन)

Justdial.Com  एक Local Indian Search Engine है. इसकी मदद से आप अपने शहर में कोई भी Service जैसे Hotel, Bill Recharge, Bank Etc. को आसानी से ढूंढ सकते हैं. 

Just Dial से अपने शहर के Business को आसानी से ढूंड सकते हैं. Just Dial की स्थापना 1996 में VSS Mani ने की थी और मुंबई से इसकी शुरुवात हुई. यह Search Engine आज भी अच्छी तरह से काम करता है. 

#4 – wefru (वेफ्रू)

wefru.com  एक Local Indian Search Engine है. इसकी मदद से आप अपने शहर में कोई भी Service जैसे Hotel, Bill Recharge, Bank Etc. को आसानी से ढूंढ सकते हैं. 

wefru से अपने शहर के Business को आसानी से ढूंड सकते हैं. wefru  की स्थापना 2018 में  और Meerut से इसकी शुरुवात हुई. यह Search Engine आज भी अच्छी तरह से काम करता है. 

#5 – 123 Khoj (ख़ोज सर्च इंजन)

123Khoj.Com एक भारतीय Search Engine है जो 2014 में बना था. इस Search Engine का Interface Google की तरह ही है. यह बहुत अधिक Popular नहीं है. 

Khoj Search Engine इतना अधिक Develop नहीं है इसके द्वारा दिखाए जाने वाले Result बहुत ही Low Quality के होते हैं. चंडीगढ़ में इसका Head Quarter है. 

 

 

#6 – Epic Search (एपिक सर्च इंजन)

Epic Search बंगलुरु में स्थित Company Hidden Reflex का Product है. इसके Founder आलोक भरद्वाज हैं, Epic Search की स्थापना 2010 में हुई थी. 

 

यह दुसरे भारतीय Search Engine की तुलना में अधिक Advance है और अच्छी तरह काम करता है. 

 

#7 – Rediff (रीडिफ़ सर्च इंजन)

 

Rediff.Com एक ऐसा भारतीय सर्च इंजन (Indian Search Engine) है जिसकी मदद से आप Entertainment, NewsShopping से Related Search कर सकते हैं. इसकी स्थापना 1996 में हुई थी और इसका Head Quarter मुंबई में स्थित है. 

 

 

#8 – Qmamu (क्यू मामू सर्च इंजन)

Qmamu.Com को एक 23 साल के गुजराती लड़के निशित धनानी ने 26 जनवरी 2021 को Launch किया. इनकी Company का नाम Qmamu Technology Pvt. Ltd है.

 

भारतीय Qmamu Search Engine एक बहुत ही अच्छा Search Engine है जो Relevant Result Show करता है. यहाँ पर आपको Shopping, Image, Video, News के Option मिल जाते हैं. यह Easy To Use है. इसका Interface भी बहुत अच्छा है. इस Search Engine को आप भी एक बार जरुर Try करें. 

Qmamu का Head Quarter अहमदाबाद में स्थित है. 

#9 – Neeva Search Engine ( नीवा सर्च इंजन )

Neeva.Co एक भारतीय Search Engine है जिसके संस्थापक श्रीधर रामास्वामी और विवेक रघुनाथन जी हैं. साल 2018 में दोनों में मिलकर Neeva नामक Search Engine को बनाया. ये दोनों इससे पहले Google में काम कर चुकें हैं. 

इस Search Engine को बनाने का मकसद था कि User को Ad-Free Search Engine प्रदान करवाना. Neeva User को DATA को Collect नहीं करता है. 

Neeva Search Engine एक Private और भारतीय Ad-Free Search Engine है इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की Ad Show नहीं होगी और इसे इस्तेमाल करने के लिए User को लगभग 700 रूपये प्रतिमाह देने पड़ सकते हैं. 

#10 – iBharat.org (आई भारत सर्च इंजन)

IBharat.Org के संस्थापक संजय जाट हैं. संजय जी ने साल 2014 में IBharat को Launch किया था. IBharat जब Launch हुवा था तो इसके Data Base में 1 लाख Web Page थे यह संख्या निरंतर बढती जा रही है. 

 

IBharat.Org ने अपने Platform पर स्वदेशी Tab भी Add किया है जो User को भारत के उत्पादों की जानकारी देगा. IBharat ने Play Store और I Store पर अपने App को भी Launch किया है.

 




Leave a comment

We are accepting Guest Posting on our website for all categories.


Comments